ETV Bharat / entertainment

Allu Arjun Birthday: सुपर स्टार अल्लू अर्जुन मना रहे हैं बर्थडे, जानें कितने साल के हुए 'डांसिंग डायनामाइट' - अल्लू अर्जुन

पुष्पा फेम साउथ स्टार अल्लू अर्जुन का सोशल मीडिया बर्थ डे विश से भड़ा हुआ है. पुष्पा फेम रश्मिका मंदाना से लेकर कई स्टार्स उन्हें बर्थ डे विश कर रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर...

Allu Arjun
अल्लू अर्जुन
author img

By

Published : Apr 8, 2023, 10:52 AM IST

मुंबई: पुष्पा फेम साउथ स्टार अल्लू अर्जुन के फैंस न सिर्फ साउथ में है बल्कि बॉलीवुड में भी उनके कई चाहने वाले है. 8 अप्रैल 1982 को चैन्नई में जन्मे अल्लू 41 साल के हो गये हैं. उनको बर्थडे पर उनके फैंस उन्हें मिड नाइट से ही अपने-अपने अंदाज में बधाई दे रहे हैं. फैंस लगातार इंतजार कर रहे हैं उनके स्टार उनके बर्थडे विश पर रिप्लाई करें. प्यार से इंडस्ट्री में फैंस उन्हें अल्लू, अर्जुन बन्नी, मालु अर्जुन, डांसिंग डायनामाइट, स्टाइलिश स्टार सहित कई नाम से पुकारते हैं. साउथ स्टार अल्लू को स्टार्स भी लगातार वर्थडे विश कर रहे हैं.

अल्लू का फिल्म इंडस्ट्री में 20 साल पूरा
हाल ही में साउथ स्टार अल्लू अर्जून ने फिल्म इंडस्ट्री में अपने 20 साल पूरे किये हैं. इस पर एक सप्ताह पहले उन्होंने अपने इंस्टाग्राप पर थैंक्स मैसेज वाला इमेज पोस्ट करते हुए लिखा था. फिल्म इंडस्ट्री में मेरे 20 साल पूरे हो गये. इंडस्ट्री के प्यार और आर्शीवाद के लिए मैं शुक्रगुजार हूं. मैं आज जो भी हूं अपने दर्शक और फैंस के प्यार और दुलार के कारण हूं.. सबों को तहेदिल से धन्यवाद.

'पुष्पा' की सफलता के बाद से जल्द 'पुष्पा 2 द रूल' में आयेंगे. बर्थ डे से एक दिन पहले शुक्रवार को अल्लू अर्जुन ने पुष्पा टू का नए लुक में पोस्टर जारी कर सबो को चौका दिया. 2003 में फिल्म गंगोत्री से डेब्यू करने वाले अल्लू अर्जुन कई साउथ और हिंदी फिल्मों में काम कर चुके हैं. उनकी कई प्रोजेक्ट्स पाइप लाइन में हैं. बता दें अर्जुन अल्लू के नाम कई बेहतरीन फिल्में हैं और उनमें काम करने के लिए कई पुरस्कारें हैं. स्टार 6 फिल्म फेयर अवार्ड और 3 नंदी अवार्ड सहित कई अन्य पुरस्कारों से नवाजे जा चुके हैं. अल्लू अर्जुन ने 2011 में स्नेहा रेड्डी से शादी कर ली. इनके 2 बच्चे हैं.

ये भी पढ़ें-Pushpa-2 The Rule : हाथ में गन और गले में नींबू की माला पहने अल्लू अर्जुन का रोंगटे खड़े कर देने वाला लुक आया सामने, फटाफट देखिए

मुंबई: पुष्पा फेम साउथ स्टार अल्लू अर्जुन के फैंस न सिर्फ साउथ में है बल्कि बॉलीवुड में भी उनके कई चाहने वाले है. 8 अप्रैल 1982 को चैन्नई में जन्मे अल्लू 41 साल के हो गये हैं. उनको बर्थडे पर उनके फैंस उन्हें मिड नाइट से ही अपने-अपने अंदाज में बधाई दे रहे हैं. फैंस लगातार इंतजार कर रहे हैं उनके स्टार उनके बर्थडे विश पर रिप्लाई करें. प्यार से इंडस्ट्री में फैंस उन्हें अल्लू, अर्जुन बन्नी, मालु अर्जुन, डांसिंग डायनामाइट, स्टाइलिश स्टार सहित कई नाम से पुकारते हैं. साउथ स्टार अल्लू को स्टार्स भी लगातार वर्थडे विश कर रहे हैं.

अल्लू का फिल्म इंडस्ट्री में 20 साल पूरा
हाल ही में साउथ स्टार अल्लू अर्जून ने फिल्म इंडस्ट्री में अपने 20 साल पूरे किये हैं. इस पर एक सप्ताह पहले उन्होंने अपने इंस्टाग्राप पर थैंक्स मैसेज वाला इमेज पोस्ट करते हुए लिखा था. फिल्म इंडस्ट्री में मेरे 20 साल पूरे हो गये. इंडस्ट्री के प्यार और आर्शीवाद के लिए मैं शुक्रगुजार हूं. मैं आज जो भी हूं अपने दर्शक और फैंस के प्यार और दुलार के कारण हूं.. सबों को तहेदिल से धन्यवाद.

'पुष्पा' की सफलता के बाद से जल्द 'पुष्पा 2 द रूल' में आयेंगे. बर्थ डे से एक दिन पहले शुक्रवार को अल्लू अर्जुन ने पुष्पा टू का नए लुक में पोस्टर जारी कर सबो को चौका दिया. 2003 में फिल्म गंगोत्री से डेब्यू करने वाले अल्लू अर्जुन कई साउथ और हिंदी फिल्मों में काम कर चुके हैं. उनकी कई प्रोजेक्ट्स पाइप लाइन में हैं. बता दें अर्जुन अल्लू के नाम कई बेहतरीन फिल्में हैं और उनमें काम करने के लिए कई पुरस्कारें हैं. स्टार 6 फिल्म फेयर अवार्ड और 3 नंदी अवार्ड सहित कई अन्य पुरस्कारों से नवाजे जा चुके हैं. अल्लू अर्जुन ने 2011 में स्नेहा रेड्डी से शादी कर ली. इनके 2 बच्चे हैं.

ये भी पढ़ें-Pushpa-2 The Rule : हाथ में गन और गले में नींबू की माला पहने अल्लू अर्जुन का रोंगटे खड़े कर देने वाला लुक आया सामने, फटाफट देखिए

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.