मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर अपनी अपकमिंग फिल्म मिसेज फलानी को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं. रांझड़ा एक्ट्रेस अपनी अपकमिंग फिल्म में 9 अलग-अलग किरदार निभाती नजर आएंगी. स्वरा भास्कर ने 'रांझणा', 'अनारकली ऑफ आरा', 'वीरे दी वेडिंग' समेत कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है. एक्ट्रेस अपनी अपकमिंग फिल्म 'मिसेज फलानी' में पुराने जमाने के फैशन को दोहराती नजर आएंगी.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
बता दें कि मिसेज फलानी में वह 9 अलग-अलग लुक में 9 अलग-अलग किरदारों को निभाती हुई नजर आएंगी. इन किरदारों की उम्र 30 से 42 साल के बीच होगी, जो 9 अलग-अलग राज्यों से ताल्लुक रखती है. अपने अनुभव को साझा करते हुए स्वरा ने कहा, 'मिसेज फलानी' मेरे जीवन की सबसे चुनौतीपूर्ण फिल्म होने जा रही है. निस्संदेह, एक फिल्म में इतने सारे अलग-अलग किरदार निभाना हर एक्टर का सपना होता है और मैं अपनी इस फिल्म को लेकर बेहद खुश और एक्साइटेड हूं.
आगे बता दें कि स्वरा अन्य राज्यों के अलावा उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान, पंजाब जैसे विभिन्न राज्यों से ताल्लुक रखने वाली एक गृहिणी की भूमिका निभाती नजर आएंगी. फिल्म के लिए उन्होंने अपनी नाक भी छिदवाई है. फिल्म में उनके कई अलग-अलग रंग दर्शकों को लुभ देगा. बता दें कि स्वरा पहली एक्ट्रेस नहीं हैं जो कि अपनी एक ही फिल्म में कई रोल निभाती नजर आएंगी बल्कि इससे पहले प्रियंका चोपड़ा ने भी अपनी एक फिल्म में 12 तरह के किरदारों को निभाया है. उन्होंने रोम-कॉम 'व्हाट्स योर राशि' में 12 किरदार निभाए थे. इस फिल्म में उनके साथ हरमन बवेजा लीड रोल मे थे. (एजेंसी)
यह भी पढ़ें: Rakhi Sawant Assault : आदिल की 'दरिंदगी' पर तिलमिलाया राखी सावंत का भाई राकेश, दिखाया मारपीट का सबूत