मुंबई : बॉलीवुड का खूबसूरत कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी बीती 7 फरवरी को जैसलमेर के शाही सूर्यगढ़ फोर्ट में करीबी रिश्तेदार और खास सेलेब्स गेस्ट के बीच शादी कर सदा के लिए एक हो गया है. सोशल मीडिया पर सिद्धार्थ-कियारा को शादी की बधाईयों का तांता लगा हुआ है. क्या सेलेब्स क्या फैंस सभी कपल को जिंदगी की नई शुरुआत के लिए ढेर सारी बधाईयों के साथ खूब आशीर्वाद भी दे रहे हैं. अब सिद्धार्थ-कियारा शादी के बाद रिसेप्शन की तैयारियों में जुट गये हैं. सिद्धार्थ-कियारा के वेडिंग रिसेप्शन की डेट सामने आई गई है. आइए जानते हैं सिद्धार्थ-कियारा के वेडिंग रिसेप्शन से जुड़ीं यह खास डिटेल्स.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
कब और कहां होगा सिड-कियारा का वेडिंग रिसेप्शन?
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सिद्धार्थ कियारा आज (8 फरवरी) जैसलमेर से राजधानी दिल्ली रवाना होंगे. बता दें, सिद्धार्थ दिल्ली के रहने वाले हैं. इसके बाद कपल 9 तारीख को रिश्तेदारों को दिल्ली में रिसेप्शन देंगे. वहीं, कपल 10 फरवरी को मुंबई रवाना होगा, जहां फिल्मी सितारों के लिए 12 फरवरी को एक ग्रैंड रिसेप्शन का आयोजन होगा. कहा जा रहा है कि इस दिन सिड-कियारा उनकी शादी में शामिल होने वाले मीडियाकर्मी और पैपराजी को भी शादी की दावत देंगे.
ये भी पढे़ं : Sid Kiara Wedding : सिद्धार्थ-कियारा की शादी की तस्वीरों पर आए 10M से ज्यादा लाइक्स, आलिया-रणबीर को भी छोड़ा पीछे
सिड-कियारा के वेडिंग रिसेप्शन के गेस्ट
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी के वेडिंग रिसेप्शन में बिजनेस और मनोरंजन जगत से दिग्गज हस्तियां शामिल होंगी. इसमें अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, करण जौहर, प्रियंका चोपड़ा, रणवीर-दीपिका, रणबीर-आलिया समेत कई स्टार्स के नाम शामिल बताए जा रहे हैं. वहीं, बिजनेसमैन ईशा अंबानी जोकि कियारा आडवाणी की स्कूल फ्रेंड हैं, वो भी इस ग्रैंड रिसेप्शन में शिरकत कर सकती हैं.
सिद्धार्थ की बारात में गए थे ये सितारे
बता दें, जैसलमेर में सिद्धार्थ-कियारा की शादी में शामिल होने के लिए करण जौहर, मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा, शाहिद कपूर पत्नी मीरा कपूर संग, मलाइका अरोड़ा, जूही चावला पति जय मेहता संग इस शादी में बाराती बनकर पहुंचे थे. बताया जा रहा है कि सिद्धार्थ की बारात में करण जौहर जमकर नाचे थे.