हैदराबाद : बॉलीवुड की 'क्वीन' कंगना रनौत की फिल्म तेजस थिएटर्स में चल पड़ी है. तेजस बीती 27 अक्टूबर को रिलीज हुई है. कंगना रनौत की फिल्म तेजस को लेकर फैंस के बीच काफी बज बना हुआ था. कंगना की फिल्म तेजस ओपनिंग डे पर कुछ खास कमाल नहीं कर सकी. फिल्म ने ओपनिंग डे पर महज 1.25 करोड़ रुपये से खाता खोला. अब ऐसे में कहा जा रहा है कि कंगना की एक और फिल्म डिजास्टर की ओर बढ़ रही है. फिल्म 28 अक्टूबर को अपनी रिलीज के दूसरे दिन में चल रही है. फिल्म अपने पहले शनिवार कितना कलेक्शन कर रही है और क्या अपने पहले वीकेंड में तेजस की कमाई में तेजी आएगी आइए जानते हैं.
तेजस की दूसरे दिन की कमाई
गौरतलब है कि फिल्म से पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 2 से 3 करोड़ रुपये की कमाई की उम्मीद थी, लेकिन फिल्म 1.25 करोड़ रुपये पर टिक गई. वहीं, सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म दूसरे दिन 1.48 करोड़ रुपये कमा रही है. यानि फिल्म अपने पहले शनिवार भी 2 करोड़ का आंकड़ा नहीं छू पाएगी. ऐसे में कहना गलत नहीं होगा कि कंगना की तेजस अपने पहले वीकेंड 5 करोड़ भी नहीं जुटा पाएगी.
कंगना रनौत की फ्लॉप फिल्में
बता दें बीते 4 साल में कंगना रनौत ने 5 फ्लॉप फिल्में दी हैं, जिसमें अब तेजस का नाम भी जुड़ने जा रहा है. साल 2019 से अब तक कंगना ने मणिकर्णिका (91.19 करोड़), जजमेंटल (33.11 करोड़), पंगा (28.9 करोड़), थलाइवी (4.75 करोड़), धाकड़ (2.58 करोड़) फ्लॉप फिल्में दे चुकी हैं, इनमें से ज्यादातर फिल्मों को डिजास्टर का टैग मिला है.
चंद्रमुखी 2 ने भी किया फैंस को दुखी
वहीं, हाल ही में रिलीज हुई कंगना रनौत की साउथ डेब्यू फिल्म चंद्रमुखी 2 ने भी फैंस को निराश किया. फिल्म का लाइफटाइम कलेक्शन 51.7 करोड़ रुपये का रहा है. ऐसे में अब लगातार 6 फिल्में फ्लॉप देने के बाद कंगना रनौत की फिल्म तेजस भी फ्लॉप की ओर बढ़ रही है, साथ ही कंगना के बॉलीवुड करियर पर भी बड़ा संकट नजर आ रहा है.