ETV Bharat / entertainment

SRK-Virat : जीत के बाद शाहरुख खान ने विराट पर लुटाया प्यार, फैंस ने 'Pic Of the Day' दिया करार - शाहरुख खान

'पठान' एक्टर शाहरुख खान का एक नई तस्वीर सोशल मीडिया पर छाई हुई है. तस्वीर में किंग खान रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली पर प्यार लुटाते नजर आए.

Shah Rukh Khan-Virat
शाहरुख खान विराट कोहली
author img

By

Published : Apr 7, 2023, 9:20 AM IST

मुंबई : कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बाद शाहरुख खान सुर्खियों से लेकर सोशल मीडिया में छाए हैं. एक के बाद एक उनकी वायरल वीडियो और फोटो सामने आ रही है. हाल ही किंग खान खान की मैदान पर आरसीबी के क्रिकेटर विराट कोहली से प्यार जताते हुए एक तस्वीर ने फैंस का ध्यान खींचा है.

वायरल तस्वीर में दिखाया गया है कि शाहरुख विराट कोहली के गालों पर हाथ रखकर प्यार लुटा रहे हैं. इस दौरान दोनों मैदान पर हंसते हुए भी नजर आए. एक फैनपेज ने इसे 'पिक ऑफ द डे' करार दिया. वहीं, इस पोस्ट के कमेंट बॉक्स में एक फैन लिखा है, 'केकेआर ने मैच जीता या शाहरुख ने दिल.' कई फैंस ने यह भी लिखा, 'किंग्स एक फ्रेम में.'

केकेआर का मैच देखने के लिए शाहरुख कोलकाता के ईडन गार्डन्स में पहुंचें. उनके साथ बेटी सुहाना खान और उनकी दोस्त शनाया कपूर (संजय कपूर की बेटी) भी थीं. इस दौरान किंग खान को ब्लैक हुडी, मैचिंग डेनिम और सनग्लास में देखा गया. स्टेडियम में प्रशंसकों का हाथ हिलाने और बधाई देने के दौरान शाहरुख को बालकनी में झूम जो पठान की धुन पर थिरकते भी देखा गया. उन्हें अपनी मैनेजर पूजा ददलानी और दिग्गज गायिका उषा उथुप के साथ पॉपकॉर्न खाते हुए भी देखा गया.

मैच के दौरान केकेआर की को-ओनर जूही चावला भी मौजूद थीं. टीम की जीत के बाद एएनआई से बात करते हुए उन्होंने कहा, 'मैं अपनी टीम के परफॉर्मेंस से बहुत खुश हूं. मैं बस उम्मीद और दुआ करता हूं कि हमारे सभी मैच इसी तरह खत्म हों. टीम को अपनी शुभकामनाएं दें, आइए इस साल फाइनल में जाएं, चैंपियन बनें.'

यह भी पढ़ें : Shahrukh khan : KKR का मैच देखने सुहाना-शनाया के साथ ईडन गार्डन्स पहुंचे शाहरुख खान, इस वजह से छाए किंग खान

मुंबई : कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बाद शाहरुख खान सुर्खियों से लेकर सोशल मीडिया में छाए हैं. एक के बाद एक उनकी वायरल वीडियो और फोटो सामने आ रही है. हाल ही किंग खान खान की मैदान पर आरसीबी के क्रिकेटर विराट कोहली से प्यार जताते हुए एक तस्वीर ने फैंस का ध्यान खींचा है.

वायरल तस्वीर में दिखाया गया है कि शाहरुख विराट कोहली के गालों पर हाथ रखकर प्यार लुटा रहे हैं. इस दौरान दोनों मैदान पर हंसते हुए भी नजर आए. एक फैनपेज ने इसे 'पिक ऑफ द डे' करार दिया. वहीं, इस पोस्ट के कमेंट बॉक्स में एक फैन लिखा है, 'केकेआर ने मैच जीता या शाहरुख ने दिल.' कई फैंस ने यह भी लिखा, 'किंग्स एक फ्रेम में.'

केकेआर का मैच देखने के लिए शाहरुख कोलकाता के ईडन गार्डन्स में पहुंचें. उनके साथ बेटी सुहाना खान और उनकी दोस्त शनाया कपूर (संजय कपूर की बेटी) भी थीं. इस दौरान किंग खान को ब्लैक हुडी, मैचिंग डेनिम और सनग्लास में देखा गया. स्टेडियम में प्रशंसकों का हाथ हिलाने और बधाई देने के दौरान शाहरुख को बालकनी में झूम जो पठान की धुन पर थिरकते भी देखा गया. उन्हें अपनी मैनेजर पूजा ददलानी और दिग्गज गायिका उषा उथुप के साथ पॉपकॉर्न खाते हुए भी देखा गया.

मैच के दौरान केकेआर की को-ओनर जूही चावला भी मौजूद थीं. टीम की जीत के बाद एएनआई से बात करते हुए उन्होंने कहा, 'मैं अपनी टीम के परफॉर्मेंस से बहुत खुश हूं. मैं बस उम्मीद और दुआ करता हूं कि हमारे सभी मैच इसी तरह खत्म हों. टीम को अपनी शुभकामनाएं दें, आइए इस साल फाइनल में जाएं, चैंपियन बनें.'

यह भी पढ़ें : Shahrukh khan : KKR का मैच देखने सुहाना-शनाया के साथ ईडन गार्डन्स पहुंचे शाहरुख खान, इस वजह से छाए किंग खान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.