ETV Bharat / entertainment

Shatrughan Sinha Face Mark : क्या आप जानते हैं शत्रुघ्न सिन्हा के चेहरे पर कैसे आया न मिटने वाला निशान?, एक्टर ने खुद किया खुलासा - bollywood latest news

फिल्म इंडस्ट्री के शानदार एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा ने बताया उनके चेहरे पर जो निशान है, वह उन्हें कैसे मिला.

Shatrughan Sinha
शत्रुघ्न सिन्हा
author img

By

Published : Mar 5, 2023, 10:03 PM IST

मुंबई: अपने चहेते एक्टर के बारे में जानने के लिए फैंस हमेशा से एक्साइटेड रहते हैं. एक्टर ने किससे शादी की, उनकी जिंदगी में क्या चल रहा है आदि. पर्सनल हो या प्रोफेशनल हर खबर पर फैंस की नजर रहती है. ऐसे में फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने हाल ही में अपने चेहरे पर निशान के पीछे की कहानी शेयर की.

'काला पत्थर', 'दोस्ताना', 'युद्ध' और कई अन्य शानदार फिल्मों में शानदार एक्टिंग कर छाने वाले वरिष्ठ अभिनेता हाल ही में बॉलीवुड अभिनेता अरबाज खान द्वारा होस्ट किए जाने वाले चैट शो 'द इनविसिबल्स' में पहुंचे. शो में पहुंचे एक्टर ने अपने निशान के बारे में खुलासा किया कि निशान बचपन की चोट से है. उन्होंने कहा मैं बचपन में बहुत शरारती था और एक दिन, मैंने अपने चाचा को शेव करते देखा, फिर उनकी नकल करने के लिए मैंने भी अपने चेहरे पर उस्तरा चला दिया.

उन्होंने आगे बताया कि पहले मेरे चाचा की बेटी ने कोशिश की थी और इस कोशिश में उसने अपना गाल काट लिया और रोने लगी. फिर मैंने उससे कहा कि 'तुमको शेव करने नहीं आता है मैं तुम्हें दिखाता हूं कि कैसे शेव करते हैं' फिर मैं आगे बढ़कर अपना ही गाल काटने लगा. उन्होंने आगे कहा कि मुझे शर्मिंदगी महसूस हुई. उन्होंने आगे बताया कि जब मैं अपना फिल्मी करियर शुरू करने वाला था तो मैंने सोचा कि मैं एक झुलसे हुए चेहरे के साथ कैसे काम करूंगा, लेकिन फिर देव आनंद ने मुझे अपने चेहरे पर गर्व करने के लिए कहा और उन्होंने मुझे प्लास्टिक सर्जरी न कराने की सलाह दी. 'द इनविसिबल्स' बॉलीवुड बबल के यूट्यूब चैनल पर स्ट्रीम करेगा. (एजेंसी इनपुट)

यह भी पढ़ें: AR Rahman's Son Accident : मैं जिंदा हूं...ए आर रहमान के बेटे अमीन की हादसे में बाल-बाल बची जान, देखिए शेयर्ड पोस्ट

मुंबई: अपने चहेते एक्टर के बारे में जानने के लिए फैंस हमेशा से एक्साइटेड रहते हैं. एक्टर ने किससे शादी की, उनकी जिंदगी में क्या चल रहा है आदि. पर्सनल हो या प्रोफेशनल हर खबर पर फैंस की नजर रहती है. ऐसे में फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने हाल ही में अपने चेहरे पर निशान के पीछे की कहानी शेयर की.

'काला पत्थर', 'दोस्ताना', 'युद्ध' और कई अन्य शानदार फिल्मों में शानदार एक्टिंग कर छाने वाले वरिष्ठ अभिनेता हाल ही में बॉलीवुड अभिनेता अरबाज खान द्वारा होस्ट किए जाने वाले चैट शो 'द इनविसिबल्स' में पहुंचे. शो में पहुंचे एक्टर ने अपने निशान के बारे में खुलासा किया कि निशान बचपन की चोट से है. उन्होंने कहा मैं बचपन में बहुत शरारती था और एक दिन, मैंने अपने चाचा को शेव करते देखा, फिर उनकी नकल करने के लिए मैंने भी अपने चेहरे पर उस्तरा चला दिया.

उन्होंने आगे बताया कि पहले मेरे चाचा की बेटी ने कोशिश की थी और इस कोशिश में उसने अपना गाल काट लिया और रोने लगी. फिर मैंने उससे कहा कि 'तुमको शेव करने नहीं आता है मैं तुम्हें दिखाता हूं कि कैसे शेव करते हैं' फिर मैं आगे बढ़कर अपना ही गाल काटने लगा. उन्होंने आगे कहा कि मुझे शर्मिंदगी महसूस हुई. उन्होंने आगे बताया कि जब मैं अपना फिल्मी करियर शुरू करने वाला था तो मैंने सोचा कि मैं एक झुलसे हुए चेहरे के साथ कैसे काम करूंगा, लेकिन फिर देव आनंद ने मुझे अपने चेहरे पर गर्व करने के लिए कहा और उन्होंने मुझे प्लास्टिक सर्जरी न कराने की सलाह दी. 'द इनविसिबल्स' बॉलीवुड बबल के यूट्यूब चैनल पर स्ट्रीम करेगा. (एजेंसी इनपुट)

यह भी पढ़ें: AR Rahman's Son Accident : मैं जिंदा हूं...ए आर रहमान के बेटे अमीन की हादसे में बाल-बाल बची जान, देखिए शेयर्ड पोस्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.