ETV Bharat / entertainment

'डंकी' के बाद शाहरुख खान की अगली फिल्म कौनसी, क्या होगा SRK का रोल और कब शुरू होगी शूटिंग?, जानें - डंकी

Shah Rukh Khan Next Film : शाहरुख खान के फैंस के लिए गुडन्यूज है. किंग खान को फैंस जो यह जानना चाहते हैं कि अब शाहरुख खान की अगली फिल्म कौनसी होगी और फिल्म में वह किस तरह का किरदार करेंगे. अब खुद बादशाह ने बता दिया है कि वह अपनी अगली फिल्म की शूटिंग कब शुरू करेंगे.

Shah Rukh Khan
शाहरुख खान
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 23, 2023, 12:12 PM IST

हैदराबाद : बॉलीवुड के 'किंग खान' शाहरुख खान साल 2023 का शानदार अंत करने जा रहे हैं. मौजूदा साल में शाहरुख ने पठान और जवान दो मेगा-ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं और अब डंकी से बॉक्स ऑफिस पर सुपरस्टार का डंका बज रहा है. अब नया साल 2024 को आने में एक हफ्ता बचा है. साल 2024 में बॉलीवुड और साउथ सिनेमा के दर्जनों फिल्में रिलीज होने को तैयार है. वहीं, शाहरुख खान के फैंस को इंतजार है कि उनकी अगली फिल्म कौन सी होगी. अब शाहरुख ने अपनी अगली फिल्म पर बात की है और डिटेल शेयर की है.

कब शुरू होगी फिल्म क्या होगा रोल?

राया अबीरचेड संग एक चैट शो में शाहरुख खान ने अपनी अगली फिल्म पर बात की है. शाहरुख ने बताया है कि वह 'More Age Real' रोल करने जा रहे हैं, लेकिन वह फिल्म के स्टार होंगे. जब शाहरुख खान से पूछा कि वह अपनी अगली फिल्म कब शुरू करेंगे तो इस पर शाहरुख ने कहा मार्च या फिर अप्रैल 2024 में.

शाहरुख खान ने क्यों की डंकी?

जब इस शो में शाहरुख से पूछा गया कि फिल्म डंकी ने उन्हे कैसे खींचा तो इस पर किंग खान ने कहा कि राजकुमार हिरानी और यह एक दिल से जुड़ी फिल्म है. वहीं, शाहरुख और सुहाना खान को लेकर भी एक फिल्म की चर्चा है, जिसे सुजॉय घोष डायरेक्ट करेंगे. बता दें, सुहाना ने हाल ही में जोया अख्तर की फिल्म द आर्चीज से बॉलीवुड में डेब्यू किया है.

बता दें, डंकी ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर मोटी कमाई की है. शाहरुख खान की करियर की डंकी बिगेस्ट ओपनिंग फिल्मों में शामिल हो गई है. डंकी ने कितना किया कलेक्शन और कौन-कौनसी फिल्में हैं शाहरुख खान की टॉप ओपनर. नीचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर जानें.

ये भी पढे़ं : 'डंकी' का बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 50 करोड़ का आंकड़ा पार, दूसरे दिन गिरी कमाई, SRK की Top Opening फिल्में

हैदराबाद : बॉलीवुड के 'किंग खान' शाहरुख खान साल 2023 का शानदार अंत करने जा रहे हैं. मौजूदा साल में शाहरुख ने पठान और जवान दो मेगा-ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं और अब डंकी से बॉक्स ऑफिस पर सुपरस्टार का डंका बज रहा है. अब नया साल 2024 को आने में एक हफ्ता बचा है. साल 2024 में बॉलीवुड और साउथ सिनेमा के दर्जनों फिल्में रिलीज होने को तैयार है. वहीं, शाहरुख खान के फैंस को इंतजार है कि उनकी अगली फिल्म कौन सी होगी. अब शाहरुख ने अपनी अगली फिल्म पर बात की है और डिटेल शेयर की है.

कब शुरू होगी फिल्म क्या होगा रोल?

राया अबीरचेड संग एक चैट शो में शाहरुख खान ने अपनी अगली फिल्म पर बात की है. शाहरुख ने बताया है कि वह 'More Age Real' रोल करने जा रहे हैं, लेकिन वह फिल्म के स्टार होंगे. जब शाहरुख खान से पूछा कि वह अपनी अगली फिल्म कब शुरू करेंगे तो इस पर शाहरुख ने कहा मार्च या फिर अप्रैल 2024 में.

शाहरुख खान ने क्यों की डंकी?

जब इस शो में शाहरुख से पूछा गया कि फिल्म डंकी ने उन्हे कैसे खींचा तो इस पर किंग खान ने कहा कि राजकुमार हिरानी और यह एक दिल से जुड़ी फिल्म है. वहीं, शाहरुख और सुहाना खान को लेकर भी एक फिल्म की चर्चा है, जिसे सुजॉय घोष डायरेक्ट करेंगे. बता दें, सुहाना ने हाल ही में जोया अख्तर की फिल्म द आर्चीज से बॉलीवुड में डेब्यू किया है.

बता दें, डंकी ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर मोटी कमाई की है. शाहरुख खान की करियर की डंकी बिगेस्ट ओपनिंग फिल्मों में शामिल हो गई है. डंकी ने कितना किया कलेक्शन और कौन-कौनसी फिल्में हैं शाहरुख खान की टॉप ओपनर. नीचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर जानें.

ये भी पढे़ं : 'डंकी' का बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 50 करोड़ का आंकड़ा पार, दूसरे दिन गिरी कमाई, SRK की Top Opening फिल्में
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.