ETV Bharat / entertainment

सोनाक्षी सिन्हा ने घोड़े पर चढ़ किया डेयरिंग स्टंट, बोलीं- आज की तस्वीरें मजनू भाई के नाम, देखें - सोनाक्षी सिन्हा मिस्त्र

Sonakshi Sinha : सोनाक्षी सिन्हा अभी भी नया साल इन्जॉय कर रही हैं. सोनाक्षी मिस्त्र में हैं और वहां से लगातार अपनी तस्वीरें शेयर कर रहीं हैं. सोनाक्षी की लेटेस्ट तस्वीरों पर किसी की भी देखते ही हंसी छूट जाएगी.

Sonakshi Sinha
सोनाक्षी सिन्हा
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 5, 2024, 5:08 PM IST

हैदराबाद : बॉलीवुड की लेडी दबंग सोनाक्षी सिन्हा चिल करने वाले स्टार्स में टॉप में आती हैं. सोनाक्षी सिन्हा ने बी-टाउन की पार्टी में सबसे ज्यादा इन्जॉय और मस्ती करती देखी जाती हैं. जब बात आती है यार-दोस्तों की पार्टी की तो फिर सोनाक्षी सिन्हा के क्या कहने. इतना ही नहीं, सोनाक्षी सिन्हा अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल संग कम हंसी-मजाक नहीं करती हैं. फिलहाल सोनाक्षी सिन्हा न्यू ईयर हॉलीड पर हैं और रोजाना अपनी मजेदार तस्वीरें शेयर कर रही हैं.

सोनाक्षी मना रहीं न्यू ईयर

बता दें, सोनाक्षी सिन्हा बीते पांच दिनो से मिस्त्र की राजधानी काहिरा में हैं और वहां से लगातार अपनी तस्वीरें शेयर कर रही हैं. यह छठी बार है, जब सोनाक्षी सिन्हा ने काहिरा से अपनी फुल ऑफ फन तस्वीरें शेयर की तो इनकी बात ही कुछ और है. आज 5 जनवरी को शेयर्ड तस्वीरों में सोनाक्षी सिन्हा ने अपनी शानदार और मजेदार तस्वीरें शेयर की हैं.

तस्वीरें देखते ही छूट जाएगी हंसी

सोनाक्षी की नईं तस्वीरों को देख आपकी भी हंसी छूट जाएगी, क्योंकि एक्ट्रेस ने इन तस्वीरों को शेयर कर इन्हें मजनू भाई को डेडिकेट किया है. हां वही मजनू भाई जिन्हें हमने आइकॉनिक कॉमेडी फिल्म वेलकम में देखा था. इस रोल को प्ले किया था अनिल कपूर ने. अगर आपने फिल्म देखी हो कि मजनू भाई ने एक पेटिंग भी बनाई थी, जो काफी हास्यस्पद थी.

इन तस्वीरों को शेयर कर सोनाक्षी सिन्हा ने लिखा है, आज की तस्वीरें मजनू भाई के नाम. बता दें, हाल ही में सोनाक्षी सिन्हा को को-एक्टर सलमान खान के 58वें बर्थडे पर रूमर्ड बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल संग 'चिंता ता ता' जमकर डांस करते देखा गया था.

ये भी पढ़ें : WATCH : 'भाईजान' के बर्थडे बैश में सॉन्ग 'चिंता ता ता' पर बॉयफ्रेंड संग खुलकर नाची थीं सोनाक्षी सिन्हा, देखें वायरल वीडियो

हैदराबाद : बॉलीवुड की लेडी दबंग सोनाक्षी सिन्हा चिल करने वाले स्टार्स में टॉप में आती हैं. सोनाक्षी सिन्हा ने बी-टाउन की पार्टी में सबसे ज्यादा इन्जॉय और मस्ती करती देखी जाती हैं. जब बात आती है यार-दोस्तों की पार्टी की तो फिर सोनाक्षी सिन्हा के क्या कहने. इतना ही नहीं, सोनाक्षी सिन्हा अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल संग कम हंसी-मजाक नहीं करती हैं. फिलहाल सोनाक्षी सिन्हा न्यू ईयर हॉलीड पर हैं और रोजाना अपनी मजेदार तस्वीरें शेयर कर रही हैं.

सोनाक्षी मना रहीं न्यू ईयर

बता दें, सोनाक्षी सिन्हा बीते पांच दिनो से मिस्त्र की राजधानी काहिरा में हैं और वहां से लगातार अपनी तस्वीरें शेयर कर रही हैं. यह छठी बार है, जब सोनाक्षी सिन्हा ने काहिरा से अपनी फुल ऑफ फन तस्वीरें शेयर की तो इनकी बात ही कुछ और है. आज 5 जनवरी को शेयर्ड तस्वीरों में सोनाक्षी सिन्हा ने अपनी शानदार और मजेदार तस्वीरें शेयर की हैं.

तस्वीरें देखते ही छूट जाएगी हंसी

सोनाक्षी की नईं तस्वीरों को देख आपकी भी हंसी छूट जाएगी, क्योंकि एक्ट्रेस ने इन तस्वीरों को शेयर कर इन्हें मजनू भाई को डेडिकेट किया है. हां वही मजनू भाई जिन्हें हमने आइकॉनिक कॉमेडी फिल्म वेलकम में देखा था. इस रोल को प्ले किया था अनिल कपूर ने. अगर आपने फिल्म देखी हो कि मजनू भाई ने एक पेटिंग भी बनाई थी, जो काफी हास्यस्पद थी.

इन तस्वीरों को शेयर कर सोनाक्षी सिन्हा ने लिखा है, आज की तस्वीरें मजनू भाई के नाम. बता दें, हाल ही में सोनाक्षी सिन्हा को को-एक्टर सलमान खान के 58वें बर्थडे पर रूमर्ड बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल संग 'चिंता ता ता' जमकर डांस करते देखा गया था.

ये भी पढ़ें : WATCH : 'भाईजान' के बर्थडे बैश में सॉन्ग 'चिंता ता ता' पर बॉयफ्रेंड संग खुलकर नाची थीं सोनाक्षी सिन्हा, देखें वायरल वीडियो
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.