ETV Bharat / entertainment

SRK Movies: 'किंग खान' की ओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा कमाई करने वालीं Top 5 फिल्में, 'जवान' ने भी लहराया परचम - shah rukh khan

SRK Top 5 Movies : शाहरुख खान की फिल्म जवान ने आज 7 सितंबर को रिलीज होते ही परचम लहराया दिया है.

SRK Movies
शाहरुख खान
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 7, 2023, 5:23 PM IST

हैदराबाद : बीते चार साल से फ्लॉप चल रहे शाहरुख खान की किस्मत आखिरकार साल 2023 में ही खुल गई. 25 जनवरी 2023 को रिलीज हुई शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' ने किंग खान को बॉलीवुड में फिर जिंदा करने का काम किया था. अब 'जवान' ने 57 साल के बादशाह को एक बार फिर बॉलीवुड की गद्दी सौंप दी है. जी हां, आज 7 सितंबर को रिलीज हुई फिल्म जवान ने अपने कामयाबी का परचम पहले ही दिन लहराया दिया है. फिल्म अपने ओपनिंग डे पर मोटा कलेक्शन करने जा रही है. ऐसे में बात करेंगे शाहरुख खान की उन 5 फिल्मों की जिन्होंने ओपनिंग डे पर ना बेकार और ना अच्छा कारोबार किया था.

फैन (2016)

बता दें, साल 2016 में रिलीज हुई फिल्म फैन से शाहरुख खान के फ्लॉप होने का सिलसिला शुरू हुआ था. जवान एक्टर की फिल्म फैन को को फैंस ने दिल से पहले दिन ही निकाल फेंका था. फिल्म ने अपनी ओपनिंग डे पर महज 19.10 करोड़ का कलेक्शन किया था.

रईस (2017)

वहीं, अगले साल 2017 में शाहरुख खान और पाक एक्ट्रेस माहिरा खान स्टारर फिल्म रईस रिलीज हुई जो, शाहरुख खान की झोली नहीं भर सकी. फिल्म पहले ही दिन 20.40 करोड़ कमाकर ठंडी पड़ने लगी थी.

जब हैरी मेट सेजल (2017)

वहीं, यह पहली बार था जब शाहरुख खान ने डायरेक्ट इम्तियाज अली संग काम किया था. फिल्म का नाम था जब हैरी मेट सेजल जो साल 2017 में ही रिलीज हुई थी. फिल्म में शाहरुख और अनुष्का की रब ने बना दी वाली हिट जोड़ी दिखी थी. फिर भी फिल्म ने ओपनिंग डे पर कुल 15.25 करोड़ की कमाई की थी.

जीरो (2018)

इसके बाद साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म जीरो की फ्लॉप के बाद शाहरुख खान का बॉलीवुड में करियर खत्म मान लिया गया था. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी थी और शाहरुख खान घर बैठ गए थे. फिल्म जीरो ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर महज 19.35 करोड़ का कारोबार किया था.

पठान (2023)

वहीं, शाहरुख खान ने मौजूदा साल 2023 में आखिरी दाव खेला और अपने 30 साल से ज्यादा लंबे करियर में फिल्म जीरो की फ्लॉप के बाद एक्शन फिल्म में हाथ डालते हुए 'पठान' को जनता को पेश किया. फिल्म पठान ने शाहरुख खान के डगमगाते स्टारडम को रातोंरात बचा लिया और शाहरुख ने तभी सोच लिया कि बॉलीवुड में अभी भी उनके लिए जगह है. शाहरु खान के करियर की पठान अब तक की सबसे ज्यादा कमाऊ फिल्म है. जिसने रिलीज के पहले दिन 57 करोड़ कमाकर हिंदी सिनेमा में तहलका मचा दिया था. पठान ने वर्ल्डवाइड 1000 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया था.

'जवान' से फिर जिंदा हुए शाहरुख

आज 7 सितंबर को फिल्म जवान ने बता दिया है कि शाहरुख खान बॉलीवुड का 'जिंदा बंदा' है, जो आने वाले समय में अभी और भी ज्यादा धमाके करने वाला है. जवान की पहले दिन की कमाई 70 से 80 करोड़ी और वर्ल्डवाइड 102-125 करोड़ बताई जा रही है.

जवान से जुड़ीं खबरें....

ये भी पढ़ें : Jawan : बांग्लादेश में 'जवान' की रिलीज पर लगी रोक, जानिए क्या है इसके पीछे की वजह

ये भी पढ़ें : Shah Rukh Khan : देशभर में 'जवान' का क्रेज देख चौंक उठे शाहरुख खान, बोले- अब समय आ गया है....

ये भी पढ़ें : Jawan Opening Day Collection : फर्स्ट डे बटोरे 100 करोड़ से ज्यादा, SRK ने 'पठान' समेत अपनी इन 5 फिल्मों का तोड़ा रिकॉर्ड

ये भी पढ़ें : Jawan on OTT : कब और कहां OTT पर रिलीज होगी 'जवान', नोट कर ले ये Date and Time

ये भी पढ़ें : Jawan : ऑनलाइन LEAK हुई 'जवान', शाहरुख खान और डायरेक्टर एटली का फेल हुआ ये प्लान

हैदराबाद : बीते चार साल से फ्लॉप चल रहे शाहरुख खान की किस्मत आखिरकार साल 2023 में ही खुल गई. 25 जनवरी 2023 को रिलीज हुई शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' ने किंग खान को बॉलीवुड में फिर जिंदा करने का काम किया था. अब 'जवान' ने 57 साल के बादशाह को एक बार फिर बॉलीवुड की गद्दी सौंप दी है. जी हां, आज 7 सितंबर को रिलीज हुई फिल्म जवान ने अपने कामयाबी का परचम पहले ही दिन लहराया दिया है. फिल्म अपने ओपनिंग डे पर मोटा कलेक्शन करने जा रही है. ऐसे में बात करेंगे शाहरुख खान की उन 5 फिल्मों की जिन्होंने ओपनिंग डे पर ना बेकार और ना अच्छा कारोबार किया था.

फैन (2016)

बता दें, साल 2016 में रिलीज हुई फिल्म फैन से शाहरुख खान के फ्लॉप होने का सिलसिला शुरू हुआ था. जवान एक्टर की फिल्म फैन को को फैंस ने दिल से पहले दिन ही निकाल फेंका था. फिल्म ने अपनी ओपनिंग डे पर महज 19.10 करोड़ का कलेक्शन किया था.

रईस (2017)

वहीं, अगले साल 2017 में शाहरुख खान और पाक एक्ट्रेस माहिरा खान स्टारर फिल्म रईस रिलीज हुई जो, शाहरुख खान की झोली नहीं भर सकी. फिल्म पहले ही दिन 20.40 करोड़ कमाकर ठंडी पड़ने लगी थी.

जब हैरी मेट सेजल (2017)

वहीं, यह पहली बार था जब शाहरुख खान ने डायरेक्ट इम्तियाज अली संग काम किया था. फिल्म का नाम था जब हैरी मेट सेजल जो साल 2017 में ही रिलीज हुई थी. फिल्म में शाहरुख और अनुष्का की रब ने बना दी वाली हिट जोड़ी दिखी थी. फिर भी फिल्म ने ओपनिंग डे पर कुल 15.25 करोड़ की कमाई की थी.

जीरो (2018)

इसके बाद साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म जीरो की फ्लॉप के बाद शाहरुख खान का बॉलीवुड में करियर खत्म मान लिया गया था. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी थी और शाहरुख खान घर बैठ गए थे. फिल्म जीरो ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर महज 19.35 करोड़ का कारोबार किया था.

पठान (2023)

वहीं, शाहरुख खान ने मौजूदा साल 2023 में आखिरी दाव खेला और अपने 30 साल से ज्यादा लंबे करियर में फिल्म जीरो की फ्लॉप के बाद एक्शन फिल्म में हाथ डालते हुए 'पठान' को जनता को पेश किया. फिल्म पठान ने शाहरुख खान के डगमगाते स्टारडम को रातोंरात बचा लिया और शाहरुख ने तभी सोच लिया कि बॉलीवुड में अभी भी उनके लिए जगह है. शाहरु खान के करियर की पठान अब तक की सबसे ज्यादा कमाऊ फिल्म है. जिसने रिलीज के पहले दिन 57 करोड़ कमाकर हिंदी सिनेमा में तहलका मचा दिया था. पठान ने वर्ल्डवाइड 1000 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया था.

'जवान' से फिर जिंदा हुए शाहरुख

आज 7 सितंबर को फिल्म जवान ने बता दिया है कि शाहरुख खान बॉलीवुड का 'जिंदा बंदा' है, जो आने वाले समय में अभी और भी ज्यादा धमाके करने वाला है. जवान की पहले दिन की कमाई 70 से 80 करोड़ी और वर्ल्डवाइड 102-125 करोड़ बताई जा रही है.

जवान से जुड़ीं खबरें....

ये भी पढ़ें : Jawan : बांग्लादेश में 'जवान' की रिलीज पर लगी रोक, जानिए क्या है इसके पीछे की वजह

ये भी पढ़ें : Shah Rukh Khan : देशभर में 'जवान' का क्रेज देख चौंक उठे शाहरुख खान, बोले- अब समय आ गया है....

ये भी पढ़ें : Jawan Opening Day Collection : फर्स्ट डे बटोरे 100 करोड़ से ज्यादा, SRK ने 'पठान' समेत अपनी इन 5 फिल्मों का तोड़ा रिकॉर्ड

ये भी पढ़ें : Jawan on OTT : कब और कहां OTT पर रिलीज होगी 'जवान', नोट कर ले ये Date and Time

ये भी पढ़ें : Jawan : ऑनलाइन LEAK हुई 'जवान', शाहरुख खान और डायरेक्टर एटली का फेल हुआ ये प्लान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.