मुंबई: हाल ही में तमिल डायरेक्ट अर्पुधन की सड़क हादसे में मौत हो गई है. दरअसल एक्सीडेंट होने के बाद 52 वर्षीय डायरेक्टर को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. लेकिन उसके बाद इलाज के दौरान 7 अक्टूबर को शाम 4 बजे उनकी मौत हो गई. कई मशहूर तमिल सितारों ने उनकी मौत पर शौक जताया है. अर्पुधन को शाम स्टारर 'मनधोडु मझाइकलम' और उदय किरण स्टारर 'लव टुडे' जैसी फिल्मों के निर्देशन के लिए जाना जाता है.
राघव लॉरेंस को किया था लॉन्च
अर्पूधन ने कोरियोग्राफर, एक्टर और डायरेक्टर लॉरेंस को फिल्मों में लॉन्च करने में इंपॉर्टेंट रोल प्ले किया है. राघव ने अर्पुधन की 2002 की फिल्म अर्पुथम में लीड रोल प्ले किया था. सुपर गुड फिल्म्स ने इस फिल्म प्रोड्यूस किया था, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था. इसके बाद दर्शकों की नजरों में राघव लॉरेंस एक लीडिंग एक्टर के रूप में बनकर उभरकर सामने आए थे. फिल्म में राघव के अलावा कुणाल, अनु प्रभाकर, लिविंगस्टन, धामू और वैयापुरी भी शामिल थे.
तमिल स्टार्स ने व्यक्त कीं संवेदनाएं
अर्पुधन की आकस्मिक मौत से तमिल फिल्म इंडस्ट्री और उनके फैंस को झटका लगा है. वहीं कई तमिल स्टार्स ने डायरेक्टर की मौत पर दुख जाहिर किया है. फिल्मी हस्तियां उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना कर रही हैं. राघव लॉरेंस-स्टारर 'चंद्रमुखी 2' 28 सितंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई; लेकिन दुर्भाग्य से, इसे क्रिटीक्स और फैंस दोनों से नेगेटिव रिस्पॉन्स मिला. फिल्म की कमजोर कहानी और कंगना रनौत, राघव लॉरेंस और बाकी कलाकारों की परफॉर्मेंस भी कुछ खास कमाल नहीं कर सकी.