ETV Bharat / entertainment

Singer Alka Yagnik Record : अलका याग्निक बनीं यूट्यूब पर सबसे ज्यादा सुनी जाने वाली सिंगर, इन्हें छोड़ा पीछे

Singer Alka Yagnik Record : Guinness Book of World Record के मुताबिक अलका याग्निक साल 2022 की यूट्यूब पर सबसे ज्यादा सुनी जाने वाली सिंगर बनी हैं. इस लिस्ट में उन्हें किन-किन सिंगर्स को पछाड़ा है. जानें

Singer Alka Yagnik Record
अलका याग्निक
author img

By

Published : Jan 23, 2023, 10:24 AM IST

मुंबई : बॉलीवुड में अधिकतर फिल्में ऐसी हैं, जो अपने हिट गानों की वजह से सुपरहिट हो जाती हैं. फिल्म की स्टोरी क्या है, वो दर्शकों को याद रहे ना रहे, लेकिन गाने दर्शकों के दिल में हमेशा के लिए बस जाते हैं. अब तो आए दिन नए-नए सिंगर के गाने सुनने को मिलते हैं. यू्ट्यूब पर आपको ऐसे ही कई सिंगर मिल जाएंगे. लेकिन पुराने सिंगर आज भी अपना फेम बराबर बनाकर रखे हैं. दअरसल, कोयल जैसी मीठी आवाज से सिनेप्रमियों के दिल में बसने वालीं बॉलीवुड सिंगर अलका याग्निक के नाम यूट्यूब पर बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हुआ है.

56 साल की अलका याग्निक ने 90 के दशक से अपनी सुरीली आवाज का जादू चला रखा है और यही वजह है कि वह साल 2022 में यूट्यूब पर सबसे ज्यादा सुनी गई हैं. जी हां, गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के मुताबिक, अलका याग्निक बीते साल (2022) 15.3 (15 अरब 30 करोड़) बार यूट्यूब पर स्ट्रीम की गई हैं, जिसका दैनिक औसत 14 मिलियन (1 करोड़ 40 लाख ) है. रिपोर्ट के मुताबिक, अलका याग्निक बीते तीन साल से यूट्यूब पर सबसे ज्यादा पॉपुलर सिंगर रही हैं. साल 2021 में 17 अरब, 2020 में 16 अरब 6 करोड़ बार स्ट्रीमिंग हुई हैं.

किन-किन को पछाड़ा

इस लिस्ट में अलका याग्निक ने प्यूर्टो रिको की बैट बनी को पीछे छोड़ दिया है. वह इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर हैं. उन्हें यूट्यूब पर 14.7 बिलियन बार स्ट्रीम किया गया है. इस लिस्ट में बॉलीवुड सिंगर उदित नारायण (10.8 बिलियन), अरिजीत सिंह (10.7 बिलियन) और कुमार सानू (9.09 बिलियन) का नाम भी शामिल हैं.

अलका याग्निक के बारे में जानें

अलका 10 साल की उम्र से गा रही हैं. अलका याग्निक अपने सिंगिंग करियर में हिंदी समेत कई भाषाओं में 8 हजार से ज्यादा गाने गा चुकी हैं. अलका को बेस्ट प्लेबैक सिंगर के नेशनल फिल्म अवार्ड और फिल्म फेयर अवार्ड से भी नवाजा गया है.

ये भी पढे़ं : Shah Rukh Khan Surprises Fans : 'पठान' की रिलीज से शाहरुख ने किससे मांगी माफी, फैंस को क्या दिया सरप्राइज

मुंबई : बॉलीवुड में अधिकतर फिल्में ऐसी हैं, जो अपने हिट गानों की वजह से सुपरहिट हो जाती हैं. फिल्म की स्टोरी क्या है, वो दर्शकों को याद रहे ना रहे, लेकिन गाने दर्शकों के दिल में हमेशा के लिए बस जाते हैं. अब तो आए दिन नए-नए सिंगर के गाने सुनने को मिलते हैं. यू्ट्यूब पर आपको ऐसे ही कई सिंगर मिल जाएंगे. लेकिन पुराने सिंगर आज भी अपना फेम बराबर बनाकर रखे हैं. दअरसल, कोयल जैसी मीठी आवाज से सिनेप्रमियों के दिल में बसने वालीं बॉलीवुड सिंगर अलका याग्निक के नाम यूट्यूब पर बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हुआ है.

56 साल की अलका याग्निक ने 90 के दशक से अपनी सुरीली आवाज का जादू चला रखा है और यही वजह है कि वह साल 2022 में यूट्यूब पर सबसे ज्यादा सुनी गई हैं. जी हां, गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के मुताबिक, अलका याग्निक बीते साल (2022) 15.3 (15 अरब 30 करोड़) बार यूट्यूब पर स्ट्रीम की गई हैं, जिसका दैनिक औसत 14 मिलियन (1 करोड़ 40 लाख ) है. रिपोर्ट के मुताबिक, अलका याग्निक बीते तीन साल से यूट्यूब पर सबसे ज्यादा पॉपुलर सिंगर रही हैं. साल 2021 में 17 अरब, 2020 में 16 अरब 6 करोड़ बार स्ट्रीमिंग हुई हैं.

किन-किन को पछाड़ा

इस लिस्ट में अलका याग्निक ने प्यूर्टो रिको की बैट बनी को पीछे छोड़ दिया है. वह इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर हैं. उन्हें यूट्यूब पर 14.7 बिलियन बार स्ट्रीम किया गया है. इस लिस्ट में बॉलीवुड सिंगर उदित नारायण (10.8 बिलियन), अरिजीत सिंह (10.7 बिलियन) और कुमार सानू (9.09 बिलियन) का नाम भी शामिल हैं.

अलका याग्निक के बारे में जानें

अलका 10 साल की उम्र से गा रही हैं. अलका याग्निक अपने सिंगिंग करियर में हिंदी समेत कई भाषाओं में 8 हजार से ज्यादा गाने गा चुकी हैं. अलका को बेस्ट प्लेबैक सिंगर के नेशनल फिल्म अवार्ड और फिल्म फेयर अवार्ड से भी नवाजा गया है.

ये भी पढे़ं : Shah Rukh Khan Surprises Fans : 'पठान' की रिलीज से शाहरुख ने किससे मांगी माफी, फैंस को क्या दिया सरप्राइज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.