मुंबई: फिल्म इंडस्ट्री के बेताज बादशाह शाहरुख खान उन सुपरस्टार्स में से एक हैं, जो कि अपने फैंस के साथ हर एक पल को शेयर करते रहते हैं और सोशल मीडिया पर उस पल की झलक शेयर करते रहते हैं. इस बीच जवान एक्टर शाहरुख खान ने सोशल मीडिया पर स्टार फुटबॉलर डेविड बेकहम के साथ एक तस्वीर शेयर कर उसके साथ खूबसूरत कैप्शन भी दिया है. एक ही तस्वीर में दो सुपरस्टार्स को देख फैंस काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं.
बता दें कि शाहरुख खान ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्टार फुटबॉलर के साथ डैशिंग लुक तस्वीर शेयर कर कैप्शन में लिखा 'पिछली रात एक आइकन...और एक जेंटलमैन के साथ, मैं हमेशा से उनका बहुत बड़ा फैन रहा हूं, लेकिन उनसे मिलकर और यह देखकर कि वह बच्चों के साथ कैसे रहते हैं, मुझे एहसास हुआ कि उनकी फुटबॉल की विशेषता के अलावा उनकी दयालुता और उनका सौम्य स्वभाव भी है. आपके परिवार को मेरा प्यार और मेरे दोस्त, तुम हमेशा ठीक रहो, खुश रहो और थोड़ी नींद ले लो…डेविड बेकहम'.
बता दें कि शहरुख खान ने स्टार फुटबॉलर डेविड बेहकम के लिए अपने घर मन्नत में एक ग्रैंड डिनर पार्टी होस्ट की थी. इस पार्टी में शाहरुख खान की पूरी फैमिली शामिल हुई थी. इसके साथ ही पार्टी में फिल्म इंडस्ट्री के तमाम सितारों ने भी शिरकत की थी. वहीं, सोनम कपूर ने भी डेविड बेकहम के लिए पार्टी होस्ट की थी. पार्टी से करिश्मा कपूर, अनिल कपूर के साथ ही तमाम सितारों ने तस्वीरें शेयर कर झलक दिखाई थी.