ETV Bharat / entertainment

Rhea Chakraborty : रिया चक्रवर्ती के कमबैक से भड़कीं सुशांत सिंह राजपूत की बहन, बोलीं- तुम क्यों डरोगी? - सुशांत सिंह राजपूत की बहन

Rhea Chakraborty : सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रह चुकीं रिया चक्रवर्ती तीन साल बाद एमटीवी रोडीज से कमबैक कर रही हैं. रिया ने इस शो से एक धांसू प्रोमो शेयर किया है. अब इस पर सुशांत की बहन भड़क उठी हैं और रिया को खरी-खरी सुनाई है.

Rhea Chakraborty
रिया चक्रवर्ती
author img

By

Published : Apr 11, 2023, 10:21 AM IST

Updated : Apr 11, 2023, 10:35 AM IST

मुंबई : दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मामले में चर्चित एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती तीन साल बाद कमबैक कर रही हैं. रिया एमटीवी रोडीज 19 में बतौर गैंग लीडर नजर आएंगी. इस शो से रिया का एक प्रोमो भी रिलीज किया गया है. इस प्रोमों में रिया को रौबदार अंदाज में देखा जा रहा है. एक्ट्रेस के फैंस उन्हें लाइक कर रहे हैं तो सुशांत सिंह राजपूत के फैंस रिया के इस कमबैक को डिस्लाइक कर रहे हैं. वहीं, अब सुशांत की बहन प्रियंका सिंह का रिया के कमबैक पर गुस्से से भरा रिएक्शन आया है.

रिया के कमबैक से भड़कीं सुशांत की बहन

प्रियंका सिंह ने रिया चक्रवर्ती के एममटीवी रोडीज से सामने आए उनके प्रोमो को लेकर लताड़ लगाई है. बता दें, रिया चक्रवर्ती ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एमटीवी रोडीज से अपना प्रोमो शेयर किया है. प्रोमो में रिया यह कहते देखी जा रही हैं आपको क्या लगा था मैं वापस नहीं आऊंगी, डर जाऊंगी, डरने की बारी किसी और की है, मिलते हैं ऑडीशन पर'. रिया के इस प्रोमो वीडियो पर सुशांत की बहन ने एक ट्वीट जारी कर लिखा है, 'तुम क्यों डरोगी?, तुम बेकार थी, हो और रहोगी, सवाल यह है कि तुम्हारा इस्तेमाल कर कौन रहा है..कौन है वो लीडर..एसएसआर केस की देरी की वजह कौन है सबको पता है'.

Rhea Chakraborty
सुशांत सिंह राजपूत की बहन का ट्वीट

यूजर्स कर रहे खूब ट्रोल

रिया के इस डायलॉग से लगता है कि वह अपने हेटर्स को बड़ी चुनौती दे रही हैं. सेलेब्स और रिया के फैंस तो उनके इस कमबैक को लाइक कर रहे हैं, लेकिन कुछ यूजर्स शो में रिया को लेने पर मेकर्स से खफा हो गए हैं. कई यूजर्स हैं जो रिया के शो में आने से उनके फ्लॉप होने की गारंटी दे रहे हैं. कोई कह रहा है कि शो को कंट्रोवर्शियल बनाने के लिए मेकर्स ने रिया को शो में लिया है. वहीं, कुछ यूजर्स ऐसे हैं जो यह कह रह हैं कि इस सीजन को अब कोई नहीं देखेगा.

बता दें, सुशांत सिंह राजपूत केस को तीन साल हो चुके हैं, लेकिन अभी तक इस केस में कोई सटीक फैसला नहीं आया है. वहीं, बिहार पुलिस से लेकर ईडी और सीबीआई और एनसीबी तक इस केस की जांच कर चुके हैं. रिया को इस केस के बाद सिर्फ एक फिल्म 'चेहरे' में देखा गया था.

ये भी पढे़ं : Rhea Chakraborty Roadies : 'रोडीज' सीजन 19 में गैंग लीडर के तौर पर शामिल हुई रिया चक्रवर्ती

मुंबई : दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मामले में चर्चित एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती तीन साल बाद कमबैक कर रही हैं. रिया एमटीवी रोडीज 19 में बतौर गैंग लीडर नजर आएंगी. इस शो से रिया का एक प्रोमो भी रिलीज किया गया है. इस प्रोमों में रिया को रौबदार अंदाज में देखा जा रहा है. एक्ट्रेस के फैंस उन्हें लाइक कर रहे हैं तो सुशांत सिंह राजपूत के फैंस रिया के इस कमबैक को डिस्लाइक कर रहे हैं. वहीं, अब सुशांत की बहन प्रियंका सिंह का रिया के कमबैक पर गुस्से से भरा रिएक्शन आया है.

रिया के कमबैक से भड़कीं सुशांत की बहन

प्रियंका सिंह ने रिया चक्रवर्ती के एममटीवी रोडीज से सामने आए उनके प्रोमो को लेकर लताड़ लगाई है. बता दें, रिया चक्रवर्ती ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एमटीवी रोडीज से अपना प्रोमो शेयर किया है. प्रोमो में रिया यह कहते देखी जा रही हैं आपको क्या लगा था मैं वापस नहीं आऊंगी, डर जाऊंगी, डरने की बारी किसी और की है, मिलते हैं ऑडीशन पर'. रिया के इस प्रोमो वीडियो पर सुशांत की बहन ने एक ट्वीट जारी कर लिखा है, 'तुम क्यों डरोगी?, तुम बेकार थी, हो और रहोगी, सवाल यह है कि तुम्हारा इस्तेमाल कर कौन रहा है..कौन है वो लीडर..एसएसआर केस की देरी की वजह कौन है सबको पता है'.

Rhea Chakraborty
सुशांत सिंह राजपूत की बहन का ट्वीट

यूजर्स कर रहे खूब ट्रोल

रिया के इस डायलॉग से लगता है कि वह अपने हेटर्स को बड़ी चुनौती दे रही हैं. सेलेब्स और रिया के फैंस तो उनके इस कमबैक को लाइक कर रहे हैं, लेकिन कुछ यूजर्स शो में रिया को लेने पर मेकर्स से खफा हो गए हैं. कई यूजर्स हैं जो रिया के शो में आने से उनके फ्लॉप होने की गारंटी दे रहे हैं. कोई कह रहा है कि शो को कंट्रोवर्शियल बनाने के लिए मेकर्स ने रिया को शो में लिया है. वहीं, कुछ यूजर्स ऐसे हैं जो यह कह रह हैं कि इस सीजन को अब कोई नहीं देखेगा.

बता दें, सुशांत सिंह राजपूत केस को तीन साल हो चुके हैं, लेकिन अभी तक इस केस में कोई सटीक फैसला नहीं आया है. वहीं, बिहार पुलिस से लेकर ईडी और सीबीआई और एनसीबी तक इस केस की जांच कर चुके हैं. रिया को इस केस के बाद सिर्फ एक फिल्म 'चेहरे' में देखा गया था.

ये भी पढे़ं : Rhea Chakraborty Roadies : 'रोडीज' सीजन 19 में गैंग लीडर के तौर पर शामिल हुई रिया चक्रवर्ती

Last Updated : Apr 11, 2023, 10:35 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.