ETV Bharat / entertainment

SRK in Manager House : विद फैमिली मैनेजर पूजा ददलानी के घर गए शाहरुख खान, जानें क्या है वजह - शाहरुख खान और पूजा ददलानी घर

SRK in Manager House : शाहरुख खान बीती रात पूरे परिवार को लेकर अपनी मैनेजर पूजा ददलानी के घर पहुंचे थे. अब यहां से तस्वीरें वायरल हो रही है. जानिए क्या है वजह.

SRK in Manager House
शाहरुख खान
author img

By

Published : Feb 10, 2023, 10:51 AM IST

मुंबई: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की खुशी इन दिनों सातवें आसमान से भी ऊंची है. पठान शाहरुख खान की खोई हुई इज्जत ब्याज समेत लौटाएगी ऐसा उन्होंने सोचा भी नहीं था. शाहरुख ने भी फिल्म के लिए खूब मेहनत की और आलोचको को बता दिया कि वह बॉलीवुड में अभी जिंदा हैं. अब बॉलीवुड के 'पठान' को लेकर खबर आई है कि वह पूरी फैमिली को लेकर मैनेजर पूजा ददलानी के घर पहुंचे हैं. जानिए क्या है वजह?

मैनेजर पूजा के घर पहुंचा खान परिवार

बीती रात किंग खान का परिवार अपने ही रौब में नजर आया. शाहरुख खान, गौरी खान और आर्यन खान अलग-अलग गाड़ी में मैनेजर पूजा के यहां पहुंचे. इस दौरान आर्यन खान ब्लैक टी-शर्ट, डेनिम में थे. वहीं, गौरी खान ने व्हाइट टॉप के साथ रिप्ड जींस पहनी हुई है. शाहरुख खान भी कैजुअल लुक में स्पॉट हुए थे.

विद फैमिली मैनेजर के घर जाने की क्या है वजह?

पूजा ने गौरी खान के साथ सोशल मीडिया पर एक तस्वीर साझा की है. यह तस्वीर शाहरुख खान की मैनेजर पूजा ददलानी के घर की है और इस तस्वीर में पूजा और गौरी एक सोफे पर बैठे हुए हैं. तस्वीरों के साथ उन्होंने लिखा, 'अपने नए घर में कदम रख रही हूं... गर्मजोशी और खुशी पैदा करने के लिए नए सपनों के लिए. और इस नई जर्नी को शुरू करने का इससे बेहतर तरीका क्या हो सकता है कि मेरे परिवार @gaurikhan द्वारा डिजाइन किए गए घर से... घर को घर में बदल दिया.' जी हां, गौरी खान एक इंटीरियर डिजाइनर हैं और उन्होंने पति की मैनेजर पूजा का घर भी अच्छे से सजाया है.

बता दें, पूजा के इस घर की कीमत करोड़ों रुपये में बताई जा रही है, जो कि मुंबई के एक पॉश एरिया में है. पूजा शादीशुदा है और एक बेटी की मां हैं. पूजा सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव हैं और आए दिन अपनी फैमिली संग तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.

ये भी पढे़ं : PM Modi Praises Pathaan : भरी संसद में पीएम मोदी ने की 'पठान' की तारीफ?, खुशी से झूमे शाहरुख के फैंस

मुंबई: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की खुशी इन दिनों सातवें आसमान से भी ऊंची है. पठान शाहरुख खान की खोई हुई इज्जत ब्याज समेत लौटाएगी ऐसा उन्होंने सोचा भी नहीं था. शाहरुख ने भी फिल्म के लिए खूब मेहनत की और आलोचको को बता दिया कि वह बॉलीवुड में अभी जिंदा हैं. अब बॉलीवुड के 'पठान' को लेकर खबर आई है कि वह पूरी फैमिली को लेकर मैनेजर पूजा ददलानी के घर पहुंचे हैं. जानिए क्या है वजह?

मैनेजर पूजा के घर पहुंचा खान परिवार

बीती रात किंग खान का परिवार अपने ही रौब में नजर आया. शाहरुख खान, गौरी खान और आर्यन खान अलग-अलग गाड़ी में मैनेजर पूजा के यहां पहुंचे. इस दौरान आर्यन खान ब्लैक टी-शर्ट, डेनिम में थे. वहीं, गौरी खान ने व्हाइट टॉप के साथ रिप्ड जींस पहनी हुई है. शाहरुख खान भी कैजुअल लुक में स्पॉट हुए थे.

विद फैमिली मैनेजर के घर जाने की क्या है वजह?

पूजा ने गौरी खान के साथ सोशल मीडिया पर एक तस्वीर साझा की है. यह तस्वीर शाहरुख खान की मैनेजर पूजा ददलानी के घर की है और इस तस्वीर में पूजा और गौरी एक सोफे पर बैठे हुए हैं. तस्वीरों के साथ उन्होंने लिखा, 'अपने नए घर में कदम रख रही हूं... गर्मजोशी और खुशी पैदा करने के लिए नए सपनों के लिए. और इस नई जर्नी को शुरू करने का इससे बेहतर तरीका क्या हो सकता है कि मेरे परिवार @gaurikhan द्वारा डिजाइन किए गए घर से... घर को घर में बदल दिया.' जी हां, गौरी खान एक इंटीरियर डिजाइनर हैं और उन्होंने पति की मैनेजर पूजा का घर भी अच्छे से सजाया है.

बता दें, पूजा के इस घर की कीमत करोड़ों रुपये में बताई जा रही है, जो कि मुंबई के एक पॉश एरिया में है. पूजा शादीशुदा है और एक बेटी की मां हैं. पूजा सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव हैं और आए दिन अपनी फैमिली संग तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.

ये भी पढे़ं : PM Modi Praises Pathaan : भरी संसद में पीएम मोदी ने की 'पठान' की तारीफ?, खुशी से झूमे शाहरुख के फैंस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.