मुंबईः रणबीर कपूर की अपकमिंग फिल्म 'शमशेरा' रिलीज होने को तैयार है. फिल्म के एक्टर रणबीर और वाणी कपूर जोरो शोरों से फिल्म के प्रमोशन में जुटे हुए हैं. ऐसे में अब फिल्म मेकर्स ने शमशेरा फिल्म का टाइटल ट्रैक भी रिलीज कर दिया है. जोश से भरे गाने में रणबीर का रौबीला अंदाज सामने आया है. फिल्म 22 जुलाई (2022) को रिलीज होगी. गाने की शुरुआत होती है- खंजर है पीठ में गहरा, घना चाहे अंधेरा फिर भी ज़िद पे ज़िंदा जो कहलाए वो शमशेरा...
बता दें कि रणबीर और वाणी फिल्म 'शमशेरा' को लेकर चर्चा में हैं. यशराज बैनर की फिल्म का ट्रेलर 24 जून को रिलीज हो चुका है. फिल्म के ट्रेलर में रणबीर कपूर से लेकर संजय दत्त सभी का दमदार किरदार देखने को मिला. रणबीर कपूर पहली बार ऐसे अलग किरदार में नजर आ रहे हैं. रणबीर, संजय दत्त, वाणी कपूर स्टारर फिल्म के फर्स्ट लुक को देखकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं.फिल्म में रणबीर के किरदार का नाम शमशेरा तो संजय दत्त के किरदार का नाम दरोगा शुद्ध सिंह हैं. फिल्म में वाणी के किरदार का नाम सोना है. संजय दत्त के फर्स्ट लुक पोस्टर में उनके माथे पर त्रिपुंड और चेहरे पर एविल मुस्कान देखने मिली थी. आगे बता दें कि शमशेरा फिल्म के जरिए रणबीर कपूर लगभग चार साल बाद फिल्मों में वापसी कर रहे हैं. पिछली बार एक्टर संजय दत्त की बायोपिक 'संजू' में नजर आए थे. 'शमशेरा' के बाद वह फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में नजर आएंगे. फिल्म में उनके साथ पत्नी आलिया भट्ट नजर आएंगी.
यह भी पढ़ें- ललित मोदी और सुष्मिता सेन की शादी की चर्चा, मोदी ने ट्वीट कर कहा- अभी ये मत कहो