मुंबई: कंगना रनौत की फिल्म 'तेजस' 27 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. लेकिन फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास ओपनिंग नहीं मिल पाई. फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर ₹1.25 करोड़ कमाए. वहीं फिल्म ने दूसरे दिन ₹1.31 करोड़ रुपये कमाए. फिल्म की कमाई की रफ्तार धीमी होने पर कंगना ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया जिसमें उन्होंने फैंस से थिएटर जाकर 'तेजस' देखने की अपील की है.
ये है तीसरे दिन की कमाई
'तेजस' ने अपने ओपनिंग डे पर देशभर में ₹1.25 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया. वहीं दूसरे दिन ₹1.31 करोड़ का कलेक्शन किया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म अपने तीसरे दिन ₹1.18 करोड़ रुपये कमा सकती है. इसके साथ ही फिल्म का तीन दिन का टोटल कलेक्शन ₹ 3.74 करोड़ हो जाएगा.
12th Fail का कलेक्शन
'तेजस' के साथ रिलीज हुई फिल्म 12वीं फेल में एक्टर विक्रांत मेसी ने लीड रोल प्ले किया है. फिल्म 'तेजस' के मुकाबले काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. फिल्म ने पहले दिन 1.1 करोड़ रुपये, दूसरे दिन 2.50 करोड़ रुपये कमाए. रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म तीसरे दिन 3.50 करोड़ रुपये कमा सकती है. इसके साथ ही फिल्म का तीन दिन का टोटल कलेक्शन ₹ 7.10 करोड़ हो सकता है.
27 अक्टूबर को रिलीज हुई सर्वेश मेवाड़ा द्वारा निर्देशित यह फिल्म एक बहादुर वायु सेना अधिकारी तेजस गिल के बारे में है. जिसमें कंगना ने लीड रोल प्ले किया है. हालांकि यह फिल्म इस महीने की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक थी. लेकिन उम्मीद से परे तेजस ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास नहीं किया. वहीं 12 वीं पास छोटी बजट की फिल्म होने के बावजूद अच्छा प्रदर्शन कर रही है.
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने यह भी बताया कि अपने शुरुआती दिन में, फिल्म ने रात 10 बजे तक पीवीआर आईनॉक्स और सिनेपोलिस में 76 लाख रुपये की कमाई की. धीमी शुरुआत के बाद आगे जाकर फिल्म अच्छा प्रदर्शन कर सकती है, और वीकेंड में रफ्तार पकड़ेगी. 'तेजस' सर्वेश मेवाड़ा ने लिखी और डायरेक्ट की है. इसमें कंगना के अलावा अंशुल चौहान, वरुण मित्रा, आशीष विद्यार्थी, विशाक नायर, कश्यप शंगारी, सुनीत टंडन, रियो कपाड़िया, मोहन अगाशे और मुश्ताक काक भी हैं. वहीं 12वीं फेल में विक्रांत मैसी, हरीश खन्ना, प्रियांशु चटर्जी, संजय बिश्नोई और सुकुमार टुडू ने काम किया है.