हैदराबाद : टॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता कृष्णा का बीते मंगलवार (14 नवंबर) निधन से साउथ फिल्म इंडस्ट्री को बड़ा सदमा पहुंचा है. कृष्णा का 79 साल की उम्र में कार्डियक अटैक से निधन हुआ है. कृष्णा 'टॉलीवुड के प्रिंस' कहे जाने वाले सुपरस्टार महेश बाबू के पिता थे. इस बाबत कृष्णा को सम्मान देते हुए तेलुगू फिल्म प्रोड्यूसर्स काउंसिल ने एक अहम कदम उठाया है. काउंसिल के मुताबिक, 16 नवंबर को टॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में काम बंद रहेगा.
काउंसिल ने इस बात की जानकारी अपने एक ऑफिशियल पत्र के जरिए दी है, जिसे ट्विटर पर शेयर किया गया है. इस पत्र में लिखा है कि दिग्गज दिवंगत अभिनेता कृष्णा के सम्मान ने 16 नवंबर को टॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में काम नहीं होगा. इसमें शूटिंग से लेकर प्रोड्क्शन समेत सभी काम शामिल हैं.
-
Telugu film industry will remain closed tomorrow as a mark of respect to Superstar #KrishnaGaru@tfpcin #SSKLivesOn #RIPSuperStarKrishna pic.twitter.com/vS4Go4qaB0
— 𝐕𝐚𝐦𝐬𝐢𝐒𝐡𝐞𝐤𝐚𝐫 (@UrsVamsiShekar) November 15, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Telugu film industry will remain closed tomorrow as a mark of respect to Superstar #KrishnaGaru@tfpcin #SSKLivesOn #RIPSuperStarKrishna pic.twitter.com/vS4Go4qaB0
— 𝐕𝐚𝐦𝐬𝐢𝐒𝐡𝐞𝐤𝐚𝐫 (@UrsVamsiShekar) November 15, 2022Telugu film industry will remain closed tomorrow as a mark of respect to Superstar #KrishnaGaru@tfpcin #SSKLivesOn #RIPSuperStarKrishna pic.twitter.com/vS4Go4qaB0
— 𝐕𝐚𝐦𝐬𝐢𝐒𝐡𝐞𝐤𝐚𝐫 (@UrsVamsiShekar) November 15, 2022
शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुपरस्टार कृष्णा के पार्थिव शरीर को हैदराबाद के गाचीबोवली स्टेडियम में रखा जाना था, ताकि प्रशंसक दिवंगत सुपरस्टार को श्रद्धांजलि दे सकें, लेकिन अब ताजा खबर के मुताबिक, इसे इवेंट को रद्द कर दिया गया है. यातायात प्रतिबंधों को ध्यान में रखते हुए, कृष्णा गारू के पार्थिव शरीर को उनके नानकरामगुडा स्थित आवास पर रखा जाएगा.
सुपरस्टार कृष्णा का अंतिम संस्कार 16 नवंबर को महाप्रस्थानम में किया जाएगा. तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के निर्देशानुसार पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.
दिग्गज अभिनेता कृष्णा का निधन
गौरतलब है कि महेश बाबू के पिता कृष्णा बीते कुछ समय से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रहे थे. ऐसे में बीते रविवार की रात 2 बजे कृष्णा को सांस लेने में तकलीफ हुई और उन्हें उस वक्त दिल का दौरा भी पड़ा था. आनन-फानन में महेश बाबू की पत्नी नम्रता शिरोडकर ससुर कृष्णा को गच्चीबौल के कॉन्टिनेंटल अस्पताल लेकर पहुंची थीं. वहीं, डॉक्टरों ने आपातकालीन वार्ड में उन्हें सीपीआर देने के बाद आईसीयू में शिफ्ट कर दिया था, लेकिन अंत में डॉक्टरों ने भी जवाब दे दिया. कृष्णा के निधन की खबर से साउथ फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई और साउथ सितारे उनके अंतिम दर्शन को उनके घर उमड़ने लगे.
ये भी पढे़ं : Krishna Passes away: साउथ के 'जेम्स बॉन्ड' थे महेश बाबू के पिता, फैंस नहीं छोड़ते थे एक भी फिल्म