ETV Bharat / entertainment

Thalapathy 68 की शूटिंग के लिए थाईलैंड रवाना हुए साउथ सुपरस्टार थलापति विजय - साउथ सुपरस्टार थलापति विजय

Thalapathy 68 : साउथ सुपरस्टार थलापति विजय अपनी अगली फिल्‍म 'थलपति 68' की शूटिंग के लिए थाईलैंड रवाना हो गए हैं. यहां देखिए झलक.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By IANS

Published : Oct 31, 2023, 9:59 PM IST

चेन्नई : साउथ सुपरस्टार थलापति विजय की एक्शन फिल्म 'लियो' बॉक्स ऑफिस पर बंपर सफलता का परचम लहरा रही है. फिल्म 'लियो' की भारी सफलता के बाद तमिल सुपरस्टार थलापति विजय अपनी अगली फिल्‍म 'थलापति 68' की शूटिंग के लिए तैयार हैं और इसी कड़ी में एक्टर थाईलैंड रवाना हो गए हैं. बैंकॉक इन दिनों दक्षिण भारतीय सिनेमा के लिए पसंदीदा जगह बन गया है, चाहे वह 'विरुपाक्ष' हो या अपकमिंग फैंटेसी-ड्रामा फिल्म 'कांगुवा' फिल्म मेकर्स वहां पहुंच रहे हैं.

बता दें कि 'थलापति 68' की टीम ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर थाईलैंड के उड़ान की घोषणा की. इसके साथ ही मेकर्स ने उड़ान की झलक भी फैंस के साथ शेयर की. कथित तौर पर, इस फिल्‍म में थलापति दोहरी भूमिका निभा सकते हैं. हालांकि, निर्देशक वेंकट प्रभु ने इसकी पुष्टि नहीं की है. 'थलापति 68' में साउथ के कई बड़े स्टार्स नजर आएंगे. फिल्म के उद्घाटन पूजा में कई सितारे पहुंचे और पूजा में शामिल हुए थे. इन सितारों में प्रभु देवा, प्रशांत, स्नेना, मीनाक्षी चौधरी, लैला, मोहन, जयराम, अजमल अमीर, योगी बाबू, वीटीवी गणेश, वैभव, प्रेमगी, अरविंद आकाश और अजय राज शामिल हैं.

'थलापति 68' का निर्देशन और सह-लेखन अनुभवी निर्देशक वेंकट प्रभु ने किया है. वहीं, इसका संगीत युवान शंकर राजा और छायांकन सिद्धार्थ नुनी द्वारा किया गया है. संपादन वेंकट राजेन द्वारा किया गया है. आगे बता दें कि फिल्म साल 2023 में रिलीज होने वाली बड़ी प्रोजेक्ट्स में से एक है. रजनीकांत अपनी अगली अनाम फिल्म कर रहे हैं, जबकि कन्नड़ सुपरस्टार किच्चा सुदीपा फिल्म 'के46' तेलुगू फिल्म कर रहे हैं. वहीं, सुपरस्टार नानी 'नानी 31' कर रहे हैं, जिसका टाइटल हाल ही में 'सारिपोद्दा सारिवारम' बताया गया है.

यह भी पढ़ें: LEO 500 Cr Worldwide : 'लियो' बनी थलापति विजय की पहली 500 करोड़ी फिल्म, जानें और क्या-क्या बनाए रिकॉर्ड्स

चेन्नई : साउथ सुपरस्टार थलापति विजय की एक्शन फिल्म 'लियो' बॉक्स ऑफिस पर बंपर सफलता का परचम लहरा रही है. फिल्म 'लियो' की भारी सफलता के बाद तमिल सुपरस्टार थलापति विजय अपनी अगली फिल्‍म 'थलापति 68' की शूटिंग के लिए तैयार हैं और इसी कड़ी में एक्टर थाईलैंड रवाना हो गए हैं. बैंकॉक इन दिनों दक्षिण भारतीय सिनेमा के लिए पसंदीदा जगह बन गया है, चाहे वह 'विरुपाक्ष' हो या अपकमिंग फैंटेसी-ड्रामा फिल्म 'कांगुवा' फिल्म मेकर्स वहां पहुंच रहे हैं.

बता दें कि 'थलापति 68' की टीम ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर थाईलैंड के उड़ान की घोषणा की. इसके साथ ही मेकर्स ने उड़ान की झलक भी फैंस के साथ शेयर की. कथित तौर पर, इस फिल्‍म में थलापति दोहरी भूमिका निभा सकते हैं. हालांकि, निर्देशक वेंकट प्रभु ने इसकी पुष्टि नहीं की है. 'थलापति 68' में साउथ के कई बड़े स्टार्स नजर आएंगे. फिल्म के उद्घाटन पूजा में कई सितारे पहुंचे और पूजा में शामिल हुए थे. इन सितारों में प्रभु देवा, प्रशांत, स्नेना, मीनाक्षी चौधरी, लैला, मोहन, जयराम, अजमल अमीर, योगी बाबू, वीटीवी गणेश, वैभव, प्रेमगी, अरविंद आकाश और अजय राज शामिल हैं.

'थलापति 68' का निर्देशन और सह-लेखन अनुभवी निर्देशक वेंकट प्रभु ने किया है. वहीं, इसका संगीत युवान शंकर राजा और छायांकन सिद्धार्थ नुनी द्वारा किया गया है. संपादन वेंकट राजेन द्वारा किया गया है. आगे बता दें कि फिल्म साल 2023 में रिलीज होने वाली बड़ी प्रोजेक्ट्स में से एक है. रजनीकांत अपनी अगली अनाम फिल्म कर रहे हैं, जबकि कन्नड़ सुपरस्टार किच्चा सुदीपा फिल्म 'के46' तेलुगू फिल्म कर रहे हैं. वहीं, सुपरस्टार नानी 'नानी 31' कर रहे हैं, जिसका टाइटल हाल ही में 'सारिपोद्दा सारिवारम' बताया गया है.

यह भी पढ़ें: LEO 500 Cr Worldwide : 'लियो' बनी थलापति विजय की पहली 500 करोड़ी फिल्म, जानें और क्या-क्या बनाए रिकॉर्ड्स
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.