मुंबईः पॉप स्टार जस्टिन बीबर (Pop Star Justin Bieber Show) की शो को लेकर बुकमाईशो और एईजी प्रेजेंट्स एशिया के प्रमोटरों ने मंगलवार को घोषणा की है. जस्टिन जस्टिस वर्ल्ड टूर शो को लेकर 18 अक्टूबर को नई दिल्ली पहुंचेंगे. 'बेबी', 'सॉरी', 'घोस्ट' और 'लोनली' जैसे गानों के लिए फेमस कनाडाई गायक मई 2022 से मार्च 2023 तक 30 से अधिक देशों की यात्रा करेंगे. इस वर्ल्ड टूर के दौरान 125 से अधिक शो करेंगे.
यह भी पढ़ें- फिल्म डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा पर FIR, ये है पूरा मामला
बता दें कि इंडिया आ रहे ग्रैमी विजेता बीबर की (2017) पर्पस वर्ल्ड टूर के बाद भारत की दूसरी यात्रा है. कॉन्सर्ट नई दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम (JLN Stadium) में आयोजित होगा. शो का टिकट 4 जून से Book My Show पर बुक किया जा सकेगा, जिसकी प्री-सेल विंडो 2 जून से शुरू होगी. टिकटों की कीमत 4,000 रुपये से शुरू होगा. पिछली बार जस्टिन ने साल 2007 में मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में अपना शो किया था. हालांकि इस शो का प्री-रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है और इसमें रजिस्टर्ड लोग 2 जून से पास खरीद सकेंगे. इस बार शो के टिकट का रेट 4 हजार से लेकर 32,500 तक हैं.
2023 की शुरुआत में यूके और यूरोप जाने से पहले यह दौरा एशिया, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में समाप्त हो जाएगा. दुबई, बहरीन, सिडनी, मनीला, एम्स्टर्डम, लंदन और डबलिन के लिए एक्स्ट्रा डेट की घोषणा की गई है. ये नए शो बीबर के 2022 के उत्तर अमेरिकी दौरे के ठीक बाद आए हैं, जो 18 फरवरी को सैन डिएगो में शुरू हुआ था.