हैदराबाद : बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की बहन अर्पिता खान शर्मा ने बीती रात (3 मई) ईद के मौके पर पार्टी का आयोजन किया था. इस पार्टी में बॉलीवुड की दिग्गज हंस्तियों ने खूब सज-धजकर एंट्री की थी. इधर, सलमान खान इस ईद पार्टी की शान थे, जो मौके पर पहुंच सभी स्टार्स का अभिवादन कर रहे थे. अर्पिता खान शर्मा की ईद पार्टी में एक शख्स और पहुंची थी, जो अपनी खूबसूरती और चुलबुले अंदाज से कई फैंस के दिलों की धड़कन बन गई हैं. जी हां, हम बात कर रहे हैं बिग बॉस फेम और पंजाबी सिंगर शहनाज गिल की. दरअसल, शहनाज ने ईद पार्टी में सलमान खान को किस कर लिया था, जिसके बाद वह सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गई हैं.
![Shehnaaz](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/15189039_6.png)
सलमान के सामने जिद पर अड़ गई थीं शहनाज गिल
शहनाज गिल ने ईद पार्टी में क्या-क्या किया विस्तार से बताते हैं. शहनाज गिल अपने स्वभाव से कितनी चुलबुली हैं, ये तो उनके फैंस अच्छी तरह जानते हैं. शहनाज ने ईद पार्टी का जमकर लुत्फ उठाया था. जब बात पार्टी कर जाने की हुई तो शहनाज गिल जिद पर अड़ गईं. दरअसल हुआ ये था कि जो गेस्ट ईद पार्टी में आए थे, वो पार्टी कर वापस जा रहे थे. जब शहनाज की जाने की बारी आई तो उन्होंने सलमान से कहा कि वह उसे छोड़कर आए.
![Shehnaaz](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/15189039_3.png)
ये भी पढे़ं : ईद की पार्टी में सलमान खान से शहनाज गिल ने की थी ये डिमांड, 'भाई' ने कर दी पूरी
सलमान को छोड़ने का नाम नहीं ले रही थीं शहनाज
वहीं, शहनाज की इस जिद के आगे सलमान खान को झुकना पड़ा और वह उन्हें बाहर कार तक छोड़ने आए. इस दौरान शहनाज ने सलमान को बार-बार कसकर गले लगाया और इस दौरान उनके गले पर किस भी कर दिया. इधर, सलमान के चेहरे पर बस हंसी ही दिख रही थी.
![Shehnaaz](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/15189039_5.png)
लगता है इनका अफेयर शुरू हो गया
अब जब यह वीडियो सोशल मीडिया पर रफ्तार पकड़ने लगा तो ट्रोल्स हरकत में आ गये और उन्होंने सलमान-शहनाज को लेकर कमेंटबाजी शुरू कर दी. एक ने लिखा, यह तो सलमान को सिड (सिद्धार्थ शुक्ला) की तरह ट्रीट कर रही हैं'. एक अन्य यूजर ने लिखा, ' लगता है इन्होंने पी रखी है'. वहीं, एक और यूजर ने लिखा है, 'लगता है इनका अफेयर शुरू हो गया'.
![Shehnaaz](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/15189039_2.png)
![Shehnaaz](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/15189039_1.jpg)
'सलमान-शहनाज को शादी कर लेनी चाहिए'
इतना ही नहीं, ट्रोल्स ने सलमान और शहनाज की शादी की बात तर कर दी. इस तस्वीर को देख एक यूजर ने लिखा है, इन्हें शादी कर लेनी चाहिए'. एक और लिखता है, अब इनके अफेयर के चर्चे शुरू होने लगेंगे'.
ये भी पढे़ं : सलमान खान की बहन की ईद पार्टी में कंगना रनौत समेत पहुंचीं ये बॉलीवुड हस्तियां, देखें तस्वीरें
ये भी पढे़ं : करीना कपूर की ससुराल में ऐसे मनी ईद, ननद-नंदोई और बहन ने भी किया इन्जॉय, देखें तस्वीरें