ETV Bharat / entertainment

Attack on Singer Kailash Kher : लाइव कॉन्सर्ट में कैलाश खेर पर बोतलों से हमला, पुलिस ने हमलावर को धर-दबोचा - कैलाश खेर हंपी महोत्सव

सिंगर कैलाश खेर कर्नाटक में आयोजित हंपी महोत्सव में परफॉर्म कर रहे थे. अचानक पर उनपर हमला हो गया. पुलिस ने हमलावर को पकड़ लिया है और इस आरोपी ने कैलाश पर हमला करने की चौंकाने वाली वजह बताई है.

Attack on Singer Kailash Kher
बॉलीवुड के मशहूर सिंगर कैलाश खेर
author img

By

Published : Jan 30, 2023, 12:33 PM IST

Updated : Jan 30, 2023, 12:46 PM IST

बेंगलुरू : बॉलीवुड के मशहूर सिंगर कैलाश खेर को लेकर चौंकाने वाली खबर सामने आई है. कर्नाटक में हंपी महोत्सव के मौके पर परफॉर्म करने के दौरान कैलाश खेर पर हमला हुआ. इस मौके पर हजारों की भीड़ कैलाश के गानों पर झूम रही थी. अचानक सिंगर पर दर्शकों की भीड़ से बोतलें फेंकी जाने लगीं. स्टेज पर मौजूद क्रू मेंबर ने कैलाश को वहां से निकाला. वहीं, पुलिस ने दो हमलावरों को धर-दबोचा है.

  • Karnataka| A bottle thrown at singer Kailash Kher while he was singing in a closing ceremony of Hampi Utsav at Hampi, Vijayanagar yesterday. 2 detained over the incident

    The men were angry at Kher for not singing Kannada songs, say Police

    — ANI (@ANI) January 30, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कैलाश का ट्वीट

अभी इस बात की कोई जानकारी सामने नहीं आई है कि इस हमले में सिंगर कैलाश खेर को चोट लगी है और या नहीं. कैलाश खेर ने हाल ही में एक ट्वीट कर जानकारी दी थी कि वह 29 जनवरी को कर्नाटक के हंपी महोत्सव में लाइव कॉन्सर्ट करने अपने मशहूर म्यूजिक बैंड कैलाशा संग जाएंगे. कैलाश ने लिखा था, 'भारत का पुरातन नगर, काल खंड को मन्दिरों और अटारियों के स्वरूप में समाहित किये, जिसका इतिहास विश्व के कौतुक को गतिमान करता आज भी हंपी महोत्सव में आज बैंड कैलाशा. कैलाश लाइव इन कॉन्सर्ट का शिवनाद गूंजेगा. आज भी सब राजसी शिल्प, इतिहास, कला, संगीत का मेला'.

  • भारत का पुरातन नगर,काल खंड को मन्दिरों और अटारियों के स्वरूप में समाहित किये,जिसका इतिहास विश्व के कौतुक को गतिमान करता आज भी #HampiMahotsav में आज @bandkailasa #KailasaLiveInConcert का शिवनाद गूँजेगा.आज भी सब राजसी शिल्प,इतिहास,कला,संगीत का मेला, @KarnatakaWorld @kkaladham pic.twitter.com/EuCkvhP17P

    — Kailash Kher (@Kailashkher) January 29, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कैलाश खेर पर क्यों हुआ हमला?

वहीं, सिंगर ने सोचा भी नहीं होगा कि उनके साथ इस तरह का हादसा भी हो सकता है. इस हादसे में जो वजह सामने आ रही है, उसमें बताया जा रहा है कि दर्शकों की भीड़ में एक दर्शक ऐसा भी था, जो कैलाश से कन्नड़ गाना गाने की मांग करता रहा, लेकिन जब कैलाश ने इस पर ध्यान नहीं दिया तो शख्स ने परेशान होकर सिंगर पर हमला कर दिया. इस हादसे में पुलिस ने जिन दो आरोपियों के पकड़ा है, उन्होंने यही बताया है.

  • जब पुनीत राजकुमार जी को कैलासा संगीतमय श्रद्धॉंजली दी.और एक गीत श्रृंखला उन्हीं पे फ़िल्माये हमारे कन्नड़ा गीतों की प्रस्तुत की.पूरा विजयनगर साथ गा रहा,झूम रहा,भावाकुल हो रहा @bandkailasa संग. #KailasaLiveInConcert का #HampiUtsav2023 का समापन बहुत भावनात्मक रहा. @kkaladham pic.twitter.com/FqqTpLdk3V

    — Kailash Kher (@Kailashkher) January 30, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मुख्यमंत्री ने किया था कार्यक्रम का उद्घाटन

बता दें, नया विजयनगर जिला बनने के बाद यह पहला मौका था, जब यहां कोई सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ था. बीते शुक्रवार कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने इस कार्यक्रम का उद्घाटन किया था. हंपी महोत्सव की शुरुआत 27 जनवरी को हुई थी जो तीन दिनों तक चला.

ये भी पढे़ं : Fastest 500 crore Movies : सबसे तेज 500 करोड़ कमाने वाली फिल्मों की लिस्ट में पहुंची 'पठान', ये है टॉप-5 लिस्ट

बेंगलुरू : बॉलीवुड के मशहूर सिंगर कैलाश खेर को लेकर चौंकाने वाली खबर सामने आई है. कर्नाटक में हंपी महोत्सव के मौके पर परफॉर्म करने के दौरान कैलाश खेर पर हमला हुआ. इस मौके पर हजारों की भीड़ कैलाश के गानों पर झूम रही थी. अचानक सिंगर पर दर्शकों की भीड़ से बोतलें फेंकी जाने लगीं. स्टेज पर मौजूद क्रू मेंबर ने कैलाश को वहां से निकाला. वहीं, पुलिस ने दो हमलावरों को धर-दबोचा है.

  • Karnataka| A bottle thrown at singer Kailash Kher while he was singing in a closing ceremony of Hampi Utsav at Hampi, Vijayanagar yesterday. 2 detained over the incident

    The men were angry at Kher for not singing Kannada songs, say Police

    — ANI (@ANI) January 30, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कैलाश का ट्वीट

अभी इस बात की कोई जानकारी सामने नहीं आई है कि इस हमले में सिंगर कैलाश खेर को चोट लगी है और या नहीं. कैलाश खेर ने हाल ही में एक ट्वीट कर जानकारी दी थी कि वह 29 जनवरी को कर्नाटक के हंपी महोत्सव में लाइव कॉन्सर्ट करने अपने मशहूर म्यूजिक बैंड कैलाशा संग जाएंगे. कैलाश ने लिखा था, 'भारत का पुरातन नगर, काल खंड को मन्दिरों और अटारियों के स्वरूप में समाहित किये, जिसका इतिहास विश्व के कौतुक को गतिमान करता आज भी हंपी महोत्सव में आज बैंड कैलाशा. कैलाश लाइव इन कॉन्सर्ट का शिवनाद गूंजेगा. आज भी सब राजसी शिल्प, इतिहास, कला, संगीत का मेला'.

  • भारत का पुरातन नगर,काल खंड को मन्दिरों और अटारियों के स्वरूप में समाहित किये,जिसका इतिहास विश्व के कौतुक को गतिमान करता आज भी #HampiMahotsav में आज @bandkailasa #KailasaLiveInConcert का शिवनाद गूँजेगा.आज भी सब राजसी शिल्प,इतिहास,कला,संगीत का मेला, @KarnatakaWorld @kkaladham pic.twitter.com/EuCkvhP17P

    — Kailash Kher (@Kailashkher) January 29, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कैलाश खेर पर क्यों हुआ हमला?

वहीं, सिंगर ने सोचा भी नहीं होगा कि उनके साथ इस तरह का हादसा भी हो सकता है. इस हादसे में जो वजह सामने आ रही है, उसमें बताया जा रहा है कि दर्शकों की भीड़ में एक दर्शक ऐसा भी था, जो कैलाश से कन्नड़ गाना गाने की मांग करता रहा, लेकिन जब कैलाश ने इस पर ध्यान नहीं दिया तो शख्स ने परेशान होकर सिंगर पर हमला कर दिया. इस हादसे में पुलिस ने जिन दो आरोपियों के पकड़ा है, उन्होंने यही बताया है.

  • जब पुनीत राजकुमार जी को कैलासा संगीतमय श्रद्धॉंजली दी.और एक गीत श्रृंखला उन्हीं पे फ़िल्माये हमारे कन्नड़ा गीतों की प्रस्तुत की.पूरा विजयनगर साथ गा रहा,झूम रहा,भावाकुल हो रहा @bandkailasa संग. #KailasaLiveInConcert का #HampiUtsav2023 का समापन बहुत भावनात्मक रहा. @kkaladham pic.twitter.com/FqqTpLdk3V

    — Kailash Kher (@Kailashkher) January 30, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मुख्यमंत्री ने किया था कार्यक्रम का उद्घाटन

बता दें, नया विजयनगर जिला बनने के बाद यह पहला मौका था, जब यहां कोई सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ था. बीते शुक्रवार कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने इस कार्यक्रम का उद्घाटन किया था. हंपी महोत्सव की शुरुआत 27 जनवरी को हुई थी जो तीन दिनों तक चला.

ये भी पढे़ं : Fastest 500 crore Movies : सबसे तेज 500 करोड़ कमाने वाली फिल्मों की लिस्ट में पहुंची 'पठान', ये है टॉप-5 लिस्ट

Last Updated : Jan 30, 2023, 12:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.