मुंबई: पंजाब के मानसा जिले में 29 मई का दिन भला कौन भूल सकता है. फेमस पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के मर्डर से फिल्म इंडस्ट्री में मातम पसरा रहा. पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड के तमाम स्टार्स ने सिद्धू मूसेवाला की मौत पर शोक व्यक्त किया था. वहीं सिंगर के माता-पिता के गम को केवल वही समझ सकते हैं. अब बेटे सिद्धू की मौत के 2 महीने बाद पिता बलकौर सिंह ने (28 जुलाई) को बेटे को खास तरह से श्रद्धांजलि दी है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
बता दें कि गायक के पिता बलकौर सिंह सिद्धू ने टैटू बनवाकर बेटे को श्रद्धांजलि देने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि बलकौर सिंह लेटे हुए हैं और उनके हाथ पर आर्टिस्ट टैटू बना रहा है.
इस दौरान उन्होंने वाइट कलर का कुर्ता पहन रखा है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. लोग इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं. गौरतलब है कि सिंगर के कई फैंस ने भी इससे पहले टैटू बनवाकर अपने प्रिय सिंगर को याद किया था.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
आगे बता दें कि 28 साल की उम्र में जान गंवाने वाले मूसेवाला ने खुद भी अपने एक गीत में कहा था कि उनके दुनिया से जाने के बाद लोगों के हाथ पर उनके टैटू बनेंगे. गौरतलब है कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ गैंग ने ली थी.
लॉरेंस बिश्नोई इन दिनों पंजाब पुलिस की गिरफ्त में है. उसने तिहाड़ जेल से हत्या की साजिश रची थी और कनाडा से गोल्डी बराड़ के इशारे पर 6 शार्प शूटरों ने मर्डर को अंजाम दिया था. हालांकि मूसेवाला को शूट करने वालों का हाल ही में एनकाउंटर हुआ था.
यह भी पढ़ें- रणवीर सिंह के न्यूड फोटोशूट पर विद्या बालन का 'डर्टी' बयान, सुनकर चौंक उठेंगे आप