ETV Bharat / entertainment

शक्ति मोहन ने बहन मुक्ति मोहन के प्री-वेडिंग की ग्लैमरस तस्वीरें कीं शेयर, जीजा कुणाल ठाकुर संग 'Mohan Sisters' ने की मस्ती - शक्ति मोहन की बहन मुक्ति

Mukti Mohan's Pre-Wedding: कोरियोग्राफर शक्ति मोहन ने अपनी बहन मुक्ति मोहन के प्री-वेडिंग फंक्शन से ग्लैमरस और मजेदार तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में मोहन सिस्टर एंजॉय करते हुए देखा जा सकता है. देखें तस्वीरें...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 12, 2023, 9:06 PM IST

मुंबई: कोरियोग्राफर शक्ति मोहन इन दिनों अपनी बहन मुक्ति मोहन की शादी का आनंद ले रही हैं. बहन की शादी की झलक दिखाने के बाद कोरियोग्राफर ने प्री-वेडिंग की ग्लैमरस तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में मोहन सिस्टर मस्ती करती दिख रही हैं.

शक्ति ने आज, 12 दिसंबर को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर अपनी बहन-डांसर मुक्ति मोहन की प्री-वेडिंग की तस्वीरों की सीरीज शेयर की है. तस्वीरों को साझा करते हुए शक्ति ने हार्ट इमोजी के साथ लिखा है, 'मेरे सभी फेवरेट लोग एक साथ. मुक्ति मोहन, कुनाल ठाकुर निहार पांड्या, नीति मोहन.'

पहली तस्वीर में शक्ति को अपने दीदी और जीजा के साथ पोज देते हुए देखा जा सकता है. रेड कलर के लहंगा में कोरियोग्राफर बेहद खूबसूरत लग रही हैं. वहीं, मुक्ति ब्लू लहंगा में किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही हैं. उन्होंने अपने लुक को मिनिमल मेकअप और डायमंड के नेकपीस सेट के साथ पूरा किया. कुणाल की बात करें तो व्हाइट शर्ट और ब्लैक सूट में दूल्हे राजा हैंडसम लग रहे थे.

दूसरी तस्वीर मोहन सिस्टर के डांस परफॉर्मेंस का है. एक तस्वीर में मुक्ति शक्ति को गले लगाकर डांस करती दिख रही हैं. अन्य तस्वीरों में तीनों बहनों को प्री वेडिंग फंक्शन में एंजॉय करते देखा जा सकता है.

मुक्ति मोहन एक एक्ट्रेस और डांसर हैं. उनकी बहन शक्ति मोहन भी एक डांसर हैं. मुक्ति को जरा नचके दिखा, नच बलिए, फियर फैक्टर और 'झलक दिखला जा 6' जैसे रियलिटी शो के लिए जाना जाता है. उन्होंने 'साहेब, बीवी और गैंगस्टर', 'दारुवु', 'हेट स्टोरी', मुरन और कांची जैसी फिल्मों में भी काम किया है.

यह भी पढ़ें:

मुंबई: कोरियोग्राफर शक्ति मोहन इन दिनों अपनी बहन मुक्ति मोहन की शादी का आनंद ले रही हैं. बहन की शादी की झलक दिखाने के बाद कोरियोग्राफर ने प्री-वेडिंग की ग्लैमरस तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में मोहन सिस्टर मस्ती करती दिख रही हैं.

शक्ति ने आज, 12 दिसंबर को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर अपनी बहन-डांसर मुक्ति मोहन की प्री-वेडिंग की तस्वीरों की सीरीज शेयर की है. तस्वीरों को साझा करते हुए शक्ति ने हार्ट इमोजी के साथ लिखा है, 'मेरे सभी फेवरेट लोग एक साथ. मुक्ति मोहन, कुनाल ठाकुर निहार पांड्या, नीति मोहन.'

पहली तस्वीर में शक्ति को अपने दीदी और जीजा के साथ पोज देते हुए देखा जा सकता है. रेड कलर के लहंगा में कोरियोग्राफर बेहद खूबसूरत लग रही हैं. वहीं, मुक्ति ब्लू लहंगा में किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही हैं. उन्होंने अपने लुक को मिनिमल मेकअप और डायमंड के नेकपीस सेट के साथ पूरा किया. कुणाल की बात करें तो व्हाइट शर्ट और ब्लैक सूट में दूल्हे राजा हैंडसम लग रहे थे.

दूसरी तस्वीर मोहन सिस्टर के डांस परफॉर्मेंस का है. एक तस्वीर में मुक्ति शक्ति को गले लगाकर डांस करती दिख रही हैं. अन्य तस्वीरों में तीनों बहनों को प्री वेडिंग फंक्शन में एंजॉय करते देखा जा सकता है.

मुक्ति मोहन एक एक्ट्रेस और डांसर हैं. उनकी बहन शक्ति मोहन भी एक डांसर हैं. मुक्ति को जरा नचके दिखा, नच बलिए, फियर फैक्टर और 'झलक दिखला जा 6' जैसे रियलिटी शो के लिए जाना जाता है. उन्होंने 'साहेब, बीवी और गैंगस्टर', 'दारुवु', 'हेट स्टोरी', मुरन और कांची जैसी फिल्मों में भी काम किया है.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.