हैदराबाद: कर्नाटक के गडग जिले में सोमवार की सुबह साउथ एक्टर यश का बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए कटआउट लगा रहे तीन लोगों की बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई. इस बड़ी खबर से आहत केजीएफ यश आहत हो गए और वह जिले के सुरिनेज गांव पहुंचे, जहां यश ने करंट लगने से मरे युवकों की फैमिली से मुलाकात की और संवेदना व्यक्त की. यश सबसे पहले मृतक फैन मुरली के घर पहुंचे, जहां उन्होंने उनके माता-पिता से मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त की.
बता दें कि यश गोवा से स्पेशल विमान से हुबली पहुंचे और फिर कार से सीधे गडग जिले के सुरनागी गांव पहुंचे. भगदड़ के बीच उन्होंने मृत युवकों के घर-घर जाकर शोक संतप्त माता-पिता को सांत्वना दी. हालांकि, उनके आने से भीड़ बढ़ने की आशंका थी, इसलिए पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए गांव के कई हिस्सों में बैरिकेड्स लगा दिए थे. मौके पर एसपी, डीवाईएसपी और पांच सीपीआई समेत सौ से अधिक पुलिस मौजूद थी.
-
#WATCH | Actor Yash reaches Hubballi on his way to Gadag to meet the family of his three fans who died due to electrocution while putting up birthday banners#Karnataka pic.twitter.com/ABIS5aJYBM
— ANI (@ANI) January 8, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#WATCH | Actor Yash reaches Hubballi on his way to Gadag to meet the family of his three fans who died due to electrocution while putting up birthday banners#Karnataka pic.twitter.com/ABIS5aJYBM
— ANI (@ANI) January 8, 2024#WATCH | Actor Yash reaches Hubballi on his way to Gadag to meet the family of his three fans who died due to electrocution while putting up birthday banners#Karnataka pic.twitter.com/ABIS5aJYBM
— ANI (@ANI) January 8, 2024
वहीं, सांत्वना के बाद यश ने कहा कि 'मैंने कोविड के कारण जन्मदिन नहीं मनाने का फैसला किया और मैं वह सब कुछ करता हूं जो उनके प्रशंसकों के परिवार को चाहिए. चाहे कितना भी मुआवजा दे दिया जाए, उनके बच्चे वापस नहीं आएंगे और मैं यहां उनके माता-पिता के लिए आया हूं. यश ने कहा कि उनके परिवार को जो भी जरूरत होगी, मैं मदद करुंगा. इसके साथ ही यश ने फैंस से गुजारिश करते हुए कहा कि अपनी जिंदगी में खुश रहो, हमारे बारे में मत सोचो. इस तरह प्रशंसा पाना किसे अच्छा नहीं लगता? अब जब मैं आ रहा था तब भी वे बाइक से मेरा पीछा कर रहे थे. यश ने स्पष्ट लहजों में कहा कि मैं इस तरह की प्रशंसा नहीं चाहता.