मुंबई : 'स्पाइडर मैन-अक्रॉस द स्पाइडर वर्स' का प्रमोशन करने के बाद टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी शुभमन गिल ने फिल्म का हिंदी और पंजाबी भाषा का ट्रेलर 18 मई को रिलीज कर दिया है. इस फिल्म में शुभमन गिल ने देसी स्पाइडर मैन (पवित्र प्रभाकर) को अपनी आवाज दी है. इससे पहले शुभमन को फिल्म का प्रमोशन करते हुए देखा गया था. यहां, क्रिकेटर स्पाइडर मैन की तरह गाड़ियों पर इधर से उधर जाते दिखे थे. सोशल मीडिया पर यह वीडियो बहुत वायरल भी हुआ था, जिसके चलते किक्रेटर बहुत ट्रोल भी हुए.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
शुभमन की आवाज का चला जादू
हिंदी और पंजाबी में रिलीज हुए ट्रेलर में शुभमन की आवाज को पहचानना इतना मुश्किल नहीं हो रहा है, लेकिन हैरानी की बात यह है कि क्रिकेटर के अंदर वॉइस ओवर आर्टिस्ट का इतना शानदार टैलेंट हैं, किसी को पता तक नहीं था. शुभमन की कलाकारी पर जरा भी शक नहीं हो रहा है और उनकी आवाज स्पाइडर मैन उर्फ पवित्र प्रभाकर पर पूरी तरह से मैच हो रही है.
वहीं, फिल्म के 1.30 मिनट के ट्रेलर से जरा सी भी देर के लिए आंख इधर से उधर होती है. ट्रेलर देख फिल्म की कहानी का खुलासा होता है, जिसमें बताया जा रहा है कि स्पाइडर-मैन दुनिया को खाक करने वाले विलेन का खात्मा करने निकला है, जिसमें उसके कुछ साथी उसके इस मिशन में शामिल हैं.
कब रिलीज होगी फिल्म?
बता दें, स्पाइडर मैन पहली हॉलीवुड फिल्म जो भारत में 10 भाषाओं (इंग्लिश, हिंदी, पंजाबी, तेलुगू, तमिल, कन्नड़, मलयालम, मराठी, गुजराती और बंगाली)में रिलीज होगी. बता दें, यह फिल्म आगामी 1 जून को देश और दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म को जोआक्विम डॉस सेंटोस, कैंप पावर्स और जस्टीन के थॉम्पसन ने मिलकर डायरेक्ट की है.
ये भी पढे़ं : Shubman Gill: 'स्पाइडर-मैन: अक्रॉस द स्पाइडर-वर्स' का प्रमोशन कर रहे हैं स्टार क्रिकेटर शुभमन गिल