ETV Bharat / entertainment

Shraddha Walker Murder: श्रद्धा हत्याकांड पर फिल्म का एलान, काम हुआ शुरू

Shraddha Walker murder case: दिल्ली के दिल दहला देने वाले श्रद्धा वालकर हत्याकांड पर फिल्म का एलान हो गया है. पढ़ें पूरी खबर.

Shraddha Walker murder case
Shraddha Walker murder case
author img

By

Published : Nov 19, 2022, 11:04 AM IST

हैदराबाद : देश की राजधानी दिल्ली के श्रद्धा वालकर हत्याकांड (Shraddha Walker Murder) ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है. इस केस पर बड़ी जांच चल रही है और पुलिस को इस दिल दहला देने वाले मामले में रोजाना नए सुराग मिल रहे हैं. इस घटना के बाद से लोगों में आक्रोश है और वह आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं. इस घटना पर फिल्म निर्देशक राम गोपाल वर्मा ने भी ट्विटर कर लिखा था कि श्रद्धा के दोषी को उससे भी बद्दतर मौत मिले. इस बीच इस रुह कंपा देने वाले पूरे घटनाक्रम पर एक फिल्म की घोषणा हुई है.

जी हां, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, निर्माता-निर्देशक मनीष एफ सिंह ने मुंबई में श्रद्धा वालकर हत्याकांड पर फिल्म बनाने का एलान किया है. साथ ही उन्होंने बताया है कि उनकी फिल्म लिव इन बॉयफ्रेंड आफताब अमीन पूनावाला द्वारा श्रद्धा वालकर की हत्या से प्रेरित होगी. गौरतलब है कि उन्होंने इसके स्क्रीनप्ले पर काम भी शुरू कर दिया है.

लव जिहाद का पर्दाफाश करेगी फिल्म?

मनीष ने फिल्म का एलान कर फिल्म की स्टोरी पर भी चर्चा की. निर्माता ने बताया है कि यह फिल्म लव-जिहाद पर आधारित होगी. यह फिल्म उन जिहादियों का पर्दाफाश करेगी जो शादी का झांसा देकर लड़कियों की जिंदगी को गर्त में झोक रहे हैं. वैसे, इस हत्याकांड को लेकर यह भी कहा जा रहा है, यह सरासर लव जिहाद है, लेकिन जांच पूरी होने तक इसपर कुछ भी नहीं कहा जा सकता है.

क्या है फिल्म का नाम?

यह फिल्म वृंदावन फिल्म्स के बैनर तले तैयार होगी. फिल्म के टाइटल की बात करें तो यह 'हू किल्ड श्रद्धा वालकर' (Who Killed Shraddha Walker) है. इस फिल्म पर तेजी से काम हो रहा है और निर्माता ने दिल्ली के आसपास जंगलों के वीडियो क्लिप पर रिसर्च टीम बैठा दी है. इसके साथ ही शूटिंग के लिए इंटेंस लोकेशन भी तलाशी जा रही है.

मनीष ने यह भी कहा है कि यह फिल्म पूरी तरह से श्रद्धा वालकर हत्याकांड पर आधारित नहीं बल्कि ऐसे मामलों से प्रेरित होगी और सच को सामने लाएगी. फिल्म की स्टारकास्ट पर से अभी पर्दा नहीं हटाया गया है.

कौन थी श्रद्धा और क्या है पूरा मामला?

26 साल की श्रद्धा वालकर मुंबई की एक मल्टिनेशनल कंपनी में काम करती थी. कंपनी में श्रद्धा की मुलाकात आफताब से हुई थी. धीरे-धीरे दोनों के बीच नजदीकी बढ़ी और फिर और भी करीब आ गए. श्रद्धा ने अपनी रिलेशनशिप के बारे में परिजनों को नहीं बताया था. फिर एक दिन श्रद्धा ने बता दिया कि वह किसी आफताब नामक लड़के संग लिव इन में रह रही है.

35 टुकड़ों में मिली श्रद्धा की लाश

परिजनों ने श्रद्धा को खूब समझाया कि ऐसे किसी रिश्ते में ना पड़े, लेकिन वह नहीं मानी और आफताब के साथ मुंबई छोड़ दिल्ली के छतरपुर में रहने लगी. यहां श्रद्धा से लड़ाई के बाद आफताब ने उसकी हत्या कर शव के 35 टुकड़े करके अलग-अलग जगहों पर फेंक दिए. उधर, जब बेटी के फोन कॉल्स आना बंद हुए, तो परेशान पिता दिल्ली पहुंचे और इसके बाद यह सनसनीखेज मामला सामने आया.

ये भी पढे़ं : shraddha Murder case: साकेत कोर्ट ने पांच दिन में आरोपी आफताब का नार्को टेस्ट करने का आदेश दिया

हैदराबाद : देश की राजधानी दिल्ली के श्रद्धा वालकर हत्याकांड (Shraddha Walker Murder) ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है. इस केस पर बड़ी जांच चल रही है और पुलिस को इस दिल दहला देने वाले मामले में रोजाना नए सुराग मिल रहे हैं. इस घटना के बाद से लोगों में आक्रोश है और वह आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं. इस घटना पर फिल्म निर्देशक राम गोपाल वर्मा ने भी ट्विटर कर लिखा था कि श्रद्धा के दोषी को उससे भी बद्दतर मौत मिले. इस बीच इस रुह कंपा देने वाले पूरे घटनाक्रम पर एक फिल्म की घोषणा हुई है.

जी हां, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, निर्माता-निर्देशक मनीष एफ सिंह ने मुंबई में श्रद्धा वालकर हत्याकांड पर फिल्म बनाने का एलान किया है. साथ ही उन्होंने बताया है कि उनकी फिल्म लिव इन बॉयफ्रेंड आफताब अमीन पूनावाला द्वारा श्रद्धा वालकर की हत्या से प्रेरित होगी. गौरतलब है कि उन्होंने इसके स्क्रीनप्ले पर काम भी शुरू कर दिया है.

लव जिहाद का पर्दाफाश करेगी फिल्म?

मनीष ने फिल्म का एलान कर फिल्म की स्टोरी पर भी चर्चा की. निर्माता ने बताया है कि यह फिल्म लव-जिहाद पर आधारित होगी. यह फिल्म उन जिहादियों का पर्दाफाश करेगी जो शादी का झांसा देकर लड़कियों की जिंदगी को गर्त में झोक रहे हैं. वैसे, इस हत्याकांड को लेकर यह भी कहा जा रहा है, यह सरासर लव जिहाद है, लेकिन जांच पूरी होने तक इसपर कुछ भी नहीं कहा जा सकता है.

क्या है फिल्म का नाम?

यह फिल्म वृंदावन फिल्म्स के बैनर तले तैयार होगी. फिल्म के टाइटल की बात करें तो यह 'हू किल्ड श्रद्धा वालकर' (Who Killed Shraddha Walker) है. इस फिल्म पर तेजी से काम हो रहा है और निर्माता ने दिल्ली के आसपास जंगलों के वीडियो क्लिप पर रिसर्च टीम बैठा दी है. इसके साथ ही शूटिंग के लिए इंटेंस लोकेशन भी तलाशी जा रही है.

मनीष ने यह भी कहा है कि यह फिल्म पूरी तरह से श्रद्धा वालकर हत्याकांड पर आधारित नहीं बल्कि ऐसे मामलों से प्रेरित होगी और सच को सामने लाएगी. फिल्म की स्टारकास्ट पर से अभी पर्दा नहीं हटाया गया है.

कौन थी श्रद्धा और क्या है पूरा मामला?

26 साल की श्रद्धा वालकर मुंबई की एक मल्टिनेशनल कंपनी में काम करती थी. कंपनी में श्रद्धा की मुलाकात आफताब से हुई थी. धीरे-धीरे दोनों के बीच नजदीकी बढ़ी और फिर और भी करीब आ गए. श्रद्धा ने अपनी रिलेशनशिप के बारे में परिजनों को नहीं बताया था. फिर एक दिन श्रद्धा ने बता दिया कि वह किसी आफताब नामक लड़के संग लिव इन में रह रही है.

35 टुकड़ों में मिली श्रद्धा की लाश

परिजनों ने श्रद्धा को खूब समझाया कि ऐसे किसी रिश्ते में ना पड़े, लेकिन वह नहीं मानी और आफताब के साथ मुंबई छोड़ दिल्ली के छतरपुर में रहने लगी. यहां श्रद्धा से लड़ाई के बाद आफताब ने उसकी हत्या कर शव के 35 टुकड़े करके अलग-अलग जगहों पर फेंक दिए. उधर, जब बेटी के फोन कॉल्स आना बंद हुए, तो परेशान पिता दिल्ली पहुंचे और इसके बाद यह सनसनीखेज मामला सामने आया.

ये भी पढे़ं : shraddha Murder case: साकेत कोर्ट ने पांच दिन में आरोपी आफताब का नार्को टेस्ट करने का आदेश दिया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.