ETV Bharat / entertainment

South Actors Kids Name: बेहद खूबसूरत और यूनिक है इन साउथ एक्टर्स के बच्चों का नाम, यहां देखिए लिस्ट - साउथ एक्टर्स बच्चों का नाम

हाल ही में आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने अपनी बेटी का खूबसूरत नाम रखा है. यूनिक और कई अर्थों से भरा नाम रखने में साउथ सुपरस्टार्स भी पीछे नहीं हैं. महेश बाबू और अल्लू अर्जुन समेत कई एक्टर्स ने अपने बच्चों का खूबसूरत नाम रखा है, यहां देखिए नाम का अर्थ.

South Actors Kids Name
साउथ एक्टर्स के बच्चों का नाम
author img

By

Published : Nov 25, 2022, 3:08 PM IST

मुंबई: जिंदगी में नाम का बहुत अर्थ होता है, ऐसा भी माना जाता है कि नाम का असर पूरे व्यक्तित्व पर पड़ता है. ऐसे में हर माता-पिता चाहते हैं कि उनके बच्चे का नाम अर्थ से भरा और यूनिक हो. खूबसूरत नाम (South Actors Kids Name) रखने में साउथ के फिल्मी सितारे भी पीछे नहीं हैं. महेश बाबू, अल्लू अर्जुन से लेकर सूर्या तक ने अपने बच्चों का बेहद खूबसूरत नाम रखा है. यहां देखिए पूरी लिस्ट.

महेश बाबू: साउथ के सुपरस्टार ने बॉलीवुड एक्‍ट्रेस नम्रता शिरोड़कर से शादी की और उनके दो बच्‍चे हैं. महेश बाबू ने अपनी बेटी का नाम 'सितारा' रखा है. सितारा हिंदी मूल का नाम है जिसका अर्थ है 'तारा'. इसके साथ ही उन्होंने अपने बेटे का नाम गौतम रखा है. गौतम काफी पवित्र नाम है क्‍योंकि इसका संबंध भगवान बुद्ध और सप्‍‍त ऋषियों से है. गौतम नाम का अर्थ अंधकार को दूर करने वाला होता है.

विक्रम: कोलीवुड के सबसे लोकप्रिय एक्टर में से एक विक्रम की पत्नी का नाम शैलजा है और उनके दो बच्चे हैं. एक्टर को एक बेटी जिसका नाम अक्षिता और बेटे का नाम ध्रुव है. ध्रुव एक तारा का नाम है, जो श्रेष्ठ तारा कहा जाता है. वहीं अक्षिता का मतलब स्थायी, जिसका टूट नहीं किया जा सकता, सुंदरता, आकर्षक है.

यश: केजीएफ के सुपरस्टार यश की पत्नी का नाम राधिका पंडित है और दोनों को दो बच्चे हैं. यश की बेटी का नाम आर्या है और बेटे का नाम यथर्व है. एक्टर ने बताया कि यथर्व का मतलब 'कम्पलीट' होता है.

धनुष: धनुष की शादी रजनीकांत की बड़ी बेटी ऐश्‍वर्या से हुई और इस कपल के दो बेटे हैं और इन्‍होंने अपने बेटों को बड़ा ही प्‍यारा नाम दिया है. धनुष की शादी साल 2004 में हुई थी और उनके पहला बच्‍चा साल 2006 में हुआ था. धनुष के बेटे का नाम यात्रा है, जिसका अर्थ होता है 'पवित्र सफर'. एक्टर के दूसरे बेटे का नाम लिंगा है.

जूनियर एनटीआर: जूनियर एनटीआर यानी जूनियर एनटी रामा राव का पूरा नाम नंदमूरी तारक रामा राव है. जूनियर एनटीआर और उनकी पत्नी लक्ष्मी के दो बच्चे हैं. एनटीआर के छोटे बेटे का नाम भार्गव राम है और बड़े बेटे का नाम अभय राम है.

अल्लू अर्जुन: अल्लू अर्जुन दो बच्चों के पिता है. उनके बेटे का नाम अयान और बेटी आरहा है. दोनों ही बेहद क्यूट हैं. अयान नाम का अर्थ है सूर्य का मार्ग और आरहा का अर्थ है भगवान शिव की पूजा.

विजय थलपति: विजय की पत्नी का नाम संगीता है. दोनों ने 25 अगस्त 1999 में शादी की थी और दोनों के दो बच्चों हैं. शादी के अगले साल यानी 2000 में संगीता ने बेटे को जन्म दिया, जिसका नाम विजय ने जैसन संजय रखा. वहीं, विजय की बेटी का नाम दिव्या साशा रखा है.

सूर्या: साउथ इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाने वाले सरावनन शिवकुमार जिन्हें सूर्या के नाम से भी जाना जाता है ने एक्ट्रेस ज्योतिका से शादी की और दोनों के दो बच्चे हैं, इसमें एक बेटी का नाम दिया और बेटे का नाम देव है.

यह भी पढ़ें- राहा से वायु: ये हैं रणबीर-आलिया से सोनम कपूर समेत इन सेलेब्स के बच्चों के नाम का मतलब

मुंबई: जिंदगी में नाम का बहुत अर्थ होता है, ऐसा भी माना जाता है कि नाम का असर पूरे व्यक्तित्व पर पड़ता है. ऐसे में हर माता-पिता चाहते हैं कि उनके बच्चे का नाम अर्थ से भरा और यूनिक हो. खूबसूरत नाम (South Actors Kids Name) रखने में साउथ के फिल्मी सितारे भी पीछे नहीं हैं. महेश बाबू, अल्लू अर्जुन से लेकर सूर्या तक ने अपने बच्चों का बेहद खूबसूरत नाम रखा है. यहां देखिए पूरी लिस्ट.

महेश बाबू: साउथ के सुपरस्टार ने बॉलीवुड एक्‍ट्रेस नम्रता शिरोड़कर से शादी की और उनके दो बच्‍चे हैं. महेश बाबू ने अपनी बेटी का नाम 'सितारा' रखा है. सितारा हिंदी मूल का नाम है जिसका अर्थ है 'तारा'. इसके साथ ही उन्होंने अपने बेटे का नाम गौतम रखा है. गौतम काफी पवित्र नाम है क्‍योंकि इसका संबंध भगवान बुद्ध और सप्‍‍त ऋषियों से है. गौतम नाम का अर्थ अंधकार को दूर करने वाला होता है.

विक्रम: कोलीवुड के सबसे लोकप्रिय एक्टर में से एक विक्रम की पत्नी का नाम शैलजा है और उनके दो बच्चे हैं. एक्टर को एक बेटी जिसका नाम अक्षिता और बेटे का नाम ध्रुव है. ध्रुव एक तारा का नाम है, जो श्रेष्ठ तारा कहा जाता है. वहीं अक्षिता का मतलब स्थायी, जिसका टूट नहीं किया जा सकता, सुंदरता, आकर्षक है.

यश: केजीएफ के सुपरस्टार यश की पत्नी का नाम राधिका पंडित है और दोनों को दो बच्चे हैं. यश की बेटी का नाम आर्या है और बेटे का नाम यथर्व है. एक्टर ने बताया कि यथर्व का मतलब 'कम्पलीट' होता है.

धनुष: धनुष की शादी रजनीकांत की बड़ी बेटी ऐश्‍वर्या से हुई और इस कपल के दो बेटे हैं और इन्‍होंने अपने बेटों को बड़ा ही प्‍यारा नाम दिया है. धनुष की शादी साल 2004 में हुई थी और उनके पहला बच्‍चा साल 2006 में हुआ था. धनुष के बेटे का नाम यात्रा है, जिसका अर्थ होता है 'पवित्र सफर'. एक्टर के दूसरे बेटे का नाम लिंगा है.

जूनियर एनटीआर: जूनियर एनटीआर यानी जूनियर एनटी रामा राव का पूरा नाम नंदमूरी तारक रामा राव है. जूनियर एनटीआर और उनकी पत्नी लक्ष्मी के दो बच्चे हैं. एनटीआर के छोटे बेटे का नाम भार्गव राम है और बड़े बेटे का नाम अभय राम है.

अल्लू अर्जुन: अल्लू अर्जुन दो बच्चों के पिता है. उनके बेटे का नाम अयान और बेटी आरहा है. दोनों ही बेहद क्यूट हैं. अयान नाम का अर्थ है सूर्य का मार्ग और आरहा का अर्थ है भगवान शिव की पूजा.

विजय थलपति: विजय की पत्नी का नाम संगीता है. दोनों ने 25 अगस्त 1999 में शादी की थी और दोनों के दो बच्चों हैं. शादी के अगले साल यानी 2000 में संगीता ने बेटे को जन्म दिया, जिसका नाम विजय ने जैसन संजय रखा. वहीं, विजय की बेटी का नाम दिव्या साशा रखा है.

सूर्या: साउथ इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाने वाले सरावनन शिवकुमार जिन्हें सूर्या के नाम से भी जाना जाता है ने एक्ट्रेस ज्योतिका से शादी की और दोनों के दो बच्चे हैं, इसमें एक बेटी का नाम दिया और बेटे का नाम देव है.

यह भी पढ़ें- राहा से वायु: ये हैं रणबीर-आलिया से सोनम कपूर समेत इन सेलेब्स के बच्चों के नाम का मतलब

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.