लॉस एंजिलेस : साउथ फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज डायरेक्टर एस.एस राजामौली ने आखिरकार वो कारनामा कर दिखाया, जिसका इंतजार पूरे देश को था. जी हां, 95वें ऑस्कर्स अवार्ड्स में राजामौली निर्देशित और राम चरण- जूनियर एनटीआर स्टारर फिल्म आरआरआर के सुपरहिट सॉन्ग नाटू-नाटू ने ऑस्कर अवार्ड अपने नाम किया. इस कड़ी में नाटू-नाटू ने इंटरनेशनल सिंगर लेडी गागा के गाने को भी मात दी है. जैसे ही ऑस्कर की स्टेज पर नाटू-नाटू को विजेता घोषित किया गया, वैसे ही राजामौली खुशी से उछल पड़े. वह नाटू-नाटू के ऑस्कर जीतने पर अपनी एक्साइटमेंट को रोक नहीं पाए और साथ में पत्नी संग खूब चिल किया.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
आपको बता दें कि 'नाटू नाटू' के संगीतकार एमएम कीरावनी हैं. यह तेलुगु फिल्म जगत का जाना माना नाम है. इस गाने के संगीतकार कीरावनी का पूरा नाम कोडुरी मरकटामणि कीरावानी है. फिल्म जगत में इनके पिता भी एक्टिव हैं. जिन्होंने 'बाहुबली' जैसी सुपरहिट फिल्म का चर्चित गाना 'ममताला टटली' गाना लिखकर तहलका मचाया था.
ऑस्कर जीतकर देश व दुनिया में नाम कमाने वाली 'आरआरआर' फिल्म ने दुनिया भर में 1200 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई करके एक इतिहास बनाया है. ऑस्कर के पहले इस फिल्म न्यूयॉर्क फिल्म क्रिटिक्स सर्कल अवार्ड्स में भी अपना जलवा दिखाया था, जहां राजामौली बेस्ड डायरेक्टर का पुरस्कार मिला था. इसके अलावा इस फिल्म ने कई और इंटरनेशनल अवॉर्ड जीतकर अपनी पहचान बनायी है.
बहुत कम लोग जानते हैं कि इस गाने के प्लेबैक सिंगर राहुल सिपलीगंज और कालभैरव का फिल्मी सफर लगभग एक ही साथ शुरू हुआ है. राहुल एक साधारण परिवार से ताल्लुक रखते हैं, जबकि कालभैरव सेलिब्रिटी परिवार से जुड़े हुए हैं.
इसे भी देखें.. Oscars 2023 Winners List : एक क्लिक में यहां देखें ऑस्कर्स विनर्स लिस्ट