मुंबई : साउथ और बॉलीवुड में एक्टिव और 'दृश्यम' व 'आरआरआर' जैसी धांसू फिल्मों में काम कर चुकी एक्ट्रेस श्रिया सरन इन दिनों अपने पति आंद्रेई कोसचीव यूरोप की वेटिकन सिटी में अपने रोमन वेकेशन पर हैं. इन तस्वीरों में श्रिया को पति संग खूब खुश देखा जा रहा है. श्रिया को यहां अलग-अलग आउटफिट में खूबसूरत लुक में देखा जा रहा है. एक्ट्रेस ने एक नहीं बल्कि कईं सारी तस्वीरें शेयर की हैं. एक-एक तस्वीर में श्रिया और उनके पति की बीच खूब केमिस्ट्री दिख रही है. वहीं, कपल ने इस प्राचीन रोमन शहर में मॉर्डन लव की तस्वीरों से सोशल मीडिया सजा दिया और सरेआम एक-दूजे को किस भी किया है.
यहां देखें एक्ट्रेस की खूबसूरत तस्वीरें...
रोमन वेकेशन पर कपल का लिप लॉक
श्रिया की रोमन वेकेशन वाली तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. श्रिया ने अलग-अलग ड्रेस में पति संग अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर की है. वहीं, वह पति संग एक तस्वीर में लिप लॉक करत दिख रही हैं.
लिप लॉक वाली तस्वीर में श्रिया व्हाइट कलर की खूबसूरत ड्रेस में दिख रही हैं और वहीं श्रिया ने रोमन वेकेशन से एक के बाद एक तस्वीर शेयर कर फैंस के दिलों पर छूरियां चला दी हैं. यहां, एक्ट्रेस ने अपनी पसंदीदा ड्रेस में इस प्राचीन शहर को घूमा है और साथ ही साथ वेकेशन प्लानर का भी शुक्रियादा किया है.
बता दें, श्रिया सरन अपने पति आंद्रेई कोसचीव संग सरेआम रोमांटिक होने के चलते हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं. एक्ट्रेस अपने पति संग जब भी स्पॉट होती हैं तो वह एक लिप लॉक पोज जरूर देती हैं.