मुंबई: एक्टर सिद्धांत चतुर्वदी को लेकर बड़ी खुशखबरी सामने आई है, जिसके अनुसार एक्टर फोर्ब्स एशिया की '30 अंडर 30' लिस्ट में शामिल हो गए हैं. फोर्ब्स एशिया '30 अंडर 30' लिस्ट में उन कलाकारों को जगह दी जाती है, जिन्होंने अपने फिल्ड में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. इस बीच फिल्म इंडस्ट्री के वर्सेटाइल एक्टर सिद्धांत का लिस्ट में अपनी एक जगह बनाना उनकी उल्लेखनीय उपलब्धियों को मेंशन करता है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
'फोन भूत' एक्टर इस खबर से बेहद गदगद नजर आए. सोशल मीडिया पर उन्होंने अपनी खुशी भी जाहिर की है. इंस्टाग्राम अकाउंट पर तीन तस्वीरों की सीरीज शेयर कर उन्होंने कैप्शन में लिखा 'इस फोर्ब्स एशिया30 अंडर 30 में बनाया आभारी हूं.' 'चतुर्वेदी ने कहा कि यह एक संकेत है कि वह सपने देखना बंद नहीं करेंगे.' एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी ने कहा कि 'फोर्ब्स एशिया के 30 अंडर 30 में जगह बनाई है...इसे लेकर पहले मैने सोचा कि मैं कोई सपना देख रहा हूं, फिर याद आया की मैं 30 साल से सोया नहीं हूं और सपने बहुत देखे हैं, पर उनके पूरा होने पर भी आज तक रोया नहीं हूं.'
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
बता दें कि फोर्ब्स एशिया '30 अंडर 30' लिस्ट में विभिन्न सेक्टर्स से उन कलाकारों को जगह दी जाती है, जिन्होंने अपने फिल्ड में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. उत्तर प्रदेश के छोटे से शहर बलिया से आने वाले एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी ने फिल्म 'गली बॉय' में एमसी शेर के रूप में शानदार एक्टिंग कर दर्शकों के होश उड़ा दिए थे. दरअसल, एक स्ट्रीट रैपर के मेंटर के उनके किरदार ने आलोचकों और दर्शकों से समान रूप से तारीफ हासिल की, जिसके लिए उन्हें कई अवॉर्डस और नॉमिनेशन्स भी मिले. (आईएएनएस)
यह भी पढ़ें: FIFA World Cup: फीफा वर्ल्ड कप एंथम में रैपर लिल बेबी के साथ नजर आएंगे एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी