हैदराबाद : पठान तो सिर्फ झांकी है, पिक्चर तो अभी बाकी है... सोशल मीडिया पर यह नारा शाहरुख खान के फैंस उनकी अपकमिंग मच अवेटेट एक्शन-ड्रामा फिल्म 'जवान' को लेकर लगा रहे हैं. शाहरुख खान साल 2023 में 'पठान' के बाद अपनी दूसरी फिल्म 'जवान' से डॉमेस्टिक और वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर सुनामी लाने के लिए तैयार बैठे हैं. इतना ही नहीं, शाहरुख खान के फैंस के बीच फिल्म 'जवान' एक सेलिब्रेशन बन गया है और फैंस की दिवानगी इस कदर बढ़ चुकी है कि वो अपने चहेते स्टार्स के लिए 200 शहरों में यह काम करने जा रहे हैं.
गौरतलब है कि शाहरुख खान का SRK Warrior FC देश के 200 शहरों में फर्स्ट डे फर्स्ट शो दिखाने की तैयारी कर रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस शो में 50 से 60 हजार फैंस भाग लेने वाले हैं. कहा जा रहा है कि इनकी संख्या 80 हजार तक भी जा सकती है.
बता दें, शाहरुख खान इकलौते हिंदी स्टार हैं जो भारत में अपन इतना बड़ा फैन क्लब तैयार किया है और यह सब अपने अंदाज में बॉलीवुड के किंग खान का स्वागत करने जा रहे हैं. 'जवान' को लेकर हिंदी सिनेमा में कुछ ऐसा होने जा रहा है, जो आज से पहले कभी नहीं हुआ है.
बता दें, आगामी 7 सितंबर को जवान हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होने जा रही है. फिल्म को रिलीज होने में 3 दिन बचे हैं और शाहरुख खान के फैंस का एक्साइटमेंट लेवल दिन घटने पर हाई होता जा रहा है.