मुंबई: बालीवुड एक्टर शाहिद कपूर ने शनिवार को अपनी मां नीलिमा अजीम को बर्थडे विश किया है. नीलिमा को पिछली बार फिल्म 'डॉली किट्टी और वो चमकते सितारे' में एक छोटी लेकिन महत्वपूर्ण भूमिका में देखा गया था. जिसमें पवन मल्होत्रा लीड रोल में थे. फिल्म ने 37वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में हिंदी में सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म और सर्वश्रेष्ठ सिनेमैटोग्राफी का पुरस्कार जीता था. शाहिद कपूर ने मां को बर्थडे पर विश करते हुए कैप्शन लिखा,'हैप्पी बर्थडे मां, आपके जैसा प्यार कोई और नहीं कर सकता'.
उनकी हिट फिल्मों में सूर्यवंशम शामिल है, जिसमें उन्होंने अमिताभ बच्चन की बहू की भूमिका निभाई थी. वह टेलीविजन शो 'फिर वही तलाश', 'आम्रपाली', 'द स्वोर्ड ऑफ टीपू सुल्तान' और 'जुनून' में अपनी भूमिकाओं के लिए जानी जाती हैं. वहीं वे एक्टर ईशान खट्टर की मां भी हैं. इस बीच, शाहिद के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह अपकमिंग फिल्म में एक्ट्रेस कृति सेनन के साथ नजर आएंगे. जिसका टाइटल अभी तय नहीं हुआ है लेकिन ये एक रोमांटिक ड्रामा होगी.
इसके अलावा, शाहिद निर्देशक रोशन एंड्रयूज की अपकमिंग एक्शन फिल्म में पूजा हेगड़े के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करते हुए भी दिखाई देंगे. इस फिल्म को सिद्धार्थ रॉय कपूर और जी स्टूडियो द्वारा प्रोड्यूस किया जा रहा है. प्रोडक्शन हाउस रॉय कपूर फिल्म्स ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया जिसमें पूजा को शाहिद कपूर, निर्देशक रोशन एंड्रयूज और निर्माता सिद्धार्थ रॉय कपूर के साथ पोज देते देखा जा सकता है. यह फिल्म अक्टूबर 2024 में रिलीज होने वाली है.
(एएनआई)