मुंबई: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के फेमस फिल्म मेकर बोनी कपूर और इंडस्ट्री की खूबसूरत और दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी की लाडली खुशी कपूर बॉलीवुड की गिनती इंडस्ट्री की मोस्ट फेवरेट स्टार किड्स में की जाती है. एक्ट्रेस आज अपना 23वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. खुशी के 23वें बर्थडे पर उन्हें फैमिली मेंबर्स के साथ-साथ फिल्म इंडस्ट्री के तमाम सितारों ने भर-भरकर शुभकामनाएं दी है. बड़ी बहन सोनम कपूर, अनिल कपूर के साथ ही अर्जुन कपूर भी खूबसूरत पोस्ट के साथ उनपर प्यार लुटाते नजर आए.
इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट शेयर कर भाई अर्जुन कपूर ने लिखा 'जन्मदिन मुबारक हो खुशी...मुझे आशा है और मैं प्रार्थना करता हूं कि इस साल यह आपको अपने जीवन के बाकी हिस्सों को बनाने के लिए आगे बढ़ें और आपकी हार्डवर्क कोशिश पहली फिल्म से आपको ज्यादा से ज्या फायदा मिले. मैं यह नहीं कहता कि यह मेरी किसी भी बहन के लिए पर्याप्त है, लेकिन आप डैड की पसंदीदा बच्चा हो और हम आपसे बहुत प्यार करते हैं.
अंशुला कपूर ने एक हैप्पी मोनोक्रोमैटिक तस्वीर पोस्ट की और उसके साथ खूबसूरत कैप्शन भी दिया. फोटो में दोनों बहनें लहंगा पहने नजर आ रही हैं. सोनम कपूर ने खुशी कपूर को बर्थडे विश करते हुए लिखा हमारे घर की सबसे छोटी बच्ची को जन्मदिन की शुभकामनाएं ... लव यू स्वीटी खुशी. इसके साथ ही शनाया कपूर ने स्टोरी सेक्शन पर एक बचपन की वीडियो को शेयर कर खुशी को बर्थडे विश किया. वीडियो में श्रीदेवी और बोनी कपूर खुशी का केक काटते नजर आ रहे हैं. बर्थडे पार्टी में फैमिली के अन्य मेंबर्स भी नजर आ रहे हैं.