मुंबई: ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण स्टारर 'फाइटर' रिलीज को तैयार है. ऐसे में फिल्म की रिलीज को लेकर फिल्म के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद बेहद एक्साइटेड हैं और फिल्म से संबंधित कई अपडेट दर्शकों के लिए लगातार शेयर कर रहे हैं. इस बीच देशभक्ति पर बनी देश की पहली हवाई एक्शन फिल्म 'फाइटर' के सेट से सिद्धार्थ आनंद ने अनदेखी तस्वीरें शेयर की है, जिसमें फिल्म कि बेहद शानदार अनदेखी झलकियां सामने आई हैं.
बता दें कि इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीरों की सीरीज शेयर कर उन्होंने कैप्शन में हैशटैग के साथ लिखा 'फाइटर बीटीएस', फाइटर इन, फाइटर ऑन 25 जनवरी. फिल्म में फिल्म के सेट की शानदार तस्वीरें हैं, जिसमें शूटिंग की झलक देखते ही बन रही है. वहीं, एक अन्य तस्वीर में सिद्धार्थ फिल्म के सेट पर बैठे हुए हैं और उन्होंने व्हाइट कलर की हूडी को पहन रखा है.
आगे बता दें कि इससे पहले भी फिल्म मेकर्स फिल्म की कई झलकियां बेसब्री से फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रहे फैंस के साथ शेयर कर चुके हैं. इस कड़ी में मेकर्स ने एक मोशन पोस्टर लॉन्च किया था. इसके साथ ही फिल्म का गाना 'शेर खुल गए' भी हाल ही में रिलीज हुआ और दर्शकों के बीच काफी पसंद किया जा रहा है. पार्टी एंथम में डांस स्टेप्स से लेकर बीट्स तक शानदार अंदाज में है. ट्रैक को विशाल शेखर, बेनी दयाल और शिल्पा राव ने आवाज दी है. इस बीच 25 जनवरी को रिलीज के लिए तैयार फिल्म के स्टार कास्ट पर नजर डालें तो फिल्म में ऋतिक रोशन-दीपिका पादुकोण के साथ अनिल कपूर, करण सिंह ग्रोवर, संजीदा शेख, अक्षय ओबेरॉय के साथ ही फिल्म इंडस्ट्री के अन्य शानदार सितारे शामिल हैं.