मुंबई: स्वरा भास्कर पर्सनल लाइफ में काफी आगे बढ़ रही हैं. दिवा अपने पति फहद अहमद के साथ अपने पहले बच्चे को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. स्वरा अपने प्रेग्नेंसी जर्नी का हर पल आनंद ले रही हैं. स्वरा और फहद ने इस साल की शुरुआत में शादी की. लवबर्ड्स ने 6 जून, 2023 को प्रेग्नेंसी के बारे में जानकारी दी. हाल ही में स्वरा ने अपनी मैटरनिटी शूट की तस्वीरें साझा की है, जिसमें भगवा ड्रेस में नजर आ रही हैं. उनके भगवा थीम पर यूजर्स ने कमेंट्स किए हैं.
स्वरा भास्कर ने शुक्रवार को अपने ऑफिशियल ने इंस्टाग्राम पर मैटरनिटी शूट की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा है, 'प्रेग्नेंसी... लेकिन इसे 'फैशुन' बनाएं. टैलेंटेड बरखा अग्रवाल के साथ इस आसान और आरामदायक शूट के लिए पूरे ग्लैम मोड में कैमरे के सामने वापस आने में बहुत मजा आया. जेंटल रिमाइंडर- प्रेग्नेंसी किसी भी अन्य समय की तरह ही ग्लैमर के लिए भी अच्छा समय है.' स्वरा ने ये फोटोशूट भगवा थीम पर कराया है.
स्वरा को भगवा कटआउट गाउन में देखा जा सकता है. उन्होंने मिनिमल मेकअप, ईयररिंग्स और न्यूड लिप कलर से अपने लुक को पूरा किया है. खुले बालों में दिवा बेहद खूबसूरत लग रही हैं. इन तस्वीरों में वह अपने बेबी बंप को फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं. हालांकि इस पोस्ट उनके लिए एक नया विवाद खड़ा कर दिया है. एक यूजर ने कमेंट सेक्शन में फनी इमोजी के साथ लिखा है, 'बैकग्राउंड भगवा. अंधभक्तो को और कितना जलील करोगी स्वरा.' जबकि एक दूसरे यूजर ने लिखा है, 'मुस्लिम धर्म में यह हराम है इसके बाद तुमको पाकिस्तान ले जायेगा.'