तिरुवनंतपुरम: मलयालम सुपरस्टार और भाजपा नेता सुरेश गोपी ने पोस्ट शेयर कर एक महिला पत्रकार से माफी मांगी है. सुरेश गोपी ने मीडिया से बात करते समय एक महिला पत्रकार के कंधे पर दो बार हाथ रखने के लिए शनिवार को माफी मांगी है. सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर राजनेता ने कहा कि 'आज तक न तो सार्वजनिक या निजी स्थान पर मैने किसी के साथ अनुचित व्यवहार किया है.
राज्यसभा के मनोनीत सदस्य रहे गोपी ने कहा कि 'अब जब महिला पत्रकार ने अपनी भावनाएं व्यक्त की हैं तो मैं इसे पूरी तरह से स्वीकार करता हूं. अगर उन्हें बुरा लगा है और किसी भी तरह से प्रभावित हुई हैं तो मैं उनसे माफी मांगता हूं. शुक्रवार को गोपी ने मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौरान अपना हाथ उनके कंधे पर रख दिया था. वहीं, घटना के बाद पत्रकार संगठनों ने गोपी के अनुचित व्यवहार का विरोध किया और माफी मांगने की मांग की.
खबर की जानकारी लगते ही सीपीआई (एम) और उसकी युवा शाखा ने तुरंत इसकी निंदा की, जबकि कांग्रेस विधायक रमेश चेन्निथला ने कहा कि 'ऐसी स्थितियों से बचना हमेशा बेहतर होता है और अब जब गोपी ने माफी मांग ली है तो मामले को यहीं खत्म कर देना चाहिए'. लेकिन, महिला पत्रकार अभिनेता के खिलाफ अपनी शिकायत कर सकती हैं. सुरेश गोपी भाजपा के लिए त्रिशूर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने 2019 में कोशिश की थी और तीसरे स्थान पर रहे थे, लेकिन 2.93 लाख वोट पाने में कामयाब भी रहे.