मुंबई: बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने एक बार फिर अपने फैंस का दिल जीता है. अपने नेक कामों से सुर्खियों में छाए रहने वाले सोनू सूद ने एक नया कमाल करके दिखाया है. दुबई से लौटते समय सोनू सूद ने एक यात्री की जान बचाई. उनके इस सराहनीय कार्य के लिए ना सिर्फ आम आदमी बल्कि मेडिकल टीम ने भी तारीफ की है. सोनू अपने 'सूद चैरिटी फाउंडेशन' के जरिए जरूरतमंद लोगों की मदद करते रहते हैं. उनका मदद करने का तरीका हर बार लोगों का दिल जीत लेता है. इस बार सोनू सूद ने एयरपोर्ट पर एक यात्री की जान बचाकर अपने फैंस का दिल जीत लिया है.
-
Coffee break ☕️ #supportsmallbusiness #chai #travel pic.twitter.com/c9SWwe5g5B
— sonu sood (@SonuSood) January 13, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Coffee break ☕️ #supportsmallbusiness #chai #travel pic.twitter.com/c9SWwe5g5B
— sonu sood (@SonuSood) January 13, 2023Coffee break ☕️ #supportsmallbusiness #chai #travel pic.twitter.com/c9SWwe5g5B
— sonu sood (@SonuSood) January 13, 2023
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोनू सूद दुबई से वापस लौट रहे थें. वह दुबई के इमिग्रेशन काउंटर पर अपनी फ्लाइट का इंतजार कर रहे थे. तभी एक शख्स वहां बेहोश होकर गिर पड़ा. उस शख्स को जमीन पर गिरता देख वह फौरन उसकी मदद के लिए दौड़े. सोनू सूद ने उस शख्स के सिर को सहारा दिया और उसे तुरंत कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन (CPR) देना शुरू किया. कुछ मिनट के बाद वह शख्स होश में आ गया.
शख्स ने सोनू सूद को कहा धन्यवाद
सोनू सूद की सूझबूझ के चलते उस शख्स की जान बच गई. सोनू सूद के इस नेक काम के लिए हर कोई तारीफ कर रहा है. यही नहीं जिस शख्स की जान बच गई, उसने और मौके पर पहुंची मेडिकल टीम ने भी एक्टर की तारीफ की. उस शख्स ने सोनू सूद को अपनी जान बचाने के लिए आभार व्यक्त किया है.
यह भी पढ़ें: जूनियर Math Guru बॉबी: उम्र 8 साल.. 10वीं तक के छात्रों को पढ़ाता है Math, सोनू सूद भी कायल