हैदराबाद: साउथ की दो फिल्में 'वरिसु' और 'थुनिवु' (Varisu VS Thunivu Movie) बुधवार को रिलीज हुईं. दोनों फिल्म के लीड एक्टर्स थलपति विजय (Thalapathy Vijay Fans) और अजीत कुमार के फैंस (Ajith Kumar Fans) फिल्म को लेकर आमने-सामने आ गए हैं. जहां अजीत कुमार के फैंस ने विजय की फिल्म 'वारिसु' (Thalapathy Vijay Movie Varisu) के पोस्टर फाड़ रहे है, तो वहीं विजय के फैंस ने अजीत कुमार की फिल्म 'थुनिवु' (Ajith Movie Thunivu) के पोस्टर फाड़ रहे हैं. फैंस का यह उपद्र का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
एएनआई ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें साउथ इंडस्ट्री के दो सुपरस्टार्स अजीत कुमार और विजय के फैंस एक-दूसरे के फिल्म के पोस्टर्स फाड़ते हुए नजर आ रहे हैं. एएनआई द्वारा जारी किए गए वीडियो में अजीत कुमार के फैंस विजय की फिल्म 'वारिसु' के पोस्टर (Movie Varisu Poster) फाड़ते हुए हैं. वहीं, विजय के फैंस ने चेन्नई के एक सिनेमाघर के बाहर अजीत कुमार की फिल्म 'थुनिवु' के पोस्टर (Movie Thunivu Poster) फाड़ रहे हैं. बता दें कि दोनों फिल्मों को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग सिनेमाघरों में पहुंचें.
-
#WATCH | Tamil Nadu: Fans of Ajith Kumar tore posters of Vijay starrer #Varisu & fans of Vijay tore posters of Ajith Kumar starrer #Thunivu outside a movie theatre in Chennai
— ANI (@ANI) January 11, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Both films have released on the same day after 8 yrs, people gathered in large numbers to watch them. pic.twitter.com/rahM76Gcjk
">#WATCH | Tamil Nadu: Fans of Ajith Kumar tore posters of Vijay starrer #Varisu & fans of Vijay tore posters of Ajith Kumar starrer #Thunivu outside a movie theatre in Chennai
— ANI (@ANI) January 11, 2023
Both films have released on the same day after 8 yrs, people gathered in large numbers to watch them. pic.twitter.com/rahM76Gcjk#WATCH | Tamil Nadu: Fans of Ajith Kumar tore posters of Vijay starrer #Varisu & fans of Vijay tore posters of Ajith Kumar starrer #Thunivu outside a movie theatre in Chennai
— ANI (@ANI) January 11, 2023
Both films have released on the same day after 8 yrs, people gathered in large numbers to watch them. pic.twitter.com/rahM76Gcjk
तमिलनाडु सरकार ने रद्द की दोनों फिल्मों का ये शो
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, फैंस के बढ़ते उपद्रव को देखते हुए तमिलनाडु सरकार ने फिल्म के शो के खिलाफ एक्शन लिया है. सरकार ने विजय की फिल्म 'वारिसु' और अजीत कुमार की फिल्म 'थुनिवु' के सुबह 4 और 5 बजे के शो को रद्द कर दिए हैं. सरकार द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार, तमिलनाडु के सभी जिलों के सिनेमाघरों में विजय की फिल्म 'वारिसु' और अजीत कुमार की फिल्म 'थुनिवु' दिखाई जाएगी. लेकिन 3 जनवरी से लेकर 16 जनवरी तक इन दोनों फिल्मों के सुबह 4 बजे और 5 बजे के विशेष शो को सिनेमाघरों में नहीं दिखाया जाएगा. फिल्म 'वारिसु' और 'थुनिवु' के सुबह 4 और 5 बजे के शो को रद्द किया जाता है.
अगर फिल्म 'वरिसु' और 'थुनिवु' की बात करें तो 'वारिसु' एक इमोशनल फैमिली ड्रामा है. इस फिल्म का निर्देशन वामशी पडाईपल्ली ने किया है. वहीं एच विनोथ ने फिल्म 'थुनिवु' का निर्देशन किया है. इस फिल्म में दर्शकों को अजीत कुमार का ताबड़तोड़ एक्शन देखने को मिलेगा.
यह भी पढ़ें: Thunivu: इस दिन रिलीज होगी साउथ सुपरस्टार अजीत कुमार की फिल्म 'थुनिवु', यहां देखिए डेट