मुंबई: शाहरुख खान की फिल्म जवान ने पहले दिन शानदार कलेक्शन किया है. जवान फिल्म ने पहले दिन की कमाई में कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. शाहरुख खान के अलावा विजय सेतुपति और नयनतारा की इस फिल्म ने उनके करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग की है. जवान के पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सामने आ गया है, जो काफी चौंकाने वाला है.
जवान ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन बंपर कमाई की है. फिल्म तीन भाषाओं हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज हुई है. सक्निल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, सभी भाषाओं को मिलाकर जवान ने पहले ही दिन 74.5 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस किया है.
शाहरुख खान स्टारर फिल्म ने जहां हिंदी में 65.50 करोड़ रुपये कलेक्शन किया है, वहीं दोनों भाषाओं में ओपनिंग डे पर 4-4 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन की. वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो जवान 100 करोड़ क्लब में शामिल हो गई है. फिल्म ने करीब 129.6 करोड़ का कलेक्शन किया है.
दूसरे दिन जवान का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
सक्निल्क की अनुमानित रिपोर्ट के मुताबिक, जवान ओपनिंग डे की अपेक्षा दूसरे दिन कम कलेक्शन कर सकती हैं. सभी भाषाओं में फिल्म 50.50 करोड़ रुपये कमा सकती है. अगर यह अनुमान सही साबित होता है तो फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 125 करोड़ रुपये हो जाएगा. वहीं, फिल्म ओवरसीज पर 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती हैं.
फिल्म की एडवांस बुकिंग
शाहरुख खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ' जवान ' आखिरकार गुरुवार 7 सितंबर को धूमधाम से रिलीज हो गई है . साउथ के मशहूर डायरेक्टर एटली की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. शाहरुख खान की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अब तक की सभी टॉप भारतीय फिल्मों को मात देने के लिए तैयार है. ' जवान' ने रिलीज से पहले ही फर्स्ट डे 13.58 लाख टिकटों की एडवांस बुकिंग लेकर 35.60 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.
यह भी पढ़ें: Jawan Records Day 1 : 'जवान' ने पहले ही दिन रचा इतिहास, बॉक्स ऑफिस पर बनाए कमाई के ये 5 बड़े रिकॉर्ड्स