हैदराबाद : 22 साल बाद 'तारा सिंह' बन फिल्म गदर 2 से लौटे सनी देओल का बॉलीवुड में सिक्का एक बार फिर चल गया है. गदर 2 की ग्रैंड सक्सेस के बाद सनी देओल की झोली में एक के बाद एक फिल्म गिर रही है. पहले बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान ने सनी देओल संग फिल्म 'लाहौर 1947' का एलान किया था. इस खबर के बाद सनी देओल के फैंस के बीच खुशी की लहर दौड़ गई थी और अब सनी देओल हनुमान का किरदार करने जा रहे हैं. कहा जा रहा है कि दंगल फेम डायरेक्टर नितेश तिवारी के डायरेक्शन में बनने वाली फिल्म 'रामायण' में सनी देओल से हनुमानजी के रोल के लिए चर्चा की गई है.
सनी देओल बनेंगे हनुमानजी
मीडियो रिपोर्ट्स के मुताबिक, सनी और नितेश के बीच इसे लेकर बातचीत हुई है और सनी इस रोल को लेकर पॉजिटिव दिख रहे हैं. हालांकि यह बातचीत अभी काफी अर्ली स्टेज पर है और इस पर कोई ऑफिशियली बयान नहीं आया है, लेकिन कहा जा रहा है कि नितेश फिल्म रामायण में सनी देओल को हनुमानजी के रोल में देखना चाहते हैं. अगर सनी देओल फिल्म रामायण में हनुमानजी बने तो अंदाजा लगाया जा सकता है कि सनी एक बार फिर थिएटर में गदर मचाएंगे.
रामायण की स्टारकास्ट
नितेश तिवारी, मधु मंटेना, नमित मल्होत्रा और अल्लू अरविंद की पेशकश फिल्म रामायण को लेकर अभी ऑफिशियल एलान होना बाकी है. वहीं, फिल्म की स्टारकास्ट की बात करें तो इसमें रणबीर कपूर भगवान राम, साउथ एक्ट्रेस साई पल्लवी सीता और केजीएफ स्टार यश रावण के रोल में नजर आएंगे, लेकिन अभी तक फिल्म की स्टारकास्ट पर मुहर नहीं लगी है.
छोड़ने जा रहे यह सबकुछ
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रणबीर सिंह भगवान राम की साफ छवि को पर्दे पर पेश करने के लिए नॉन-वेज, स्मोकिंग और शराब का सेवन बंद करने जा रहे हैं. एक्टर जब तक शूटिंग होंगी, इन सब चीजों को हाथ नहीं लगाएंगे. कहा जा रहा है कि एक्टर राम के रोल को पाक-साफ दिखाने के लिए ऐसा करने जा रहे हैं. हालांकि फिल्म के बाद रणबीर इन सब चीजों का सेवन दोबारा से शुरू कर देंगे.