लुधियाना: सोशल मीडिया स्टार जसनीत कौर को लुधियाना कोर्ट ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. ब्लैकमेलिंग मामले में आज सोशल मीडिया स्टार जसनीत कौर को लुधियाना की माननीय जिला अदालत में पेश किया गया. जहां उसे 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है. जसनीत कौर 24 तारीख को दोबारा पेश होंगी. इसकी पुष्टि पीड़िता के वकील हरकमल सिंह ने की है. इसके साथ ही उन्होंने और भी कई खुलासे किए हैं.
खुलासा करते हुए वकील हरकमल ने कहा है कि होबी धालीवाल के साथ उनके संबंध भी सामने आए हैं. उन्होंने कहा कि एक हलफनामा हमारे पास आया है, जिसमें जसनीत को फिल्म अभिनेता होबी धालीवाल ने 5 लाख रुपये दिए थे. यह रकम फिल्मों में काम दिलाने के लिए दी गई थी. इस लेन-देन के पीछे अन्य कारण क्या हैं? इस संबंध में मामले की जांच की जा रही है. कोर्ट में पेशी के दौरान जसनीत ज्यादा कुछ नहीं बोली लेकिन कहा कि वह फंसाए जाने के मामले में निर्दोष हैं. वकील ने कहा कि अब तक जो बात सामने आई है वह यह है कि जसनीत कौर का असली नाम राजवीर कौर है. शहर खरड़ थाने में भी मामले दर्ज हैं, जिस मामले में वह जेल जा चुकी हैं और जमानत पर बाहर हैं.
वकील ने कहा कि जसनीत कौर अपने साथियों के साथ लोगों को ब्लैकमेल करती हैं. उन्होंने कहा कि इस मामले में गैंगस्टर आदि के नाम भी सामने आ सकते हैं, जिसकी जांच की जा रही है, जिसके बाद और भी खुलासे होने की उम्मीद है. वकील ने कहा कि जसनीत कौर का एक हलफनामा सामने आया है, जिसमें कहा गया है कि जसनीत कौर ने हॉबी धालीवाल से 5 लाख रुपये लिए हैं. यह जांच का विषय है. गैंगस्टर्स और राजनीतिक आदमियों से लिंक पर उन्होंने कहा कि जसनीत कौर के राजनीतिक आदमियों से भी संबंध हैं, इसकी जांच की जाए तो बहुत कुछ सामने आएगा.
वकील ने कहा कि विदेश से भी जसनीत कौर के संबंध सामने आ रहे हैं. कौश चौधरी नाम का गैंगस्टर जो हरियाणा का रहने वाला है, इसकी जांच चल रही है. वकील ने कहा कि पीड़िता को व्हाट्सएप कॉल के जरिए कई धमकियां मिल चुकी हैं. इनमें से ज्यादातर नंबर विदेशी हैं.
ये हा मामला : पहले जसनीत कौर उर्फ राजविंदर और लुधियाना के एक कारोबारी गुरबीर सिंह पर ब्लैकमेल करने के आरोप लगे थे. लकी संधू की अग्रिम जमानत अर्जी भी फिलहाल खारिज कर दी गई है, उनके वकील ने राजनीतिक लिंक का हवाला देते हुए खुलासा किया है.
यह भी पढ़ें: Mika kissed Rakhi Sawant Case : बॉम्बे HC ने किस मामले में राखी सावंत को हलफनामा जमा करने का दिया निर्देश