हैदराबाद : 22 साल बाद सिल्वर स्क्रीन पर 'तारा सिंह' अवतार में लौटे सनी देओल 'गदर 2' से बॉक्स ऑफिस पर इतना बड़ा धमाका करेंगे, यह तो एक्टर ने भी नहीं सोचा होगा. बीती 11 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस से पहले रिलीज हुई 'गदर 2' ने बंपर कमाई के साथ सनी देओल को बॉलीवुड में बिग कमबैक दिया है. 'गदर 2' को रिलीज हुए 18 अगस्त को आठ दिन हो गये हैं. इन 8 दिनों में 'गदर 2' ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ कमाई कर 8 बड़े रिकॉर्ड्स कायम किए हैं. वहीं, इंडियन सिनेमा में बंपर कमाई करने वाली फिल्म 'पठान', 'केजीएफ 2' और 'बाहुबली 2' को भी 'गदर 2' ने बॉक्स ऑफिस पर पटखनी दी है. इस स्पेशल स्टोरी में जानेंगे 'गदर 2' के उन 8 रिकॉर्ड्स के बारे में जो उसने अपनी रिलीज के 8 दिनों बनाए हैं.
1. सनी देओल बॉलीवुड के पहले ऐसे लीड एक्टर बन गए हैं, जिन्होंने 60 से ज्यादा की उम्र में अपनी फिल्म से बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ का कलेक्शन किया है.
2. गदर 2 मौजूदा साल 2023 की 'पठान' के बाद सबसे ज्यादा डोमेस्टिक कलेक्शन करने वाली फिल्म बन गई है. बता दें, पठान ने 525 करोड़ और गदर 2 अब तक 300 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है.
3. इंडियन सिनेमा की पहली ऐसी फिल्म, जिसने बॉक्स ऑफिस पर लगातार 6 दिन 30 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया है. इस मामले में गदर 2 ने पठान और सुल्तान को पछाड़ दिया है. इन दोनों ही फिल्मों ने लगातार 5-5 दिन तक 30 करोड़ का कारोबार किया था.
4. इतना ही नहीं, इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में गदर 2 दूसरी ऐसी फिल्म बन गई है , जिसने सबसे तेज (5 दिनों में) 200 करोड़ के क्लब में एंट्री ली. वहीं, पहले पर 'पठान' (4 दिनों) है. इस रिकॉर्ड से गदर 2 ने केजीएफ 2 और बाहुबली 2 को पछाड़ दिया है.
5. वहीं, मौजूदा साल में गदर 2 दूसरी फिल्म है, जिसने सबसे तेज (8 दिनों) 300 करोड़ के क्लब में एंट्री ली है, इससे पहले पठान ने 7 दिनों में 300 करोड़ कमाए थे.
6. गदर 2 इंडियन सिनेमा की पहली ऐसी फिल्म बन गई है, जिसने अगस्त के महीने में सबसे ज्यादा कलेक्शन (230 करोड़) किया है, दूसरे स्थान पर शाहरुख खान की फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस (227 करोड़) है.
7. गदर- एक प्रेम कथा (76.8 करोड़) के बाद गदर 2 सनी देओल के फिल्मी करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है.
8. गदर 2 इंडियन सिनेमा में 'पठान' (161 करोड़) और 'केजीएफ-2' (143.6 करोड़) के बाद तीसरी ऐसी फिल्म बन गई है, जिसने तीन दिनों में 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया है. गदर 2 का तीन दिन का कलेक्शन 134.8 करोड़. इस लिस्ट में गदर 2 ने साउथ सुपरस्टार प्रभास की ब्लॉकबस्टर फिल्म बाहुबली 2 (128 करोड़) को पछाड़ा है.