ETV Bharat / entertainment

Sunny Deol : अब हनुमान बन गदर मचाएंगे 'तारा सिंह', रणबीर कपूर की 'रामायण' में सनी देओल ढाएंगे लंका - Sunny Deol and ranbir kapoor ramayan

Sunny Deol : रणबीर कपूर की फिल्म 'रामायण' में सनी देओल हनुमान का किरदार करने जा रहे हैं. अब सनी देओल लंका ढाते नजर आएंगे.

Sunny Deol
अब हनुमान बन गदर मचाएंगे 'तारा सिंह',
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 11, 2023, 11:46 AM IST

Updated : Oct 11, 2023, 12:01 PM IST

हैदराबाद : 22 साल बाद 'तारा सिंह' बन फिल्म गदर 2 से लौटे सनी देओल का बॉलीवुड में सिक्का एक बार फिर चल गया है. गदर 2 की ग्रैंड सक्सेस के बाद सनी देओल की झोली में एक के बाद एक फिल्म गिर रही है. पहले बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान ने सनी देओल संग फिल्म 'लाहौर 1947' का एलान किया था. इस खबर के बाद सनी देओल के फैंस के बीच खुशी की लहर दौड़ गई थी और अब सनी देओल हनुमान का किरदार करने जा रहे हैं. कहा जा रहा है कि दंगल फेम डायरेक्टर नितेश तिवारी के डायरेक्शन में बनने वाली फिल्म 'रामायण' में सनी देओल से हनुमानजी के रोल के लिए चर्चा की गई है.

सनी देओल बनेंगे हनुमानजी

मीडियो रिपोर्ट्स के मुताबिक, सनी और नितेश के बीच इसे लेकर बातचीत हुई है और सनी इस रोल को लेकर पॉजिटिव दिख रहे हैं. हालांकि यह बातचीत अभी काफी अर्ली स्टेज पर है और इस पर कोई ऑफिशियली बयान नहीं आया है, लेकिन कहा जा रहा है कि नितेश फिल्म रामायण में सनी देओल को हनुमानजी के रोल में देखना चाहते हैं. अगर सनी देओल फिल्म रामायण में हनुमानजी बने तो अंदाजा लगाया जा सकता है कि सनी एक बार फिर थिएटर में गदर मचाएंगे.

रामायण की स्टारकास्ट

नितेश तिवारी, मधु मंटेना, नमित मल्होत्रा और अल्लू अरविंद की पेशकश फिल्म रामायण को लेकर अभी ऑफिशियल एलान होना बाकी है. वहीं, फिल्म की स्टारकास्ट की बात करें तो इसमें रणबीर कपूर भगवान राम, साउथ एक्ट्रेस साई पल्लवी सीता और केजीएफ स्टार यश रावण के रोल में नजर आएंगे, लेकिन अभी तक फिल्म की स्टारकास्ट पर मुहर नहीं लगी है.

छोड़ने जा रहे यह सबकुछ

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रणबीर सिंह भगवान राम की साफ छवि को पर्दे पर पेश करने के लिए नॉन-वेज, स्मोकिंग और शराब का सेवन बंद करने जा रहे हैं. एक्टर जब तक शूटिंग होंगी, इन सब चीजों को हाथ नहीं लगाएंगे. कहा जा रहा है कि एक्टर राम के रोल को पाक-साफ दिखाने के लिए ऐसा करने जा रहे हैं. हालांकि फिल्म के बाद रणबीर इन सब चीजों का सेवन दोबारा से शुरू कर देंगे.

ये भी पढे़ं : Hua Main Song OUT : 'एनिमल' का पहला रोमांटिक गाना 'हुआ मैं' रिलीज, रणबीर-रश्मिका की क्या खूब दिखी कैमिस्ट्री

हैदराबाद : 22 साल बाद 'तारा सिंह' बन फिल्म गदर 2 से लौटे सनी देओल का बॉलीवुड में सिक्का एक बार फिर चल गया है. गदर 2 की ग्रैंड सक्सेस के बाद सनी देओल की झोली में एक के बाद एक फिल्म गिर रही है. पहले बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान ने सनी देओल संग फिल्म 'लाहौर 1947' का एलान किया था. इस खबर के बाद सनी देओल के फैंस के बीच खुशी की लहर दौड़ गई थी और अब सनी देओल हनुमान का किरदार करने जा रहे हैं. कहा जा रहा है कि दंगल फेम डायरेक्टर नितेश तिवारी के डायरेक्शन में बनने वाली फिल्म 'रामायण' में सनी देओल से हनुमानजी के रोल के लिए चर्चा की गई है.

सनी देओल बनेंगे हनुमानजी

मीडियो रिपोर्ट्स के मुताबिक, सनी और नितेश के बीच इसे लेकर बातचीत हुई है और सनी इस रोल को लेकर पॉजिटिव दिख रहे हैं. हालांकि यह बातचीत अभी काफी अर्ली स्टेज पर है और इस पर कोई ऑफिशियली बयान नहीं आया है, लेकिन कहा जा रहा है कि नितेश फिल्म रामायण में सनी देओल को हनुमानजी के रोल में देखना चाहते हैं. अगर सनी देओल फिल्म रामायण में हनुमानजी बने तो अंदाजा लगाया जा सकता है कि सनी एक बार फिर थिएटर में गदर मचाएंगे.

रामायण की स्टारकास्ट

नितेश तिवारी, मधु मंटेना, नमित मल्होत्रा और अल्लू अरविंद की पेशकश फिल्म रामायण को लेकर अभी ऑफिशियल एलान होना बाकी है. वहीं, फिल्म की स्टारकास्ट की बात करें तो इसमें रणबीर कपूर भगवान राम, साउथ एक्ट्रेस साई पल्लवी सीता और केजीएफ स्टार यश रावण के रोल में नजर आएंगे, लेकिन अभी तक फिल्म की स्टारकास्ट पर मुहर नहीं लगी है.

छोड़ने जा रहे यह सबकुछ

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रणबीर सिंह भगवान राम की साफ छवि को पर्दे पर पेश करने के लिए नॉन-वेज, स्मोकिंग और शराब का सेवन बंद करने जा रहे हैं. एक्टर जब तक शूटिंग होंगी, इन सब चीजों को हाथ नहीं लगाएंगे. कहा जा रहा है कि एक्टर राम के रोल को पाक-साफ दिखाने के लिए ऐसा करने जा रहे हैं. हालांकि फिल्म के बाद रणबीर इन सब चीजों का सेवन दोबारा से शुरू कर देंगे.

ये भी पढे़ं : Hua Main Song OUT : 'एनिमल' का पहला रोमांटिक गाना 'हुआ मैं' रिलीज, रणबीर-रश्मिका की क्या खूब दिखी कैमिस्ट्री
Last Updated : Oct 11, 2023, 12:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.