मुंबई : बॉलीवुड की खूबसूरत से भी खबूसरत एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया इन दिनों खूब चर्चा में हैं. एक्ट्रेस की सीरीज 'लस्ट स्टोरीज 2' आगामी 29 जून को ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है. इसी के साथ वह एक्टर विजय वर्मा संग रिलेशनशिप के चलते भी चर्चा में हैं. तमन्ना और विजय आए दिन अपनी रिलेशनशिप के चलते सुर्खियों में आ रहे हैं, लेकिन अब एक्ट्रेस के चर्चा में आने की वजह बेहद खास है.
यहां तमन्ना अपने एक फैन को देख इतनी इमोशनल हो गईं और उसे प्यार से गले लगा लिया, लेकिन इस फैन के बारे में भी तो जान लो. दरअसल, तमन्ना की इस फैन ने एक्ट्रेस के चेहरे का टैटू अपने हाथ पर बनाया है और उनके पैर छुए फिर फूलों से सजा गुलदस्ता तमन्ना को दे उनसे मिलने की अपनी चाहत पूरी की.
ये वाकया है मुंबई एयरपोर्ट का, जब मस्टर्ड कलर पैंट सूट में दिखीं तमन्ना से एक फैन फूलों का गुलदस्ता और एक्ट्रेस के फेस की टीशर्ट पहने उनके पास पहुंची. वहीं, पहले तो इस फैन ने एक्ट्रेस के पैर छुए और फिर अपने हाथ पर बना एक्ट्रेस के फेस का टैटू दिखाया और फिर जब तमन्ना ने इस फैन का अपने प्रति इतना अपार प्यार देखा तो उनसे रहा नहीं गया और चेहरे से रुआंसी सी होकर फैन को गले लगा लिया और एक नहीं सौ बार अपनी इस फैन को धन्यवाद कहा.
सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है और एक्ट्रेस के फैंस भी इस वीडियो को बेहद क्यूट बता रहे हैं और फैन के प्रति तमन्ना का ऐसा लगाव देख उनके और भी फैंस एक्ट्रेस की खूब तारीफ कर रहे हैं.
ये भी पढे़ं : Vijay Varma : दोस्तों संग वादियों में घूमने निकले विजय वर्मा, फैंस ने पूछा- तमन्ना भाभी कहां हैं?