ETV Bharat / entertainment

Taraka Ratna Health Update: तारक रत्न की हालत गंभीर, ये है नया अपडेट - तारक रत्न कार्डियक अरेस्ट

जूनियर एनटीआर के कजिन तारक रत्न की हेल्थ को लेकर नया अपडेट अस्पताल प्रशासन की ओर से जारी किया गया है, जिसके अनुसार उनकी हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है. कार्डियक अरेस्ट के बाद से वह कोमा में हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jan 30, 2023, 10:38 PM IST

बेंगलुरु: तेलुगू अभिनेता और राजनेता नंदामूरि तारक रत्न सोमवार को बेंगलुरु के नारायण इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियक साइंसेज (नारायण हृदयालय) में वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं. उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. उनके हेल्थ के विषय में अस्पताल ने यह जानकारी दी है. अस्पताल प्रशासन ने बताया कि हम स्पष्ट करना चाहते हैं कि उन्हें अब तक किसी भी ईसीएमओ सपोर्ट पर नहीं रखा गया है. उनके परिवार को उनकी स्थिति के बारे में लगातार अपडेट किया जा रहा है.

हॉस्पिटल की ओर से जारी बयान में आगे कहा गया कि उनकी इलाज और अपडेट पर सूचना जरूरत के मुताबिक दी जाएगी. हम अनुरोध करते हैं कि जनता गोपनीयता और उपचार प्रदान करने में हमें सहयोग दे. गौरतलब है कि प्रसिद्ध तेलुगू अभिनेता और तेलुगू देशम पार्टी के नेता को 27 जनवरी को आंध्र प्रदेश के कुप्पम में दिल का दौरा पड़ा था. इसके बाद उन्हें वहां के एक अस्पताल में ट्रांस्फर कर दिया गया, उन्हें 28 जनवरी को सड़क मार्ग से नारायण हृदयालय स्थानांतरित कर दिया गया था.

अस्पताल पहुंचने पर उच्च स्तर के डायग्नोस्टिक्स के अनुसार मायोकार्डियल इन्फेक्शन के बाद कार्डियोजेनिक शॉक के कारण उनकी स्थिति अत्यधिक गंभीर थी. तेलुगू सुपरस्टार नंदामूरि बालकृष्ण और जूनियर एनटीआर ने उनसे और उनके परिवार से मुलाकात की थी. जूनियर एनटीआर और उनका परिवार रविवार को बेंगलुरु के नारायण हृदयालय अस्पताल में उनसे मुलाकात करने पहुंचा था. इसके साथ ही स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर के सुधाकर, जूनियर एनटीआर, कल्याण राम और अन्य लोगों के साथ अस्पताल पहुंचे.

तारक रत्ना को दिल का दौरा पड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनका इलाज चल रहा है. उनकी हालत गंभीर है. नंदमुरी तारक रत्ना को 27 जनवरी को एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान कुप्पम में कार्डियक अरेस्ट होने पर उन्हें आनन-फानन में कुप्पम के एक अस्पताल में एडमिट कराया गया था. इसके बाद गंभीर स्थिति होने पर उन्हें नारायण इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियक साइंसेज, बेंगलुरु ट्रांस्फर कर दिया गया था. उन्हें 28 जनवरी को 1 बजे सड़क मार्ग से बेंगलुरु लाया गया था. तेलुगू देशम पार्टी के प्रमुख एन. चंद्रबाबू नायडू ने भी अस्पताल का दौरा किया है. (एजेंसी इनपुट)

यह भी पढ़ें: Junior NTR Reached Hospital : नंदमुरी तारक रत्न का हाल जानने सपरिवार हॉस्पिटल पहुंचे जूनियर NTR

बेंगलुरु: तेलुगू अभिनेता और राजनेता नंदामूरि तारक रत्न सोमवार को बेंगलुरु के नारायण इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियक साइंसेज (नारायण हृदयालय) में वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं. उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. उनके हेल्थ के विषय में अस्पताल ने यह जानकारी दी है. अस्पताल प्रशासन ने बताया कि हम स्पष्ट करना चाहते हैं कि उन्हें अब तक किसी भी ईसीएमओ सपोर्ट पर नहीं रखा गया है. उनके परिवार को उनकी स्थिति के बारे में लगातार अपडेट किया जा रहा है.

हॉस्पिटल की ओर से जारी बयान में आगे कहा गया कि उनकी इलाज और अपडेट पर सूचना जरूरत के मुताबिक दी जाएगी. हम अनुरोध करते हैं कि जनता गोपनीयता और उपचार प्रदान करने में हमें सहयोग दे. गौरतलब है कि प्रसिद्ध तेलुगू अभिनेता और तेलुगू देशम पार्टी के नेता को 27 जनवरी को आंध्र प्रदेश के कुप्पम में दिल का दौरा पड़ा था. इसके बाद उन्हें वहां के एक अस्पताल में ट्रांस्फर कर दिया गया, उन्हें 28 जनवरी को सड़क मार्ग से नारायण हृदयालय स्थानांतरित कर दिया गया था.

अस्पताल पहुंचने पर उच्च स्तर के डायग्नोस्टिक्स के अनुसार मायोकार्डियल इन्फेक्शन के बाद कार्डियोजेनिक शॉक के कारण उनकी स्थिति अत्यधिक गंभीर थी. तेलुगू सुपरस्टार नंदामूरि बालकृष्ण और जूनियर एनटीआर ने उनसे और उनके परिवार से मुलाकात की थी. जूनियर एनटीआर और उनका परिवार रविवार को बेंगलुरु के नारायण हृदयालय अस्पताल में उनसे मुलाकात करने पहुंचा था. इसके साथ ही स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर के सुधाकर, जूनियर एनटीआर, कल्याण राम और अन्य लोगों के साथ अस्पताल पहुंचे.

तारक रत्ना को दिल का दौरा पड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनका इलाज चल रहा है. उनकी हालत गंभीर है. नंदमुरी तारक रत्ना को 27 जनवरी को एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान कुप्पम में कार्डियक अरेस्ट होने पर उन्हें आनन-फानन में कुप्पम के एक अस्पताल में एडमिट कराया गया था. इसके बाद गंभीर स्थिति होने पर उन्हें नारायण इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियक साइंसेज, बेंगलुरु ट्रांस्फर कर दिया गया था. उन्हें 28 जनवरी को 1 बजे सड़क मार्ग से बेंगलुरु लाया गया था. तेलुगू देशम पार्टी के प्रमुख एन. चंद्रबाबू नायडू ने भी अस्पताल का दौरा किया है. (एजेंसी इनपुट)

यह भी पढ़ें: Junior NTR Reached Hospital : नंदमुरी तारक रत्न का हाल जानने सपरिवार हॉस्पिटल पहुंचे जूनियर NTR

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.