हैदराबाद : बॉलीवुड के टॉप फिल्ममेकर करण जौहर ने लंबे अरसे बाद कोई फिल्म डायरेक्ट की है. इस फिल्म का नाम है 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी'. इस फिल्म में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की हिट जोड़ी एक बार फिर देखी जाएगी. बीती 4 जुलाई को करण जौहर ने फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया है. फिल्म का ट्रेलर कुछ को पसंद आया तो कुछेक ने इसे नेपोटिज्म की फिल्म करार दिया.
वहीं, ट्रेलर में करण जौहर ने अपने फैंस को अनन्या पांडे के रूप में सरप्राइज दिया. ट्रेलर में दिख रहे एक गाने में अनन्या पांडे और रणवीर सिंह को एक साथ नाचते हुए देखा जा रहा है. अब कहा जा रहा है कि फिल्म में ना सिर्फ अनन्या पांडे बल्कि और फिर स्टार्स का कैमियो देखने को मिलेगा. वहीं, कहा तो यह भी जा रहा है कि फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में शाहरुख खान भी नजर आने वाले हैं.
इस गाने में नजर आएंगे वरुण-सारा-जाह्नवी
बताया जा रहा है कि फिल्म में एक सॉनग 'झुमका' में वरुण धवन, सारा अली खान और जाह्नवी कपूर नजर आने वाली हैं. ट्रेलर में एक सॉन्ग में अनन्या पांडे की झलक पहले ही देखी जा चुकी है और कहा जा रहा है कि इस गाने में ही वरुण, सारा और जाह्नवी को भी देखा जा सकता है.
शाहरुख खान का कैमियो?
वहीं, ट्रेलर रिलीज करने बाद करण जौहर सोशल मीडिया पर अपने फैंस से जुड़े थे. वहीं एक फैन ने पूछा था कि क्या फिल्म में शाहरुख खान भी होंगे, तो इस पर करण जौहर ने ना में जवाब दिया और कहा कि शाहरुख खान का इस फिल्म और हम आशीर्वाद रहेगा. बता दें, फिल्म इस आगामी 28 जुलाई को रिलीज होने जा रही है.