ETV Bharat / entertainment

Thalapathy Vijay: 10वीं-12 वीं के टॉपर्स को सम्मानित करेंगे साउथ सुपरस्टार विजय, अपने हाथों से देंगे सर्टिफिकेट - विजय थलपति टॉपर्स को करेंगे सम्मानित

साउथ सुपरस्टार विजय तमिलनाडु में 10 वीं और 12वीं के को सम्मानित करेंगे. जिसमें वे टॉपर्स और उनके पेरेंट्स को सर्टिफिकेट और पुरुस्कार प्रदान करेंगे.

South Star Vijay to honour class 10th and 12th toppers in Tamil Nadu
10वीं-12 वीं के टॉपर्स को सम्मानित करेंगे साउथ सुपरस्टार विजय
author img

By

Published : Jun 7, 2023, 5:41 PM IST

हैदराबाद: थलपति विजय अपनी सामाजिक कार्यों के लिए हमेशा आगे रहते हैं. उनका वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन 'विजय मक्कल इयक्कम' कई वर्षों से कल्याणकारी एक्टिविटीज का आयोजन करता आ रहा है. जो कि हमारी सोसाइटी को बेहतर बनाने के लिये किये जाते हैं. हाल ही में 'वरिसु' अभिनेता ने घोषणा की है कि वह तमिलनाडु में 10वीं और 12वीं के टॉपर्स को सम्मानित करेंगे. यह कार्यक्रम 17 जून को चेन्नई के नीलांगराई में आरके कन्वेंशन सेंटर में होगा. विजय की इस पहल की उनके फैंस जमकर सराहना कर रहे हैं.

7 जून को 'विजय मक्कल इयक्कम' ने घोषणा की कि अभिनेता तमिलनाडु में 10वीं और 12वीं के टॉपर्स को सम्मानित करेंगे. वह छात्रों और उनके माता-पिता को प्रमाण पत्र और पुरस्कार प्रदान करेंगे. यह कार्यक्रम 17 जून को आरके कन्वेंशन सेंटर में होगा जिसके लिये तैयारियां की जा रही हैं. आपको बता दें कि यह महज अफवाह है कि थलपति विजय के राजनीति में प्रवेश करने की संभावना है इस तरह के आयोजन अटकलों को और हवा देते हैं .

विजय को पिछली बार निर्देशक वामशी पैदिपल्ली की 'वरिसु' में देखा गया था, जो जनवरी 2023 में रिलीज हुई थी. अभिनेता की आगामी फिल्म लियो है जो कि 19 अक्टूबर को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी. यह एक एक्शन ड्रामा फिल्म होगी जिसमें विजय के अलावा त्रिशा, संजय दत्त, अर्जुन सरजा, गौतम मेनन और मैसस्किन महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं. लियो निर्देशक लोकेश कनगराज डायरेक्ट करेंगे.

यह भी पढ़ें: Thalapathy Vijay : इंस्टाग्राम पर विजय का जलवा, फॉलोअर्स की रेस में रजनीकांत-कमल हासन को छोड़ा पीछे, अब इनकी है बारी

हैदराबाद: थलपति विजय अपनी सामाजिक कार्यों के लिए हमेशा आगे रहते हैं. उनका वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन 'विजय मक्कल इयक्कम' कई वर्षों से कल्याणकारी एक्टिविटीज का आयोजन करता आ रहा है. जो कि हमारी सोसाइटी को बेहतर बनाने के लिये किये जाते हैं. हाल ही में 'वरिसु' अभिनेता ने घोषणा की है कि वह तमिलनाडु में 10वीं और 12वीं के टॉपर्स को सम्मानित करेंगे. यह कार्यक्रम 17 जून को चेन्नई के नीलांगराई में आरके कन्वेंशन सेंटर में होगा. विजय की इस पहल की उनके फैंस जमकर सराहना कर रहे हैं.

7 जून को 'विजय मक्कल इयक्कम' ने घोषणा की कि अभिनेता तमिलनाडु में 10वीं और 12वीं के टॉपर्स को सम्मानित करेंगे. वह छात्रों और उनके माता-पिता को प्रमाण पत्र और पुरस्कार प्रदान करेंगे. यह कार्यक्रम 17 जून को आरके कन्वेंशन सेंटर में होगा जिसके लिये तैयारियां की जा रही हैं. आपको बता दें कि यह महज अफवाह है कि थलपति विजय के राजनीति में प्रवेश करने की संभावना है इस तरह के आयोजन अटकलों को और हवा देते हैं .

विजय को पिछली बार निर्देशक वामशी पैदिपल्ली की 'वरिसु' में देखा गया था, जो जनवरी 2023 में रिलीज हुई थी. अभिनेता की आगामी फिल्म लियो है जो कि 19 अक्टूबर को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी. यह एक एक्शन ड्रामा फिल्म होगी जिसमें विजय के अलावा त्रिशा, संजय दत्त, अर्जुन सरजा, गौतम मेनन और मैसस्किन महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं. लियो निर्देशक लोकेश कनगराज डायरेक्ट करेंगे.

यह भी पढ़ें: Thalapathy Vijay : इंस्टाग्राम पर विजय का जलवा, फॉलोअर्स की रेस में रजनीकांत-कमल हासन को छोड़ा पीछे, अब इनकी है बारी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.