मुंबई: फिल्म इंडस्ट्री की खूबसूरत और टैलेंटेड अदाकार सुष्मिता सेन सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और अक्सर एक से बढ़कर एक पोस्ट शेयर करती रहती हैं. आर्या एक्ट्रेस ने लेटेस्ट तस्वीरें शेयर कर अपने पूर्व बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल को खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी है. एक्ट्रेस ने एक लवली तस्वीर शेयर कर उनपर ढेर सारा प्यार लुटाते हुए बेहद खूबसूरत कैप्शन भी दिया है.
बता दें कि इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक लवली पोस्ट शेयर कर आर्या-3 एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा हैप्पी बर्थडे बाबूशह, हमेशा आपको खुशी मिले इसके लिए एक टोस्ट! और ढेर सारे प्यार के साथ दुआ!. इसके साथ ही उन्होंने हैशटैग लगाते हुए आगे लिखा दुग्गा-दुग्गा बर्थडे बॉय. बता दें कि शेयर्ड तस्वीर में पूर्व मिस यूनिवर्स प्यार से अपना हाथ रोहमन के कंधे पर रखे नजर आ रही हैं और दोनों फोटो लेते नजर आ रहे हैं. इस दौरान तस्वीर में रोहमन और सुष्मिता कैजुअल स्टाइलिश विंटर आउटफिट पहने हुए हैं, जॉगर्स, जैकेट और स्नीकर्स पहने दोनों बेहद प्यारे लग रहे हैं.
सुष्मिता ने जैसे ही रोहमन को खूबसूरत पोस्ट के साथ जन्मदिन विश किया तो रोहमन ने पोस्ट पर आकर उन्हें खास अंदाज में धन्यवाद भी दिया. रोहमन ने लिखा धन्यवाद बाबूशाह. इसके साथ ही उन्होंने एक हार्ट वाला इमोजी भी शेयर किया. वहीं, सुष्मिता की बेटी रेनी सेन ने पोस्ट पर लिखा मुझे यह तस्वीर बहुत पसंद है. इसके साथ ही तमाम फैंस ने भी रोहमन को जन्मदिन की बधाई के साथ कमेंट सेक्शन को भर दिया.