ETV Bharat / entertainment

Babbu Maan Twitter : पॉपुलर पंजाबी सिंगर बब्बू मान का ट्विटर अकाउंट बैन, जानें वजह

जाने-माने पंजाबी गायक बब्बू मान का ट्विटर अकाउंट कंपनी की ओर से बंद कर दिया गया है. कंपनी की ओर से बताया गया है कि लीगल डिमांड पर अकाउंट भारत में बंद कर दिया गया है. पढ़ें पूरी खबर..

Singer Babbu Maan
गायक बब्बू मान
author img

By

Published : Mar 29, 2023, 5:10 PM IST

चंडीगढ़: अगर आप पंजाबी सिंगर बब्बू मान के फैन हैं तो यकीनन यह खबर आपके लिए है, जी हां. पंजाबी भाषा के जाने-माने गायक बब्बू मान के ट्विटर अकाउंट को सुरक्षा कारणों से भारत में तत्काल बंद कर दिया है. बता दें कि हाल ही में मान को जान से मारने की धमकी मिली थी, जिसके बाद ट्विटर ने पंजाब सरकार की कानूनी मांग पर हुए यह कार्रवाई की है. बब्बू मान के ट्विटर पर 2.42 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.

आपको बता दें कि पंजाबी सिंगर बब्बू मान आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं और आज सिंगर का ट्विटर अकाउंट बंद कर दिया गया. इससे पहले पंजाब पुलिस ने बब्बू मान की सुरक्षा बढ़ा दी थी. सिद्धू मूसेवाला की मर्डर के बाद अब बब्बू मान पर खतरा मंडरा रहा है.

बता दें कि बब्बू मान का असली नाम तेजिंदर सिंह मान है. वे पंजाबी के बड़े गायक माने जाते हैं. बब्बू के प्रशंसक मुख्य रूप से दुनिया भर में पंजाबी भाषा-भाषी हैं. 29 मार्च 1975 को एक पंजाबी परिवार में जन्म लेने वाले सिंगर बब्बू मान का मूल रूप से पंजाब के फतेहगढ़ साहिब जिले के वासी हैं. बता दें कि पंजाबी सिंगर बब्बू मान अपना बर्थडे मना रहे हैं. इसी बीच आज ही ट्विटर ने उनके अकाउंट को बंद कर दिया. इससे पहले पंजाब पुलिस ने बब्बू मान की सुरक्षा बढ़ा दी थी. सिद्धू मूसेवाला के मर्डर के बाद अब बब्बू मान पर खतरा बताया जा रहा है. पुलिस सूत्रों के अनुसार बब्बू मान को धमकी भरे फोन कॉल आये थे.

बब्बू मान गाने और फिल्में
गायकी की दुनिया में 1998 में पहले एल्बम 'सज्जन रूमाल दे गया' से ही बब्बू मान काफी लोकप्रिय हो गये थे. इसके बाद 2001 में रिलीज हुए उनके गाने 'सौं दी झरदी' ने उन्हें न सिर्फ पंजाब बल्कि पूरे देश में मशहूर कर दिया. बब्बू मान एक गायक होने के साथ-साथ एक अभिनेता के रूप में भी फिल्मों में काम कर चुके हैं. उन्होंने अपने अभिनय करियर की शुरुआत साल 2003 में फिल्म 'हवायन' से की थी. इसके बाद उन्होंने 'रब ने क्रिया जोड़ी', 'हशर: ए लव स्टोरी', 'वादा रहा', 'एकुम-मिट्टी दो बेटा' जैसी फिल्मों में भी काम किया.

बब्बू ने पंजाबी के साथ-साथ हिंदी गाने भी गाए हैं. 'मेरा गम' उनका पहला हिंदी एल्बम था. इसे लोगों ने काफी पसंद किया था. एक समय था जब बब्बू अपने प्रशंसकों के बीच भगवान की तरह पूजे जाते थे. उनके पुराने गाने आज भी नई पीढ़ी के बीच खूब सुने जाते हैं.

ये भी पढ़ें-मशहूर पंजाबी सिंगर बब्बू मान को मिली जान से मारने की धमकी, गैंग बना रहा नाबालिगों की फौज

चंडीगढ़: अगर आप पंजाबी सिंगर बब्बू मान के फैन हैं तो यकीनन यह खबर आपके लिए है, जी हां. पंजाबी भाषा के जाने-माने गायक बब्बू मान के ट्विटर अकाउंट को सुरक्षा कारणों से भारत में तत्काल बंद कर दिया है. बता दें कि हाल ही में मान को जान से मारने की धमकी मिली थी, जिसके बाद ट्विटर ने पंजाब सरकार की कानूनी मांग पर हुए यह कार्रवाई की है. बब्बू मान के ट्विटर पर 2.42 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.

आपको बता दें कि पंजाबी सिंगर बब्बू मान आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं और आज सिंगर का ट्विटर अकाउंट बंद कर दिया गया. इससे पहले पंजाब पुलिस ने बब्बू मान की सुरक्षा बढ़ा दी थी. सिद्धू मूसेवाला की मर्डर के बाद अब बब्बू मान पर खतरा मंडरा रहा है.

बता दें कि बब्बू मान का असली नाम तेजिंदर सिंह मान है. वे पंजाबी के बड़े गायक माने जाते हैं. बब्बू के प्रशंसक मुख्य रूप से दुनिया भर में पंजाबी भाषा-भाषी हैं. 29 मार्च 1975 को एक पंजाबी परिवार में जन्म लेने वाले सिंगर बब्बू मान का मूल रूप से पंजाब के फतेहगढ़ साहिब जिले के वासी हैं. बता दें कि पंजाबी सिंगर बब्बू मान अपना बर्थडे मना रहे हैं. इसी बीच आज ही ट्विटर ने उनके अकाउंट को बंद कर दिया. इससे पहले पंजाब पुलिस ने बब्बू मान की सुरक्षा बढ़ा दी थी. सिद्धू मूसेवाला के मर्डर के बाद अब बब्बू मान पर खतरा बताया जा रहा है. पुलिस सूत्रों के अनुसार बब्बू मान को धमकी भरे फोन कॉल आये थे.

बब्बू मान गाने और फिल्में
गायकी की दुनिया में 1998 में पहले एल्बम 'सज्जन रूमाल दे गया' से ही बब्बू मान काफी लोकप्रिय हो गये थे. इसके बाद 2001 में रिलीज हुए उनके गाने 'सौं दी झरदी' ने उन्हें न सिर्फ पंजाब बल्कि पूरे देश में मशहूर कर दिया. बब्बू मान एक गायक होने के साथ-साथ एक अभिनेता के रूप में भी फिल्मों में काम कर चुके हैं. उन्होंने अपने अभिनय करियर की शुरुआत साल 2003 में फिल्म 'हवायन' से की थी. इसके बाद उन्होंने 'रब ने क्रिया जोड़ी', 'हशर: ए लव स्टोरी', 'वादा रहा', 'एकुम-मिट्टी दो बेटा' जैसी फिल्मों में भी काम किया.

बब्बू ने पंजाबी के साथ-साथ हिंदी गाने भी गाए हैं. 'मेरा गम' उनका पहला हिंदी एल्बम था. इसे लोगों ने काफी पसंद किया था. एक समय था जब बब्बू अपने प्रशंसकों के बीच भगवान की तरह पूजे जाते थे. उनके पुराने गाने आज भी नई पीढ़ी के बीच खूब सुने जाते हैं.

ये भी पढ़ें-मशहूर पंजाबी सिंगर बब्बू मान को मिली जान से मारने की धमकी, गैंग बना रहा नाबालिगों की फौज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.