नई दिल्ली : Kanjhawala Accident Case: अंजलि सिंह जो बीती 31 दिसंबर की रात सहेली निधि के साथ घर के लिए लौट रही थी, लेकिन घर नहीं पहुंच सकी. क्योंकि उस काली रात अंजलि एक सड़क हादसे का शिकार हुई और उनकी मौत हो गई. हुआ कुछ यूं था कि दिल्ली के कंझावला रोड पर सामने से आती एक तेज रफ्तार कार ने अंजलि की स्कूटी में जोर से टक्कर मारी.
इस हादसे में अंजलि की सहेली निधि तो बच गई, लेकिन अंजलि उस कार नीचे फंस रह गई और यह बेकाबू कार अंजलि को उस रात 12 किमी तक घसीटकर ले गई और अंजलि की तड़प-तड़पकर मौत हो गई.
मामले की जांच जारी है और रोजाना नए-नए सुरागों के साथ दिल्ली पुलिस तहकीकात में जुटी हुई है. अब अंजलि केस से जुड़ी बड़ी खबर यह आई है कि अंजलि सिंह के परिवार की आर्थिक मदद के लिए बॉलीवुड के 'बादशाह' शाहरुख खान ने हाथ आगे बढ़ाए हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाहरुख खान का चैरिटी फाउंडेशन 'मीर फांउडेशन' ने अंजलि सिंह के परिवार को सहायता राशि डोनेट की है, लेकिन इस राशि का खुलासा नहीं किया है. घर में अंजलि अकेले कमाने वाली थी. अंजलि के परिवार में उनकी मां और एक छोटी बहन औ भाई है. ऐसे में मीर फाउंडेशन ने अंजलि के परिवार को इस दुख की घड़ी में बड़ी सहायता पहुंचाई है.
मीर फाउंडेशन का इस सहायता का उद्देश्य अंजलि के भाई-बहनों को आर्थिक मदद पहुंचाना है. फाउंडेशन ने खास तौर पर अंजलि की बीमार मां को उनके स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के चलते मदद की है.
मीर फाउंडेशन के बारे में जानें
बता दें, किंग खान ने अपने दिवंगत पिता मीर ताज मोहम्मद के नाम पर एक एनजीओ मीर फाउंडेशन साल 2013 में खोला था. इस एनजीओ का उद्देश्य नीचे तबके के गरीब और जरूरतमंद लोगों तक हर रूप से मदद पहुंचाना है.