ETV Bharat / entertainment

सूर्या की फिल्म जय भीम की मुश्किलें बढ़ीं, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर्स के खिलाफ केस दर्ज - जय भीम फिल्म

साउथ सुपरस्टार सूर्या की फिल्म जय भीम का विवादों से संबंध गहराता जा रहा है. फिल्म पर कॉपीराइट का केस दर्ज हुआ है. फिल्म में सूर्या ने एक एक्टिविस्ट-लॉयर की भूमिका निभाई थी.

Etv Bharat
जय भीम
author img

By

Published : Aug 26, 2022, 8:09 PM IST

चेन्नई: लंबे समय से विवादों का सामना कर रही साउथ सुपरस्टार सूर्या की फिल्म 'जय भीम' की मुश्किलें बढ़ गई हैं. आरोप है कि फिल्म की स्टोरी चोरी की गई है. जिसे लेकर फिल्म डायरेक्टर और प्रोड्यूसर्स के खिलाफ चेन्नई में केस दर्ज हुआ है. निर्माताओं पर कॉपीराइट एक्ट का मामला दर्ज किया गया है. जानकारी के अनुसार फिल्म के खिलाफ वी कुलंजियाप्पन नाम के एक शख्स ने यह आरोप लगाया है.

कुलंजियप्पन ने आरोप लगाया है कि फिल्म के निर्माताओं ने उनकी कहानी का इस्तेमाल किया है लेकिन इसके लिए उन्हें वादे के अनुसार कोई रॉयल्टी नहीं दी है. लिहाजा, कुलंजियप्पन ने मुआवजे के बिना फिल्म के लिए अपनी लाइफ स्टोरी का इस्तेमाल किए जाने पर कॉपीराइट एक्ट का मामला दर्ज करवाया है. बता दें कि फिल्म का निर्देशन टीजे ज्ञानवेल ने किया है, जो कि एक पीरियड ड्रामा फिल्म है, जिसमें तमिलनाडु में हाशिए समुदाय के खिलाफ पुलिस की बर्बरता को दिखाया गया है.

वहीं, कुलंजियप्पन का आरोप है कि उसे वादे के मुताबिक मुआवजा नहीं मिला और साथ ही इस फिल्म में उनके समुदाय को गलत तरीके से दिखाया गया है. गौरतलब है कि सूर्या की फिल्म 'जय भीम' प्राइम वीडियो पर 2 नवंबर 2021 को रिलीज हुई थी. फिल्म जय भीम को काफी अच्छा रिस्पॉनस भी मिला था. फिल्म में सूर्या की भी काफी तारीफ हुई थी. साउथ के सुपरस्टार सूर्या ने 'जय भीम' में एक एक्टिविस्ट और लॉयर की भूमिका निभाई थी, जो कि मद्रास हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज के चंद्रू से प्रेरित है.

यह भी पढ़ें- अक्षय कुमार ने रकुल प्रीत सिंह से किया माइंड गेम प्रैंक, फैंस को भी दिया ये चैलेंज, देखें वीडियो

चेन्नई: लंबे समय से विवादों का सामना कर रही साउथ सुपरस्टार सूर्या की फिल्म 'जय भीम' की मुश्किलें बढ़ गई हैं. आरोप है कि फिल्म की स्टोरी चोरी की गई है. जिसे लेकर फिल्म डायरेक्टर और प्रोड्यूसर्स के खिलाफ चेन्नई में केस दर्ज हुआ है. निर्माताओं पर कॉपीराइट एक्ट का मामला दर्ज किया गया है. जानकारी के अनुसार फिल्म के खिलाफ वी कुलंजियाप्पन नाम के एक शख्स ने यह आरोप लगाया है.

कुलंजियप्पन ने आरोप लगाया है कि फिल्म के निर्माताओं ने उनकी कहानी का इस्तेमाल किया है लेकिन इसके लिए उन्हें वादे के अनुसार कोई रॉयल्टी नहीं दी है. लिहाजा, कुलंजियप्पन ने मुआवजे के बिना फिल्म के लिए अपनी लाइफ स्टोरी का इस्तेमाल किए जाने पर कॉपीराइट एक्ट का मामला दर्ज करवाया है. बता दें कि फिल्म का निर्देशन टीजे ज्ञानवेल ने किया है, जो कि एक पीरियड ड्रामा फिल्म है, जिसमें तमिलनाडु में हाशिए समुदाय के खिलाफ पुलिस की बर्बरता को दिखाया गया है.

वहीं, कुलंजियप्पन का आरोप है कि उसे वादे के मुताबिक मुआवजा नहीं मिला और साथ ही इस फिल्म में उनके समुदाय को गलत तरीके से दिखाया गया है. गौरतलब है कि सूर्या की फिल्म 'जय भीम' प्राइम वीडियो पर 2 नवंबर 2021 को रिलीज हुई थी. फिल्म जय भीम को काफी अच्छा रिस्पॉनस भी मिला था. फिल्म में सूर्या की भी काफी तारीफ हुई थी. साउथ के सुपरस्टार सूर्या ने 'जय भीम' में एक एक्टिविस्ट और लॉयर की भूमिका निभाई थी, जो कि मद्रास हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज के चंद्रू से प्रेरित है.

यह भी पढ़ें- अक्षय कुमार ने रकुल प्रीत सिंह से किया माइंड गेम प्रैंक, फैंस को भी दिया ये चैलेंज, देखें वीडियो

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.